हिम्मत न हारना मुहावरे का अर्थ (Himmat Na Harna Muhavare Ka Arth) होता है, जब कोई व्यक्ति किसी कठिन काम में असफल होने के बाद भी हिम्मत न हारे। उसके लिए हम हिम्मत न हारना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप हिम्मत न हारना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
हिम्मत न हारना मुहावरे का अर्थ क्या है?
हिम्मत न हारना मुहावरे का अर्थ (Himmat Na Harna Muhavare Ka Arth) होता है- असफल होने पर भी हिम्मत न हारना आदि।
हिम्मत न हारना पर व्याख्या
इस मुहावरे में “हिम्मत न हारना मुहावरे का अर्थ” सभी लोग कहते थे की अखिलेश कभी गांव से निकलकर नौकरी नहीं कर सकता है, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और आज वह विदेश की एक कम्पनी में काम कर रहा है।
हिम्मत न हारना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
हिम्मत न हारना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है;
- उपेंद्र एक ऐसा लड़का है जो कभी हिम्मत नहीं हारता है, वह हमेशा कठिन से कठिन काम को करता है।
- इस साल रोहन कम अंकों से SSC परीक्षा में हो गया, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और पुनः प्रयास करने लगा।
- अनुराग का सपना था की वो विदेश में पढ़ाई करें और उसने कई परेशानी के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और आज वो विदेश चला गया।
- विद्यालय की एक प्रतियोगिता में सभी ने राघव से कहा की तुम ये नहीं जीत पाओगे, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हरी और कर दिखाया।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि हिम्मत न हारना मुहावरे का अर्थ (Himmat Na Harna Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।