IGNOU Admission 2024 : इग्नू ने शुरू किए 13 नए कोर्स, देखें पूरी डिटेल्स 

1 minute read
IGNOU Admission 2024

IGNOU Admission 2024 : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने विभिन्न क्षेत्रों में चार एमबीए कोर्स सहित 13 नए कोर्स शुरू किए हैं। इन कोर्सेज को 29वें जी राम रेड्डी मेमोरियल लेक्चर कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया गया, जो 2 जुलाई को यूनिवर्सिटी के फाउंडिंग वाईस चांसलर के सम्मान में आयोजित किया गया था। इसमें MBA कोर्स, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएशन के कोर्स शामिल हैं। इच्छुक छात्र इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए आधिकारिक पोर्टल: ignouadmission.samarth.edu.in पर अंतिम तिथि से पहले रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

IGNOU Admission 2024 : इग्नू के नए एमबीए कोर्सेज

इग्नू के नए एमबीए कोर्सेज की लिस्ट यहाँ दी गई है : 

  1. एमबीए इन कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट (MBA in Construction Management)
  2. एमबीए इन लोगिस्टिक एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट (MBA in Logistics and Supply Chain Management)
  3. एमबीए इन एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट (MBA in Agribusiness Management)
  4. एमबीए इन हेल्थकेयर एंड हॉस्पिटल मैनेजमेंट (MBA in Healthcare and Hospital Management)

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 03 जुलाई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

IGNOU Admission 2024 : इग्नू में नए सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज 

इग्नू में नए सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज की लिस्ट यहाँ दी गई है : 

  1. पीजी डिप्लोमा इन रिहैबिलिटेशन साइकोलॉजी (PG Diploma in Rehabilitation Psychology)
  2. पीजी डिप्लोमा इन डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट (PG Diploma in Disaster Risk Reduction and Management)
  3. एम.ए इन गीता स्टडीज (MA in Geeta Studies)
  4. सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन अर्ली चाइल्डहुड स्पेशल एजुकेशन इनेबलिंग इन्क्लूजन – विजुअल इम्पेयरमेंट (Certificate Programme in Early Childhood Special Education Enabling Inclusion – Visual Impairment)
  5. सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन अर्ली चाइल्डहुड स्पेशल एजुकेशन इनेबलिंग इन्क्लूजन – विजुअल इम्पेयरमेंट – हियरिंग इम्पेयरमेंट (Certificate Programme in Early Childhood Special Education Enabling Inclusion – Hearing Impairment)
  6. सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन अर्ली चाइल्डहुड स्पेशल एजुकेशन इनेबलिंग इन्क्लूजन – इंटेलेक्चुअल डिसेबिलिटी (Certificate Programme in Early Childhood Special Education Enabling Inclusion – Intellectual Disability)

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (4 July) : स्कूल असेंबली के लिए 4 जुलाई की मुख्य समाचार सुर्खियां

IGNOU Admission 2024 : MBA कोर्सेज में एडमिशन के लिए एलिजिबिलिटी

हेल्थकेयर और हॉस्पिटल मैनेजमेंट में एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों के ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों होने चाहिए। सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 5 प्रतिशत की छूट होगी। 

IGNOU Admission 2024 : सेमेस्टर वाइज फीस 

इग्नू में प्रवेश के लिए सेमेस्टर वाइज फीस यहाँ बताई गई है : 

  • सेमेस्टर 1: INR 15,500
  • सेमेस्टर 2: INR 15,500
  • सेमेस्टर 3: INR 17,500
  • सेमेस्टर 4: INR 15,500

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*