Hindi Diwas Par Kuch Panktiyan 2024 : इन शानदार पंक्तियों से हिंदी को मिलेगी वैश्विक मंच पर शाबाशी

1 minute read
Hindi Diwas Par Kuch Panktiyan

हिंदी दिवस प्रतिवर्ष 14 सितंबर को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य हिंदी भाषा के महत्व को उजागर करना और इसके प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना है। 1949 में इसी दिन भारतीय संविधान सभा ने हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में मान्यता दी थी। यह दिन न केवल हमारी मातृभाषा के प्रति सम्मान प्रकट करने का अवसर है, बल्कि हमें अपने साहित्य, संस्कृति और भाषा की समृद्ध धरोहर को संरक्षित और सहेजने की प्रेरणा भी देता है। इसलिए इस ब्लॉग में Hindi Diwas Par Kuch Panktiyan दी गई हैं।

Hindi Diwas Par Kuch Panktiyan – हिंदी दिवस पर कुछ पंक्तियाँ

हिंदी दिवस पर कुछ शानदार पंक्तियाँ यहाँ दी गई हैं :

हिन्दी की मित्रता को याद कर,
हर भाषा को गले से लगाओ तुम,
सभी को मिलकर, हिंदी को बढ़ावा दो,
भाषा के सौंदर्य को समझाओ तुम।


हिन्दी की महत्ता को समझो,
और इसे प्रेम से बोलो तुम,
भाषा के सौंदर्य को सजाओ तुम,
हिंदी को बढ़ावा दो, बनो एक साथ विश्वभर में हम।


भाषा की शक्ति, हिन्दी में छुपी है,
सबको इसे सीखने का मौका दो,
हिंदी को अपनाओ, स्वाद लो इसका,
भाषा के सौंदर्य को बढ़ावा दो।


हिन्दी का गौरव, हमारा अभिमान,
इसे बढ़ावा दें, हर कदम पर हम,
भाषा की श्रेष्ठता को सबके सामने लाएं,
हिंदी भाषा का हो रहे समर्थन हम।


हिन्दी के सुनहरे शब्द, भाषा की आँखों का तारा,
सबको इसमें खो जाने का मौका दो हम,
हिंदी के सौंदर्य को गौर से देखो,
भाषा को समर्थन देने का इस दिन का वचन लो हम।


हिंदी की महक, हिन्दी की ध्वनि,
सबको यहाँ मिलता है घरवापस का अहसास,
हिंदी दिवस पर, इसे याद करो हमेशा,
भाषा के प्रेम से जीवन को और सुंदर बनाओ आवाज़।


हिंदी के समर्थन में बढ़ो और बढ़ाओ,
इसके जादू को महसूस करो सब,
हर शब्द में छुपा है एक कहानी अनमोल,
हिन्दी को प्यार से स्वागत करो सब। 


भाषा के सौंदर्य को हम सबको समझाना है,
हिंदी भाषा का महत्व बताना है,
हिन्दी दिवस पर, यही है हमारा उपकार,
भाषा के साथ एक सशक्त और समृद्ध देश की ओर बढ़ाना है।


सम्बंधित आर्टिकल्स 

हिंदी भाषा पर आधारित दोहेहिंदी दिवस क्विज
हिंदी दिवस स्लोगन पहली बार हिंदी दिवस कब मनाया गया?
हिंदी दिवसहिंदी दिवस प्रतिज्ञा 
हिंदी दिवस पर कुछ पंक्तियाँ हिंदी दिवस किसकी याद में मनाया जाता है?
हिंदी दिवस रोचक तथ्यहिंदी दिवस का महत्व
हिंदी दिवस पर पैराग्राॅफहिंदी दिवस कब मनाया जाता है?
हिंदी दिवस पर सुविचारहिन्दी दिवस पर आधारित विशेष कविताएं
हिन्दी दिवस पर सुविचारहिंदी दिवस पर निबंध 
हिंदी दिवस पर स्पीच

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको Hindi Diwas Par Kuch Panktiyan पता चली होंगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*