झाड़ू फेरना मुहावरे का अर्थ (Jhaadu Pherna Muhavare Ka Arth) ‘सफाया कर देना या नष्ट कर देना’ होता है। जब कोई व्यक्ति अपने किसी निर्णय से सब कुछ नष्ट कर देता है, तो उस परिस्थिति को हम कहते हैं झाड़ू फेरना। इस ब्लाॅग में आप इस मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
यह भी पढ़ें : सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ
झाड़ू फेरना मुहावरे का अर्थ क्या है?
झाड़ू फेरना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Jhaadu Pherna Muhavare Ka Arth) सफाया कर देना या नष्ट कर देना होता है।
झाड़ू फेरना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
झाड़ू फेरना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग (Jhaadu Pherna Muhavare Ka Arth) इस प्रकार है –
- चुनाव के बाद गठित हुई नई सरकार ने भ्रष्टाचार पर झाड़ू फेरने के अपने संकल्प को सिद्ध करना प्रारंभ किया।
- घर की साफ-सफाई के नाम पर राकेश ने कमरे में रखी बहुमूल्य वस्तुओं पर झाड़ू फेरने का काम किया।
- आकाश के ऑफिस में उसने कुछ ऐसे लोग भी देखे जिन्हें वक़्त पर झाड़ू फेरकर बस बर्बादी करना ही आता है।
- कंपनी में कर्मचारियों की छंटनी ने उनके सपनों पर झाड़ू फेरने का काम किया।
- अपने जीवन से नकारात्मक लोगों पर झाड़ू फेरकर ही मानव के जीवन में उन्नति का आगमन होता है।
यह भी पढ़ें : अपने हाथ में अपना भाग्य होना मुहावरे का अर्थ
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको झाड़ू फेरना मुहावरे का अर्थ (Jhaadu Pherna Muhavare Ka Arth) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।