IBPS PO Quantitative Aptitude Syllabus: जानिए क्या है इस विषय का सम्पूर्ण सिलेबस

1 minute read
IBPS PO Quantitative Aptitude Syllabus

IBPS द्वारा इस वर्ष PO, क्लर्क जैसे कई पदों के लिए रिक्तियां जारी की गयी हैं। IBPS PO में भर्ती के लिए 23, 30 सितंबर तथा 01 अक्टूबर को IBPS PO 2023 की प्रारंभिक परीक्षा एवं 5 नवंबर 2023 को मुख्य परीक्षा आयोजित होनी है। ऐसे में उम्मीद्वारों को IBPS PO सिलेबस और एग्जाम पैटर्न का सही पता होना जरूरी है। इस लेख में हम आपको IBPS PO Quantitative Aptitude Syllabus की सम्पूर्ण जानकारी देंगे।

सबसे पहले उम्मीद्वारों को यह जानना जरूरी है है कि IBPS Probationary Officer बनने के लिए आपको इन तीनो चरणों से गुजरना होगा जो की निम्नलिखित है-

  • IBPS प्रिलिमिनरी एग्जाम
  • IBPS मेंस एग्जाम
  • पर्सनल इंटरव्यू

IBPS PO Quantitative Aptitude Syllabus: यहाँ आपको इस विषय के सिलेबस (प्री और मेंस) की जानकारी विस्तार से मिलेगी

क्वांटेटिव एबिलिटी सिलेबस ( प्री एग्जाम) क्वांटेटिव एप्टीट्यूड सिलेबस( मेंस एग्जाम) 
सिम्प्लिफिकेशन 
प्रॉफिट एंड लॉस 
मिक्सचर एंड ऐलीगेशन
सिम्पल एंड कंपाउंड इंटरेस्ट
वर्क एंड टाइम
टाइम एंड डिस्टेंस 
मेंसुरेशन 
डाटा इंटरप्रिटेशन 
रेश्यो एंड प्रोपोरशन
परसेंटेज
नंबर सिस्टम 
सीक्वेंस एंड सीरीज 
परम्यूटेशन, कॉम्बिनेशन एंड प्रोबैबिलिटी 
सिम्प्लिफिकेशन 
एवरेज
परसेंटेज 
मिक्सचर एंड एलीगेशन 
रेश्यो एंड प्रोपोरशन 
डाटा इंटरप्रिटेशन 
मेंसुरेशन
ज्योमेट्री
क्वाड्रैटिक एक्वेशन
इंटरेस्ट
प्रॉब्लम्स ऑफ़ ऐज
प्रॉफिट एंड लॉस
नंबर सीरीज
स्पीड, डिस्टेंस एंड टाइम 
टाइम एंड वर्क 
नंबर सिस्टम 
डाटा सफ्फीसिएन्सी 
लीनियर एक्वेशन 
परम्यूटेशन एंड कॉम्बिनेशन 
प्रोबैबिलिटी

जानिए कैसे करें परीक्षा की तैयारी

अगर आप IBPS PO परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस लेख में आपको परीक्षा की तैयारी के कुछ टिप्स दिए गए हैं जो की निम्नलिखित है-

  • उम्मीद्वार स्टडी मटेरियल से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लें। 
  • IBPS PO परीक्षा के नवीनतम पैटर्न के आधार पर टाइम टेबल बनाये।
  • प्रत्येक दिन कम से कम 2 विषयों का जरूर अध्यन करें। 
  • शॉर्ट्स नोट्स तैयार करें।
  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करें। 
  • रिलैक्स्ड और फोकस्ड रहें। 

ऐसे ही अन्य एग्जाम अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*