हाथ को हाथ न सूझना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Haath Ko Haath Na Sujhna Muhavare Ka Arth) ‘घना अंधेरा होना’ होता है। जब किसी स्थान पर बहुत ज्यादा घना अँधेरा होता है और कुछ भी नहीं दिखाई देता तब हाथ को हाथ न सूझना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘हाथ को हाथ न सूझना मुहावरे का अर्थ’ (Haath Ko Haath Na Sujhna Muhavare Ka Arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
हाथ को हाथ न सूझना मुहावरे का अर्थ क्या है?
हाथ को हाथ न सूझना मुहावरे का अर्थ (Haath Ko Haath Na Sujhna Muhavare Ka Arth) ‘घना अंधेरा होना’ होता है।
हाथ को हाथ न सूझना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
हाथ को हाथ न सूझना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- आज जंगल में घना अँधेरा होने के कारण हाथ को हाथ न सूझना वाली स्थिति उत्पन्न हो गई।
- भारत में आज भी ऐसे गांव हैं जहाँ घना अँधेरा होने पर हाथ को हाथ नहीं सूझता।
- जो व्यक्ति जन्म से अंधे होते हैं उनके लिए हाथ को हाथ न सूझना सामान्य बात है।
- घर पर रात को लाईट चले जाने पर हाथ को हाथ नहीं सूझ रहा था।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, हाथ को हाथ न सूझना मुहावरे का अर्थ (Haath Ko Haath Na Sujhna Muhavare Ka Arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।