जल थल एक होना मुहावरे का अर्थ (Jal Thal ek Hona Muhavare Ka Arth) बहुत अधिक वर्षा से चारों ओर पानी भर जाना होता है। जब बहुत अधिक बारिश होती है और चारों ओर पानी ही पानी ही दिखाई देता है तो ऐसी स्थिति में कई बार जल थल एक होना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लाॅग में आप जल थल एक होना मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
जल थल एक होना मुहावरे का अर्थ क्या है?
जल थल एक होना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Jal Thal ek Hona Muhavare Ka Arth) बहुत अधिक वर्षा से चारों ओर पानी भर जाना होता है।
जल थल एक होना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
जल थल एक होना मुहावरे वाक्यों में प्रयोग इस प्रकार है-
- पड़ोस के गांव में बाढ़ का पानी देखकर गांव के लोग बोले कि ये तो जल थल एक हो गया है।
- गांव में आई बाढ़ ने सब तबाह कर दिया और फिर भी पानी भरा रहा तो प्रधान ने लोगों से कहा कि इस जल थल एक होने वाली स्थिति में कुछ नहीं किया जा सकता।
- रोहन के गांव के पास कई नदियों में जलस्तर बढ़ने से जल थल एक होने की स्थिति उत्पन्न हो गई।
- छात्रों ने कक्षा में अध्यापक से जल थल एक होना मुहावरे का अर्थ पूछा।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको जल थल एक होना मुहावरे का अर्थ (Jal Thal ek Hona Muhavare Ka Arth) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।