Inspirational Quotes for Students: विद्यार्थियों के लिए प्रेरक कथन, जो जीवन में लाएंगे सकारात्मक परिवर्तन!

1 minute read
Inspirational Quotes for Students in Hindi

विद्यार्थी जीवन में ही विद्यार्थियों को जीवन का सही अर्थ समझ में आता है, इसी दौरान हर विद्यार्थी अपने आपको पहचानने के लिए सक्षम बन पाता है। विद्यार्थी जीवन में कई बार विद्यार्थियों को असफलताओं का सामना करना पड़ता है, इसी दौरान यदि विद्यार्थी प्रेरणादाई कथन, सुविचार या लेख पढ़ लें तो वह निराशाओं को त्याग आशाओं को गले लगा सकते हैं। इस ब्लॉग के माध्यम से आप को Inspirational Quotes for Students in Hindi पढ़ने का अवसर मिलेगा, जो आपको समाज के प्रति आपकी जिम्मेदारियों का बोध कराएंगे। विद्यार्थियों के लिए प्रेरक कथन एक संजीविनी बूटी का काम करेंगे, जो बुरे वक़्त में उनका मार्गदर्शन करेंगे।

विद्यार्थियों के लिए प्रेरक कथन – Inspirational Quotes for Students in Hindi

किसी भी समाज को समृद्ध बनाने में युवा पीढ़ी का बहुत योगदान होता है, यदि विद्यार्थियों के अंतर्मन में निराशाओं का निवास हो तो उन्हें इस ब्लॉग में लिखे प्रेरक कथनों (जो कि स्वलिखित है) को अवश्य पढ़ना चाहिए। Inspirational Quotes for Students in Hindi कुछ इस प्रकार हैं:

  • जीवन में कई बार असफलताओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि निराशा को ही अटल सत्य समझ लिया जाए।
  • जटिल परिस्थितियों में मुस्कुराने वाले हर मानव को दुनिया का कोई भी दुःख हरा नहीं सकता।
  • असंभव से दिखने वाले हर कार्य को परिश्रम के साथ सरलता से किया जा सकता है।
  • हमें अपने जीवन में परिणामों से अधिक प्राथमिकता कर्मों को देनी चाहिए।
  • समय बड़ा बलवान होता है, हमें इसका दुरूपयोग करने से बचना चाहिए।
  • सत्य के मार्ग पर चलना कठिन है, असंभव नहीं।
  • ज्ञान की गोद में पलने वाला हर मानव महान है।

यह भी पढ़ें : किसान नेता और भारत के पांचवे प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जीवन परिचय

विद्यार्थियों के लिए सुविचार – Thought for Students in Hindi

विद्यार्थियों के लिए सुविचार आपको जीवन जीने का नया दृष्टिकोण मिलेगा, ये सुविचार स्वलिखित हैं जिनका उद्देश्य आपका मार्गदर्शन करना है। Thought for Students in Hindi कुछ इस प्रकार हैं:

  • आशावादी मानव ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है।
  • चुनौतियों का डटकर सामना करने वाले व्यक्ति का ही जग में जयजयकार होता है।
  • सम्मान कमाना एक कठिन तप है, जिसे करने के बाद मानव यशस्वी बनता है।
  • चिंताओं में घिरे रहने से जीवन में कुछ नहीं मिलता है, कुछ पाने के लिए पहले खुद को चिंतामुक्त करना पड़ता है।
  • ईमानदारी के प्रकाशपुंज से प्रकाशित होने वाला मानव फरेब के तमस का सदा तिरिस्कार करता है।
  • सफलता के सिंहासन का वही सच्चा अधिकारी है, जिसने संघर्षों से कभी मुँह न मोड़ा हो।
  • परिणामों के भय से परिश्रम न करने वाले लोग, जीवन में कभी सफल नहीं होते हैं।

यह भी पढ़ें : सफलता पर आधारित प्रेरक विचार, जो आपको प्रेरणा से भर देंगे!

पढ़ाई के लिए प्रेरित करने वाले सुविचार – Motivational Quotes for Study in Hindi

विद्यार्थियों को विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के लिए प्रेरित करने वाले सुविचार अवश्य पढ़ने चाहिए। पढ़ाई के लिए प्रेरित करने वाले सुविचार विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। Motivational Quotes for Study in Hindi कुछ इस प्रकार हैं:

  • जीवन में कोई भी लक्ष्य आसानी से नहीं मिलता है, इसके लिए सर्वप्रथम ज्ञान अर्जित करना अनिवार्य होता है।
  • विद्या एक ऐसा धन है जिसका न कोई क्षय हो सकता है और न ही इसे कोई लूट सकता है।
  • किताबों में हर एक शब्द आपका मित्र बन सकता है, यदि आप उसे आत्मसात करना चाहें।
  • किताबों में इतना सामर्थ्य होता है कि वह आपके भाग्य तक को बदल सकती हैं।
  • पढ़ाई के प्रति खुद को समर्पित करने वाले मानव का हर सपना साकार होता है।
  • पढ़ाई के माध्यम से आप समाज के सच्चे स्वरुप को जान पाते हैं।
  • किताबी से मिला ज्ञान भी विद्यार्थियों को निर्णय लेने में सक्षम बनाता है।

यह भी पढ़ें : नारी सशक्तिकरण पर कोट्स, नारे, शायरी

बच्चों के लिए प्रेरणादायक सुविचार – Quotes in Hindi for Students

बच्चों के लिए प्रेरणादायक सुविचार एक ऐसा माध्यम बनेंगे, जिसकी सहायता से स्टूडेंट्स को प्रेरित किया जा सके। Quotes in Hindi for Students कुछ इस प्रकार हैं:

  • ज्ञानी व्यक्ति ही अज्ञानता के अंधकार से स्वयं को बचाकर, समाज का कल्याण करता है।
  • अधिकाधिक ज्ञान पाकर मानव आसपास व्याप्त ढेरों सम्भवनाओं का अधिकारी बनता है।
  • यदि आप में कुछ कर गुज़रने का जज्बा है तो आप किसी भी चुनौती का खुलकर सामना कर सकते हैं।
  • ऐसा कोई कार्य नहीं है जो आप नहीं कर सकते, जब तक कि आपने उस कार्य को करने का अपना मन न बनाया हो।
  • सफलता की पगड़ी उसी के सिर पर बंधती है, जो मानव प्रयासों में कोई कमी नहीं छोड़ता।
  • जग को जीतने से पहले मानव को अपनी इन्द्रियों पर जीत हासिल करनी चाहिए।
  • मानव के द्वारा किया गया परिश्रम ही सही अर्थों में सफलता का श्रेय लेता है।
Inspirational Quotes for Students in Hindi

यह भी पढ़ें : पढ़िए बिपिन चंद्र पाल के प्रेरक कथन, जो आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएंगे!

महान हस्तियों के प्रेरक कथन – Students Motivational Quotes in Hindi

महान हस्तियों के प्रेरक कथन विद्यार्थियों को नई दिशा देने का काम करेंगे, जिन्हें Students Motivational Quotes in Hindi की श्रेणी में सरलता से पढ़ा जा सकता है। Students Motivational Quotes in Hindi कुछ इस प्रकार हैं:

Inspirational Quotes for Students in Hindi
  • “खुद पर विश्वास रखो, तुम जो भी हासिल करना चाहो वो हासिल कर सकते हो।” – स्वामी विवेकानंद
  • “अपने लक्ष्य को हमेशा ध्यान में रखो और उसी दिशा में कदम बढ़ाते रहो।” – महात्मा गांधी
  • “हार मत मानो, जीत तुम्हारे ही कदमों में है।” – अटल बिहारी वाजपेयी
  • “कठिन परिश्रम और लगन से ही सफलता मिलती है।” – एपीजे अब्दुल कलाम
  • “पढ़ाई में कभी देर मत करो, कल जो करना है वो आज ही कर लो।” – एपीजे अब्दुल कलाम
  • “जो व्यक्ति पढ़ना बंद कर देता है, वह धीरे-धीरे सोचना बंद कर देता है।” – अल्बर्ट आइंस्टीन
  • “असफलता कभी अंतिम नहीं होती, हार मानना ही असफलता है।” – नेल्सन मंडेला
  • “सकारात्मक सोचो और सफलता तुम्हारी ही होगी।” – शिव खोरे
  • “गलतियों से सीखो और आगे बढ़ते रहो।” – थॉमस एडिसन
  • “आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है।” – नरेन्द्र मोदी

संबंधित आर्टिकल

पढ़ें फ्रेंडशिप डे पर प्रेरक कथनपढ़ें हिंदी में कुछ इंट्रस्टिंग काइंडनेस कोट्स
महापुरूषों के अनमोल विचार, जो करेंगे आपको प्रेरितसंघर्षों से पनपती सफलता पर आधारित कुछ इंट्रस्टिंग कोट्स
अब्राहम लिंकन के वो अनमोल विचार, जो करेंगे आपको प्रेरित!पढ़िए विश्व कविता दिवस पर समाज का साहित्य से परिचय करवाते प्रेरक विचार
पढ़ें नारी सशक्तिकरण पर कोट्स, नारे, शायरीअंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर पढ़िए समाज में जागरूकता का संचार करने वाले सुविचार
पढ़िए वो प्रेरक विचार जो संघर्ष के समय में आपको प्रेरित करेंगे!पढ़िए मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित अनमोल विचार!
पढ़िए वायु सेना दिवस के अवसर पर प्रेरित करने वाले अनमोल विचारवर्ल्ड कप के आगाज़ से पहले पढ़िए क्रिकेट खेल पर आधारित अनमोल विचार
पढ़िए हज़ारी प्रसाद द्विवेदी जी के अनमोल विचारपढ़िए रवीन्द्रनाथ टैगोर जी के अनमोल विचार
पढ़िए रविदास जयंती पर मानव को प्रेरित करने वाले विचारपढ़िए विश्वकर्मा जयंती पर मानव को प्रेरित करने वाले विचार
पढ़िए होली के उत्साह पर आधारित प्रेरक विचारपढ़िए छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रेरक विचार
पढ़िए स्वामी रामकृष्ण परमहंस को प्रेरित करने वाले प्रेरक विचारपढ़िए धूम्रपान निषेध के लिए समाज को जागरूक करते प्रेरक विचार और स्लोगन
पढ़िए मदर टेरेसा के कुछ अनमोल विचारपढ़िए उत्कल दिवस का उत्सव मनाने वाले विचार
श्रीमद्भगवत गीता के अनमोल ज्ञान पर आधारित कोट्स प्रेम के प्रतीक राधा-कृष्णा पर आधारित इंट्रस्टिंग कोट्स

आशा है कि Inspirational Quotes for Students in Hindi के माध्यम से आपको विद्यार्थियों को प्रेरित करने वाले विचार पढ़ने का अवसर मिला होगा, ये विचार स्वलिखित हैं जिनका उद्देश्य विद्यार्थियों को सकारात्मक दृष्टिकोण देना है। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*