Great Person Quotes in Hindi : महापुरूषों के अनमोल विचार, जो करेंगे आपको प्रेरित

1 minute read
Great Person Quotes in Hindi

Great Person Quotes in Hindi का यह ब्लॉग आपको उन महापुरूषों के संघर्षों से परिचित कराएगा, जिनके संघर्षों और जिनकी कहानी से आप प्रेरित हो पाएंगे। व्यक्ति अपने कर्मों के आधार पर ही महान बनता है, कर्म ऐसे जो समाज को प्रेरित करने का काम करते हैं। यदि आप अपने जीवन में जटिल अथवा कठिन समय से गुज़र रहे हैं तो निराश न हो क्योंकि रात के बाद ही सुबह का आगाज़ होता है। इस ब्लॉग में आपको महापुरूषों के अनमोल वचनों को सुनने को मिलेगा।

आचर्य चाणक्य Great Person Quotes in Hindi

चाणक्य एक ऐसे महान राजनीतिज्ञ थे, जिन्होंने राजनीति शास्त्र लिखकर समाज को मार्ग दिखाया। चाणक्य ने विदेशी आक्रमणकारियों से भारत को मिलने वाली चुनौतियों से बचने के लिए भारत को अखंड बनाया। आचर्य चाणक्य के अनमोल विचार निम्नलिखित हैं-

विनम्रता आत्मसंयम का मूल है।

Great Person Quotes in Hindi

आलसी का कोई वर्तमान और भविष्य नहीं होता।

जो व्यक्ति अपना लक्ष्य तय नहीं कर सकता, वह जीत भी नहीं सकता।

कामवासना के समान विनाशकारी कोई रोग नहीं है।

अन्याय से कमाया हुआ धन निश्चित रूप से नष्ट हो जाएगा।

Great Person Quotes in Hindi

जैसे ही भय निकट आए, आक्रमण करके उसका नाश कर दो।

संसार की सबसे बड़ी शक्ति नारी का यौवन और सुन्दरता है।

जो व्यक्ति अपना लक्ष्य तय नहीं कर सकता, वह जीत भी नहीं सकता।

यह मनुष्य का मन ही है जो उसके बंधन या स्वतंत्रता का कारण है।

Great Person Quotes in Hindi

जब तक शत्रु की दुर्बलता का पता न चल जाए, तब तक उसे मित्रता की दृष्टि से रखना चाहिए।

अगर सांप जहरीला न भी हो तो भी उसे जहरीला होने का ढोंग करना चाहिए।

सच्चा पुत्र आज्ञाकारी होता है, सच्चा पिता प्रेम करने वाला होता है, और सच्चा मित्र ईमानदार होता है।

एक मूर्ख व्यक्ति के लिए किताबें उतनी ही उपयोगी होती हैं, जितना कि एक अंधे व्यक्ति के लिए आईना।

भगवान मूर्तियों में मौजूद नहीं है। आपकी भावनाएं ही आपका भगवान हैं। आत्मा तुम्हारा मंदिर है।

आप जिस चीज के लायक हैं, उससे कम पर कभी समझौता न करें। यह अभिमान नहीं, स्वाभिमान है।

Great Person Quotes in Hindi

कौशल को छुपा हुआ खजाना कहा जाता है क्योंकि वो परदेस में एक माँ की तरह बचत करते हैं।

फूलों की सुगंध हवा की दिशा में ही फैलती है। लेकिन इंसान की अच्छाई हर दिशा में फैलती है।

सबसे बड़ा गुरु-मंत्र है-: कभी भी अपने राज़ किसी को मत बताना। यह आपको नष्ट कर देगा।

कभी भी ऐसे लोगों से दोस्ती न करें जो हैसियत में आपसे ऊपर या नीचे हों। ऐसी दोस्ती आपको कभी खुशी नहीं देगी।

Great Person Quotes in Hindi

स्वामी विवेकानंद Great Person Quotes in Hindi

स्वामी विवेकानंद एक ऐसे महान संत रहे जो वैश्विक पटल पर सनातन धर्म के ध्वजा वाहक बने, साथ ही यूरोपीय जगत को जीवन जीना सिखाया, मानवता का पाठ पढ़ाया। स्वामी विवेकानंद जी के अनमोल विचारो को Great Person Quotes in Hindi के माध्यम से पढ़ा जा सकता है, जो कि कुछ इस प्रकार हैं-

खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप हैं।

Great Person Quotes in Hindi

सत्य को हज़ार तरीकों से बताया जा सकता है, फिर भी हर एक सत्य ही होगा।

बाहरी स्वभाव केवल अंदरूनी स्वभाव का बड़ा रूप हैं।

तुम्हें कोई पढ़ा नहीं सकता, कोई आध्यात्मिक नहीं बना सकता। तुमको सब कुछ खुद अंदर से सीखना हैं। आत्मा से अच्छा कोई शिक्षक नही हैं।

ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं। वो हम ही हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अंधकार हैं।

उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाये।

Great Person Quotes in Hindi

विश्व एक विशाल व्यायामशाला है जहाँ हम खुद को मजबूत बनाने के लिए आते हैं।

दिल और दिमाग के टकराव में दिल की सुनो।

शक्ति जीवन है, निर्बलता मृत्यु हैं। विस्तार जीवन है, संकुचन मृत्यु हैं। प्रेम जीवन है, द्वेष मृत्यु हैं।

किसी दिन, जब आपके सामने कोई समस्या ना आये – आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं।

एक समय में एक काम करो, और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ।

जब तक जीना, तब तक सीखना” – अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं।

जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते तब तक आप भागवान पर विश्वास नहीं कर सकते।

Great Person Quotes in Hindi

जो अग्नि हमें गर्मी देती है, हमें नष्ट भी कर सकती है, यह अग्नि का दोष नहीं हैं।

चिंतन करो, चिंता नहीं, नए विचारों को जन्म दो।

हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है, इसलिए इस बात का ध्यान रखिये कि आप क्या सोचते हैं। शब्द गौण हैं। विचार रहते हैं, वे दूर तक यात्रा करते हैं।

जैसा तुम सोचते हो, वैसे ही बन जाओगे। खुद को निर्बल मानोगे तो निर्बल और सबल मानोगे तो सबल ही बन जाओगे।

कुछ मत पूछो, बदले में कुछ मत मांगो। जो देना है वो दो, वो तुम तक वापस आएगा, पर उसके बारे में अभी मत सोचो।

मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसे धर्म से हूं, जिसने दुनिया को सहनशीलता और सार्वभौमिक स्वीकृति का पाठ पढ़ाया है। हम सिर्फ सार्वभौमिक सहनशीलता में ही विश्वास नहीं रखते, बल्कि हम विश्व के सभी धर्मों को सत्य के रूप में स्वीकार करते हैं।

जो कुछ भी तुमको कमजोर बनाता है – शारीरिक, बौद्धिक या मानसिक उसे जहर की तरह त्याग दो।

Great Person Quotes in Hindi

Great Person Quotes in Hindi : कवियों के अनमोल विचार

कवियों की कविताएं समाज को जगाने का काम करती है, कविताओं के माध्यम से ही समाज को एक सद्मार्ग मिलता है। कवियों को समाज का आईना माना जाता है, इसीलिए कवियों के अनमोल विचार आपको जीने का एक मकसद दे सकते हैं। Great Person Quotes in Hindi के माध्यम से आप कवियों के अनमोल विचार भी जान सकते हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं-

दुनिया में जो भी बड़े पद या काम हैं, वे लाभदायक नहीं हैं और जो भी काम लाभदायक है, वह बड़ा नहीं है।
-रामधारी सिंह ‘दिनकर’

Great Person Quotes in Hindi

कोई प्रशंसा ऐसी नहीं जो मुझे याद रहे, कोई निन्दा ऐसी नहीं जो मुझे उभार दे।
-रामधारी सिंह ‘दिनकर’

जब लोग तुम्हारी निन्दा खुलकर करने लगें तब तुम समझो कि तुम्हारी लेखनी सफ़ल हुई।
-रामधारी सिंह ‘दिनकर’

वाणी का वर्चस्व रजत है, किंतु, मौन कंचन है।
-रामधारी सिंह ‘दिनकर’

नारी जिस प्रेम को सदा जगाए रखना चाहती है, नरों में वह प्रेम केवल कलाकारों में अधिक से अधिक काल तक जीवित रहता है।
-रामधारी सिंह ‘दिनकर’

हारना तब आवश्यक हो जाता है, जब लड़ाई अपनों से हो, और जीतना तब आवश्यक हो जाता है, जब लड़ाई अपने आप से हो। 
-हरिवंश राय बच्चन

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। -हरिवंश राय बच्चन

मंजिल मिले ये तो मुकद्दर की बात है, हम कोशिश न करे ये तो गलत बात है। 
-हरिवंश राय बच्चन

आज अपने ख़्वाब को मैं सच बनाना चाहता हु, दूर की इस कल्पना के पास जाना चाहता हूँ।
-हरिवंश राय बच्चन

मन का हो जाए तो अच्छा, न हो तो और भी अच्छा। 
-हरिवंश राय बच्चन

आप मित्र बदल सकते हैं, पर पड़ोसी नहीं।
-अटल बिहारी वाजपेयी

 मै मरने से नही डरता हूँ, बल्कि बदनामी होने से डरता हूँ।
-अटल बिहारी वाजपेयी

ऊँची से ऊँची शिक्षा क्यों न हो, इसका आधार हमारी मातृभाषा होनी चाहिए।
-अटल बिहारी वाजपेयी

मन हारकर मैदान नहीं जीते जाते, न मैदान जीतने से मन ही जीते जाते हैं।
-अटल बिहारी वाजपेयी

जीवन एक फूल के समान है, इसे पूरी ताक़त के साथ खिलाओ।
-अटल बिहारी वाजपेयी

Great Person Quotes in Hindi

टॉप 20 Great Person Quotes in Hindi

Great Person Quotes in Hindi के माध्यम से आप उन 20 वर्षों के अनमोल विचारों के बारे में जान पाएंगे, जिन्होंने जीवन भर संघर्षों की भट्टी में खुद को जलाकर समाज को रौशन किया। टॉप 20 Great Person Quotes in Hindi कुछ इस प्रकार हैं-

दुखों में भी सुख की अनुभूति
चाहते हो तो हंसमुख बनो।
-स्वामी रामतीर्थ

Great Person Quotes in Hindi

कुल के कारण कोई बड़ा नहीं होता,
विद्या ही उसे पूजनीय बनाती है।
-चाणक्य

कार्य तुक्ष्य नहीं।
यदि मनपसंद कार्य मिल जाए,
तो मूर्ख भी उसे पूरा कर सकता है,
किन्तु बुद्धिमान पुरूष वही है,
जो प्रत्येक कार्य को अपने लिए
रूचिकर बना ले,
-स्वामी विवेकानंद

यदि तुम सूर्य को खो बैठने पर
आँसू बहाओगे तो तारों को भी खो बैठोगे।
-रवीन्द्रनाथ ठाकुर

जिससे मिलने के बाद
जीने की उम्मीद बढ़ जाएगी,
समझना वो ही प्रेम है।
-ओशो

लड़खड़ाना अक्सर गिरना नहीं
संभलना भी होता है।
-सर्वेश्वरदयाल सक्सेना

दुख तुम्हें क्या तोड़ेगा
तुम दुख को तोड़ दो
बस अपनी आंखें
औरों के सपनों से जोड़ दो।
-सर्वेश्वर दयाल सक्सेना

दुखों में भी सुख की अनुभूति
चाहते हो तो हंसमुख बनो।
-स्वामी रामतीर्थ

जीवन की सबसे बड़ी कठिनाई यही है कि
हम निरंतर आसानी की ओर आकृष्ट होते हैं,
सामने आई कठिनाई से वहीं निपट लेना चाहिए।
निरंतर आसानी की ओर आकृष्ट हो जाने की
प्रवृति वस्तुतः मानव का सबसे बड़ा शत्रु है।
-सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय

सुनो अधिक से अधिक,
बोलो कम से कम।
-शेक्सपीयर

मित्रता का इतना ही मान करो,
जितना आटे में नमक होता है.
बार-बार रूठने पर आखिर तुझे
मनाता कौन रहेगा।
-विजयदान देथा

मैं कई बड़े लोगों की निचाई से वाकिफ़ हूँ
बहुत मुश्किल है दुनिया में बड़े होकर बड़ा होना
-डॉ. कुँवर बेचैन

संसार पर बलवानों ने नहीं,
बुद्धिमानों ने शासन किया हैं।
-नरेन्द्र कोहली

यह कमज़ोरी ही तुमको अब ले डूबेगी
आज नहीं तो कल सारी जनता ऊबेगी
-नागार्जुन

कभी-कभी हमें, उन लोगों से शिक्षा मिलती है,
जिन्हें हम अभिमान वश अज्ञानी समझते हैं.
-प्रेमचंद

नेक बात चाहे किसी धर्म की हो,
किसी आदमी की हो,
उस अवश्य ग्रहण करो.
-जवाहरलाल नेहरू

फूंक दो उस राष्ट्र को, जहाँ स्वाभिमान
पर मर मिटने वाले पुरूष नहीं और पीस
दो उस समाज को, अपना अधिकार दूसरों को
सौंपकर बंधे हुए कुत्ते की तरह याचक आँखों
से उसकी ओर देखता है।
-श्याम नारायण पांडेय

साहसी व्यक्ति कभी भी बुरा कार्य नहीं करता।
-विष्णु प्रभाकर

जो मनुष्य इसी जन्म में
मुक्ति प्राप्त करना चाहता है,
उसे एक ही जन्म में हज़ारों वर्षों का
काम करना पड़ता है।
-स्वामी विवेकानंद

बहादुर वह नहीं है
जो भयभीत नहीं होता
बल्कि वह है जो इस भय
को परास्त करता है।
-नेल्सन मंडेला

Great Person Quotes in Hindi

आशा है कि Great Person Quotes in Hindi का यह ब्लॉग आपके कठिन समय में आपको प्रेरित करने का काम करेगा। साथ ही यह ब्लॉग आपको इंट्रस्टिंग और इंफॉर्मेटिव भी लगा होगा, इसी प्रकार के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*