General Awareness Topics : जनरल अवेयरनेस के वे टॉपिक्स जो एग्जाम के लिए हैं महत्वपूर्ण

1 minute read
General Awareness Topics

हमारे देश भारत में हर साल लाखों बच्चे सरकारी नौकरी करने की इच्छा से अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं। किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में उम्मीदवारों से जनरल अवेयरनेस टॉपिक्स और करंट अफेयर विषय के प्रश्न ज़रूर पूछे जाते हैं। यह दो विषय ऐसे हैं जिसमें प्रश्न किसी भी क्षेत्र से पूछा जाता है। जनरल अवेयरनेस टॉपिक्स जीवन का एक आवश्यक पहलू हैं क्योंकि इसकी वजह से हमें अपने आस पास की चीज़ों का पता चलता है। जनरल अवेयरनेस टॉपिक्स से हमें फैसले लेने में मदद मिलने के साथ साथ हमारे आस पास के वातावरण की बेहतर समझ भी मिलती है। इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं general awareness topics के बारे में ज़रूरी जानकारी। 

जनरल अवेयरनेस टॉपिक्स क्या होते हैं?

जनरल अवेयरनेस दो शब्दों को मिलाकर बना है – जनरल और अवेयरनेस। जनरल से तातपर्य है कॉमन और यूनिवर्सल चीज़ों से जो पहले से हैं और जो घटित हो रही हैं। पर अवेयरनेस से आशय है एक विशेष करंट अफेयर की जानकारी से। general awareness topics हिस्ट्री और फैक्ट्स से परे है। General Awareness Topics के अंतर्गत आने वाले टॉपिक्स हैं-

  • इंटरनेशनल अफेयर्स 
  • नेशनल अफेयर्स 
  • बाईलेटरल अफेयर्स 
  • ट्रेंडिंग न्यूज़ के लोग 
  • स्पोर्ट्स 
  • ट्रेंडिग न्यूज़ की जगहें 
  • बैंकिंग सेक्टर करंट अफेयर्स 

जनरल अवेयरनेस टॉपिक्स की परीक्षा में आवश्यकता 

भारत सरकार द्वारा आयोजित कई प्रतियोगी परीक्षाएं नजदीक है, जिनके परीक्षा सिलेबस के पहले चरण CBT टेस्ट में सामान्य जागरूकता सेक्शन को शामिल किया गया है। यदि आप CBT परीक्षा में सफलता पाना चाहते हैं, तो सामान्य जागरूकता प्रश्नों का निरंतर अभ्यास करना ज़रूरी है। General awareness topics सेक्शन प्रतियोगी परीक्षाओं के हिसाब से बहुत ज़रूरी हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं में और गवर्नमेंट परीक्षाओं में general awareness topics सबसे आसानी से स्कोर किया जाने वाला सेक्शन है। अगर आप लगातार करंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको general awareness topics सेक्शन में अच्छे अंक लाने से कोई नहीं रोक सकता। 

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जनरल अवेयरनेस टॉपिक्स लिस्ट 

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कुछ आवश्यक जनरल अवेयरनेस टॉपिक्स की लिस्ट नीचे दी गई है –

जनरल अवेयरनेस की तैयारी कैसे करें?

अक्सर स्टूडेंट्स को general awareness topics की तैयारी करने में दिक्कत आती है क्योंकि इसका सिलेबस ही बहुत विशाल है। पर सही प्लानिंग और स्ट्रेटेजी के साथ general awareness topics में महारत हासिल की जा सकती है और अच्छे अंक लाये जा सकते है। general awareness topics की तैयारी करने के लिए नीचे दी गई टिप्स फॉलो करें –

  • एनालिसिस पर ध्यान दें – general awareness topics की पढ़ाई रटने की नहीं होती। इसमें स्टूडेंट्स की समझ बूझ की क्षमता की भी परख होती है। अपने स्ट्रांग और वीक टॉपिक्स को पहचानें और उसके हिसाब से टॉपिक्स को समय दें। 
  • सिलेबस पूरा करें – सिलेबस को पूरी तरह से देख लें और अपने स्ट्रांग टॉपिक्स को और मज़बूत करें। जो टॉपिक्स बिलकुल नहीं आते, उन्हें परीक्षा से तुरंत पहले करने की कोशिश न करें। 
  • टॉपिक्स को लिंक करें – एक टॉपिक को दूसरे टॉपिक से लिंक करें और अपनी समझ का दायरा बढ़ाएं। 
  • रेगुलर अख़बार पढ़ें- रोज़ाना अख़बार पढ़ने की आदत डालें और अख़बार भी सोच समझकर पढ़ें। पेज 3 की खबरों को नज़रअंदाज़ करें और द हिन्दू और द इंडियन एक्सप्रेस जैसे अखबारों पर अपना समय और रूपए दोनों निवेश करें। 
  • मैगज़ीन्स पढ़ें – बाज़ार में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए general awareness topics और करंट अफेयर्स के लिए अलग से मैगज़ीन्स की कमी नहीं है। स्टूडेंट्स इनकी मदद से अपनी तैयारी बूस्ट कर सकते हैं। 
  • नोट्स बनाने की आदत डालें – ख़ुद के नोट्स बनाने से लिखा हुआ मैटर लम्बे समय तक याद रहता है। इससे तैयारी और बेहतर होती है। 
  • रिवाइज़ करें – समय- समय पर सिलेबस रिवाइज़ करने से टॉपिक्स बेहतर याद रहते हैं। इससे आपकी तैयारी बेहतर से भी बेहतर रहेगी। 
  • मॉक टेस्ट्स सॉल्व करें – एक बार आपका सिलेबस और रेविज़न खत्म हो जाए, उसके बाद आप समय समय पर मॉक टेस्ट्स लें। इससे आप वास्तविक परीक्षा में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार रहेंगे। 
  • सोर्सेज को लिमिटेड रखें- अक्सर स्टूडेंट्स अलग अलग जगह से एक ही टॉपिक को पढ़ते हैं। इससे पैटर्न तो ख़राब होता ही है और साथ साथ समय की बर्बादी भी होती है। 
  • माइंड मैप्स बनाएँ – एक चीज़ को दूसरी से जोड़ कर माइंड मैप्स बनाने से इनफार्मेशन का एक जाल मस्तिष्क में बनाने से सब कुछ आसानी से याद रहता है और देर तक याद रहता है। 
  • PYQs सॉल्व करें – PYQ यानि प्रीवियस ईयर क्वेश्चचंस को सॉल्व करने से general awareness topics के सवालों के पैटर्न का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। 

जनरल अवेयरनेस के प्रश्न कौनसी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं?

लगभग सभी सरकारी परीक्षाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं में general awareness topics के सवाल पूछे जाते हैं। जैसे –

  • UPSC 
  • SSC 
  • बैंक PO/ क्लर्क 
  • CMAT
  • AFCAT
  • TISSNET

FAQs

B स्कूल्स की प्रवेश परीक्षाओं के लिए जनरल अवेयनेस की तैयारी कैसे करें ?

general awareness topics की तैयारी के लिए सबसे पहले रोज़ाना अख़बार पढ़ने की आदत को शामिल करें।  अपने आस पास, देश – दुनिया की ख़बरों से वाकिफ़ रहें। 

क्या general awareness topics की तैयारी मुश्किल होती है ?

अगर आप रोज़ाना नियमित रूप से general awareness topics को समय देंगे, तो यह सेक्शन आपके लिए आसान रहेगा। 

general awareness topics के अंतर्गत कोनसे टॉपिक्स आते हैं ?

general awareness topics में विभिन्न विषय शामिल होते हैं, जैसे खेल, सामान्य ज्ञान, राजनीति, आर्थिक, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, वैज्ञानिक अनुसंधान आदि।

जनरल अवेयरनेस में क्या क्या आते हैं?

खेल, सामान्य ज्ञान, राजनीति, आर्थिक, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, वैज्ञानिक अनुसंधान आदि।

आशा करते हैं कि आपको general awareness topics के इस ब्लॉग से आपको महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी। ऐसे ही ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*