घर भरना मुहावरे का अर्थ (Ghar Bharna Muhavare Ka Arth) होता है, घर को धनधान्य से पूर्ण करना। घर में धन इक्कट्ठा करने अथवा परिवार व कुटुंब के लोगों का घर में एकत्र होने के संदर्भ में इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप घर भरना मुहावरे का अर्थ, इसका वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है, उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
यह भी पढ़ें : सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ
घर भरना मुहावरे का अर्थ क्या है?
घर भरना मुहावरे का अर्थ (Ghar Bharna Muhavare Ka Arth) होता है- घर को धनधान्य से पूर्ण करना। आसान शब्दों में समझें तो यह मुहावरा उस स्थिति का वर्णन करता है, जिसमें कोई व्यक्ति हानि की पूर्ति करने में सक्षम हो पाता है अथवा घर में धन को इक्कठा कर पाता है।
घर भरना पर व्याख्या
“घर भरना” हिंदी भाषा का एक बेहद लोकप्रिय मुहावरा है जिसका अर्थ होता है- घर को धनधान्य से पूर्ण करना। घर भरना मुहावरे का प्रयोग घर को धनधान्य से पूर्ण करने, घर में धन इकट्ठा करने, अपना लाभ करने, हानि की पूर्ति होने, घर मे मेहमानों और कुटुंब वालों का इकट्ठा होने के संदर्भ में किया जाता है। इस मुहावरे में घर भरना एक ऐसी स्थिति के बारे में बताता है, जहाँ व्यक्ति के पास अकूत संपदा होती है।
यह भी पढ़ें : अपने हाथ में अपना भाग्य होना मुहावरे का अर्थ
घर भरना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
घर भरना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है;
- इस साल अच्छी फसल होने से देवांग का घर भर गया है।
- एक साल बाद नुपुर अपनी माँ से मिली, जिसके बाद खुशियों से उसका घर भर गया।
- मोहित का विवाह एक ऐसा पर्व बना जिसने रिश्तेदारों से उसका घर भर दिया।
- परिश्रम करके आज माधव, ईमानदारी से अपना घर भर पाया।
- रेखा को जो हानी हुई थी, उससे उभरकर उसने अपना घर भरने का निर्णय लिया।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको घर भरना मुहावरे का अर्थ (Ghar Bharna Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।