हाथ का मैल होना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Haath Ka Mail Hona Muhavare Ka Arth) ‘किसी चीज को तुच्छ समझना’ या ‘महत्वहीन वस्तु होना’ होता है। जब किसी व्यक्ति के लिए कोई वस्तु महत्वहीन हो जाती है तब हाथ का मैल होना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘हाथ का मैल होना मुहावरे का अर्थ’ (Haath Ka Mail Hona Muhavare Ka Arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
हाथ का मैल होना मुहावरे का अर्थ क्या है?
हाथ का मैल होना मुहावरे का अर्थ (Haath Ka Mail Hona Muhavare Ka Arth) ‘किसी चीज को तुच्छ समझना’ या ‘महत्वहीन वस्तु होना’ होता है।
हाथ का मैल होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
हाथ का मैल होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- अमीर व्यक्तियों के लिए तो पैसा हाथ का मैल होता है।
- सोहन ने हाथ के मैल की तरह पैसे बहाए लेकिन फिर भी व्यापार में लाभ नहीं हुआ।
- अंशुल के लिए तो पैसा हाथ का मैल है।
- मोहन तो ऐसे खरीदारी करता है जैसे पैसा हाथ का मैल हो।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, हाथ का मैल होना मुहावरे का अर्थ (Haath Ka Mail Hona Muhavare Ka Arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।