घास खोदना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Ghas khodna muhavare ka arth) ‘व्यर्थ समय गँवाना’ होता है। जब कोई व्यक्ति जीवन में कुछ न करके केवल व्यर्थ समय गँवाता है तब घास खोदना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘घास खोदना मुहावरे का अर्थ’ (Ghas khodna muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
घास खोदना मुहावरे का अर्थ क्या है?
घास खोदना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Ghas khodna muhavare ka arth) ‘व्यर्थ समय गँवाना’ होता है।
घास खोदना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
घास खोदना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- कोरोना महामारी के दौरान बहुत से लोगों को घास खोदनी पड़ी।
- सरकारी नौकरी को छोड़कर सोहन अब घास खोद रहा है।
- अंतिम वर्ष में कॉलेज की परीक्षा न देने से राजेश को एक वर्ष तक घास खोदनी पड़ी।
- जब रोहन ने परीक्षा की तैयारी नहीं की तो उसे इम्तिहान के दिन घास खोदनी पड़ी।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, घास खोदना मुहावरे का अर्थ (Ghas khodna muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।