JKBOSE Date Sheet Class 10 :  07 मार्च से शुरू होंगी जम्मू-कश्मीर बोर्ड की परीक्षाएं, यहां लें टाइम टेबल का पूरा अपडेट 

1 minute read
JKBOSE Date Sheet Class 10

JKBOSE Date Sheet Class 10 : जम्मू-कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड (JKBOSE) द्वारा 10वीं कक्षा की डेटशीट को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। वे स्टूडेंट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे छात्र 10वीं डेटशीट को नीचे दी गई टेबल से पूरा शेड्यूल देख सकते हैं और इसकी पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र JKBOSE Date Sheet 2024 Class 10 को जम्मू-कश्मीर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in से भी देख सकते हैं।

JKBOSE Date Sheet Class 10 यहां देखें 

स्डटूडेंट्स जम्मू–कश्मीर बोर्ड 10वीं की डेटशीट 2024 को नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं-

तिथि विषय
7 मार्च 2024कृषि/परिधान, मेकअप और गृह साज-सज्जा/ऑटोमोटिव/ (Agriculture/ Apparel, Makeup and Home Furnishing / Automotive/)सौंदर्य और कल्याण/आईटी और आईटीईएस/मीडिया और मनोरंजन/ (Beauty and Wellness/ Health Care /IT & ITES/ Media and Entertainment )शारीरिक शिक्षा और खेल/नलसाजी/खुदरा/सुरक्षा (Physical Education and Sports/ Plumbing / Retail/ Security)दूरसंचार/पर्यटन और आतिथ्य/इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर (Telecommunication/ Tourism and Hospitality/ Electronics and Hardware)
11 मार्च 2024अंग्रेज़ी (English)
13 मार्च 2024गृह विज्ञान (Home Science)
14 मार्च 2024अंक शास्त्र (Mathematics)
16 मार्च 2024चित्रकारी/कला एवं चित्रकारी (Painting / Art & Drawing)
19 मार्च 2024सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र और आपदा प्रबंधन) (Social Science(History, Geography, Political Science, Economics and Disaster Management))
22 मार्च 2024संगीत (Music)
27 मार्च 2024उर्दू/हिन्दी (Urdu/Hindi)
28 मार्च 2024कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science)
1 अप्रैल 2024विज्ञान (भौतिकी/रसायन विज्ञान/जीवन विज्ञान) (Science (Physics/ Chemistry / Life Science))
3 अप्रैल 2024अतिरिक्त/वैकल्पिक विषय अरबी/कश्मीरी/डोगरी/भोटी/पंजाबी/उर्दू/हिन्दी (Additional/Optional subjects Arabic/ Kashmiri/ Dogri/ Bhoti/Punjabi/Urdu/Hindi)फारसी/संस्कृत (/Persian/Sanskrit)

JKBOSE Board 10वीं Exam Syllabus 2024 यहां देखें

जम्मू–कश्मीर बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए नीचे दिए गए 10वीं सिलेबस को जानना बहुत जरूरी है। 

परीक्षा का नामसिलेबस डॉयरेक्ट लिंक 
जम्मू–कश्मीर प्रदेश बोर्ड 10th बोर्ड सिलेबस यहां क्लिक करें।

JKBOSE Board 10th Exam Model Paper 2024

जेकेबोस 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा से पहले सैंपल पेपर को सॉल्व करना बेहद जरूरी है। इससे स्टूडेंट्स अपनी परीक्षा की तैयारी में अच्छे अंक ला सकते हैं। 

परीक्षा का नामसैंपल पेपर डॉयरेक्ट लिंक 
जेकेबोस बोर्ड 10th बोर्ड परीक्षायहां क्लिक करें।
JKBOSE Question Bank यहां देखें 

उम्मीद है आपको JKBOSE Date Sheet Class 10 से सम्बंधित सभी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही लेटेस्ट बोर्ड एग्जाम अपडेट की जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहे।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*