हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने कक्षा 9 से 12 तक के लिए नया पाठ्यक्रम लॉन्च किया है। यह पाठ्यक्रम वर्तमान अकादमिक सत्र 2024 – 25 के लिए जारी किया है। छात्र और छात्रों के अभिभावक हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से नए पाठ्यक्रम को डाउनलोड कर सकते हैं।
न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत बदला गया पाठ्यक्रम
हरियाणा बोर्ड की ओर से कक्षा 9 से 12 तक के सिलेबस को बदले जाने का फैसला न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 के चलते लिया गया है। हरियाणा बोर्ड के नए सिलेबस को तैयार करते समय क्वालिटी एजुकेशन का खास ध्यान रखा गया है। इसके लिए टीचिंग और लर्निंग प्रोसेस को सिलेबस के माध्यम से आसान बनाने की कोशिश की गई है ताकि छात्रों को पाठ का कंसेप्ट अच्छे से समझ में आ सके।
यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (27 April) : स्कूल असेंबली के लिए 27 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां
सिलेबस के साथ साथ क्वेश्चन पेपर भी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध
हरियाणा बोर्ड के द्वारा जारी किए गए नए सिलेबस के तहत क्वेश्चन पेपर स्टाइल को और अधिक प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत करने की कोशिश की गई है। हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर नए सिलेबस के साथ साथ नया क्वेश्चन पेपर फॉर्मेट भी उपलब्ध है ताकि छात्र नए क्वेश्चन पेपर का अनुमान लगा सकें और उसी के अनुसार अपनी पढ़ाई शुरू कर सकें।
ऐसे करें नया सिलेबस डाउनलोड
यहाँ हरियाणा बोर्ड का नया सिलेबस डाउनलोड करने के लिए स्टेप्स दिए जा रहे हैं :
- स्टेप 1 : सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
- स्टेप 2 : अब होमपेज पर जाकर एकेडमिक सेशन 2024 – 25 करिकुलम के लिंक पर क्लिक करें।
- स्टेप 3 : अब सबंधित कक्षा को चुनने के बाद सिलेबस के विकल्प पर क्लिक करें।
- स्टेप 4 : अब जिस विषय का सिलेबस आप देखना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
- स्टेप 5 : अब आपको नए सिलेबस की पीडीएफ अपनी स्क्रीन पर दिखेगी।
- स्टेप 6 : डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके नए सिलेबस की पीडीएफ को डाउनलोड कर लें।
इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।