झाड़ी के चारों ओर पीटना मुहावरे का अर्थ (Jhaadi Ke Chaaron Or Peetna Muhavare Ka Arth) होता है, अप्रत्यक्ष या घुमा-फिराकर बात करना या मुद्दे से भटकना। जब कोई व्यक्ति किसी बात को घुमा-फिराकर कहता है, तो उस स्थिति के संदर्भ में इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप झाड़ी के चारों ओर पीटना मुहावरे का अर्थ, इसका वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है, उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
यह भी पढ़ें : सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ
झाड़ी के चारों ओर पीटना मुहावरे का अर्थ क्या है?
झाड़ी के चारों ओर पीटना मुहावरे का अर्थ (Jhaadi Ke Chaaron Or Peetna Muhavare Ka Arth) होता है- अप्रत्यक्ष या घुमा-फिराकर बात करना या मुद्दे से भटकना। आसान शब्दों में समझें तो इस मुहावरे का प्रयोग उस स्थिति का वर्णन करने के लिए किया जाता है, जिसमें कोई व्यक्ति मुद्दों से भटककर अपनी बातें कहता है ।
झाड़ी के चारों ओर पीटना पर व्याख्या
“झाड़ी के चारों ओर पीटना” हिंदी भाषा का एक बेहद लोकप्रिय मुहावरा है जिसका अर्थ होता है- अप्रत्यक्ष या घुमा-फिराकर बात करना या मुद्दे से भटकना। इस मुहावरे के माध्यम से ऐसी स्थिति को परिभाषित करना आसान हो जाता है, जिसमें कोई व्यक्ति किसी विषय को टालने में लगा रहता है अथवा अपनी बातों को घुमा फिराकर पेश करता है।
यह भी पढ़ें : अपने हाथ में अपना भाग्य होना मुहावरे का अर्थ
झाड़ी के चारों ओर पीटना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
झाड़ी के चारों ओर पीटना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है;
- स्तुति के लाख समझाने पर भी देवांग झाड़ी के चारों ओर पीटता रहा।
- विशाखा ने मँछी से सीधे बात न करके, झाड़ी के चारों ओर पीटती रही।
- झाड़ी के चारों ओर पीटना उस स्थिति को परिभाषित करता है, जिसमें कोई व्यक्ति अपनी बातों को घुमा-फिराकर करता है।
- रितिका ने आशीष को समझाया कि झाड़ी के चारों ओर पीटने से बेहतर है कि बातों को सीधे-सीधे कह दिया जाए।
- नेता प्रतिपक्ष पत्रकारों के सवालों को अनसुना करके झाड़ी के चारों ओर पीटते रहे।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको झाड़ी के चारों ओर पीटना मुहावरे का अर्थ (Jhaadi Ke Chaaron Or Peetna Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।