करारा जवाब देना मुहावरे का अर्थ (Karara Jawab Dena Muhavare Ka Arth) होता है कठोरता से जवाब देना, तो उसके लिए करारा जवाब देना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप करारा जवाब देना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
करारा जवाब देना मुहावरे का अर्थ क्या है?
करारा जवाब देना मुहावरे का अर्थ (Karara Jawab Dena Muhavare Ka Arth) होता है, कठोरता से जवाब देना और मुंह तोड़ जवाब देना।
करारा जवाब देना पर व्याख्या
इस मुहावरे में “करारा जवाब देना मुहावरे का अर्थ” है की हमारे देश की सीमा पर लड़ने वाले वीर सैनिक दुश्मनों को करारा जवाब देना बखूबी जानते हैं।
करारा जवाब देना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
करारा जवाब देना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है :
- जब चुनाव आते हैं तो देश की जनता मक्कार और भ्रष्ट नेताओं को करारा जवाब देती है।
- विराट कोहली ने वनडे मैच में दोहरा शतक ठोककर आलोचकों को करारा जवाब दिया है।
- सुमन ने परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक लाकर अपने दोस्तों को करारा जवाब दे दिया।
- दीपक ने सरकारी में सफलता हासिल कर उसका मजाक उड़ाने वालों को करारा जवाब दिया।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि करारा जवाब देना मुहावरे का अर्थ (Karara Jawab Dena Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।