Future Perfect Tense in Hindi: फ्यूचर परफेक्ट टेंस की परिभाषा, नियम और उदाहरण

2 minute read
Future Perfect Tense in Hindi

Future Perfect Tense in Hindi: फ्यूचर परफेक्ट टेंस (Future Perfect Tense) का उपयोग किसी ऐसे कार्य को व्यक्त करने के लिए किया जाता है जो भविष्य में किसी निश्चित समय तक पूरा हो चुका होगा। यानी, यह टेंस यह बताता है कि कोई कार्य भविष्य में किसी निश्चित समय से पहले समाप्त हो जाएगा।

बताना चाहेंगे टेंस इंग्लिश ग्रामर का बेसिक और सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक है। इंग्लिश सीखने के लिए आपको टेंस आने बहुत जरुरी है। इंग्लिश में टेंस तीन प्रकार के होते हैं- Past Tense, Present Tense और Future Tense, जिन्हें चार-चार भाग में बांटा गया है। टेंस को विस्तार से समझने के लिए आपको उसके हर भाग को बारीकी से समझना होगा। इस ब्लॉग में फ्यूचर परफेक्ट टेंस (Future Perfect Tense in Hindi) की परिभाषा, नियम और उदाहरण के बारे में विस्तार से बताया गया है। 

फ्यूचर परफेक्ट टेंस की परिभाषा

फ्यूचर परफेक्ट टेंस (Future Perfect Tense) वह टेंस है, जो भविष्य में किसी निश्चित समय तक किसी क्रिया के पूर्ण होने को व्यक्त करता है। यह टेंस बताता है कि भविष्य में किसी निश्चित समय तक एक कार्य पूरा हो जाएगा या समाप्त हो चुका होगा। इस टेंस के वाक्यों का अंत “चुकेगा, चुकेगी, चुकेंगे, चुकूँगा” आदि शब्दों से होता है।

फ्यूचर परफेक्ट टेंस के उदाहरण

फ्यूचर परफेक्ट टेंस (Future Perfect Tense in Hindi) के उदाहरण निम्नलिखित हैं:-

  1. मैं 10 बजे तक अपना काम पूरा कर लूंगा।
    I will have finished my work by 10 o’clock.
  2. हम 3 बजे तक बैठक पूरी कर चुके होंगे।
    We will have completed the meeting by 3 PM.
  3. वह अगले सप्ताह तक रिपोर्ट खत्म कर चुकी होगी।
    She will have completed the report by next week.
  4. हम अगले साल तक इस शहर में रह चुके होंगे।
    We will have lived in this city by next year.
  5. वे अगले महीने तक नया घर खरीद चुके होंगे।
    They will have bought a new house by next month.
  6. वह जब आएगा, तब तक मैं अपना खाना खा चुका होगा।
    By the time he arrives, I will have had my meal.
  7. तुम अगले सप्ताह तक स्कूल से छुट्टी ले चुके होंगे।
    You will have taken leave from school by next week.
  8. वे अगले सप्ताह तक उस किताब को पढ़ चुके होंगे।
    They will have read that book by next week.
  9. वह 6 महीने तक विदेश में काम कर चुका होगा।
    He will have worked abroad for 6 months.
  10. वह 2 घंटे में अपना प्रोजेक्ट पूरा कर चुकी होगी।
    She will have finished her project in 2 hours.

फ्यूचर परफेक्ट टेंस में क्रिया (Verb)

फ्यूचर परफेक्ट टेंस (Future Perfect Tense in Hindi) में हेल्पिंग वर्ब (Verb) “will have” or “shall have” के साथ वर्ब की थर्ड फॉर्म का प्रयोग किया जाता है।

जैसे: shall have done, will have eaten, will have buyed, will have left आदि।

Helping Verb

Future Perfect Tense में shall have or will have जैसे helping verb का प्रयोग किया जाता है और Main Verb- Verb की 3rd फॉर्म।

  • I और WE के साथ shall have जबकि HE, SHE , IT, THEY, YOU के साथ will have का प्रयोग किया जाता है।

फ्यूचर परफेक्ट टेंस में वाक्यों की पहचान कैसे करें?

जब हम Future Perfect Tense की बात कर रहे हैं तो हमें उसकी वाक्य पहचान भी आनी चाहिए अन्यथा आप कंफ्यूज हो जाएंगे कि यह किस प्रकार का वाक्य है। इसके लिए हम आपको इस टेंस का सेंटेंस स्ट्रक्चर बता रहे हैं:

सेंटेंसनियम
Affirmativesub + will have/ shall have + v3rd form + obj
Negativesub + will/shall + not + have + v3rd form + obj
Interrogativewill/shall + sub + have + v3rd form + obj ? 
Interogative Negativewill/shall + sub + not + have + v3rd form + obj? 
Question wordWh_questions + will/shall + sub + v3rd form + object?

Subject किसे कहते हैं?

किसी भी वाक्य में कार्य करने वाला सब्जेट होता हैं। जैसे: राम आम खाता है, इस वाक्य में “राम” आम खा रहा है इसलिए “राम” सब्जेक्ट है “खाना” क्रिया है और “आम” ऑब्जेक्ट है।

Verb किसे कहते हैं?

किसी भी वाक्य में सब्जेक्ट के द्वारा जिस कार्य को किया जाता है उसे क्रिया कहते है जैसे: खाना, खेलना, गाना, रोना, नहाना आदि। सामान्यत: verb की पांच फॉर्म होती हैं लेकिन इस टेंस में verb की सिर्फ थर्ड फॉर्म का प्रयोग किया जाता है।

Object किसे कहते हैं?

सब्जेक्ट द्वारा किसी कार्य को करने से क्रिया का असर जिस पर पड़ता है उसे ऑब्जेक्ट कहते हैं।

Future Perfect Tense in Hindi में सेंटेंस के प्रकार

इस टेंस में 4 प्रकार के सेंटेंस होते हैं:

  • Affirmative sentences
  • Negative Sentences 
  • Interrogative Sentences
  • Negative Interrogative Sentences

Future Perfect Tense in Hindi– Affirmative Sentence 

sub + will have/ shall have + v3rd form + obj

  • You will have done this work before.
  • She will have slept before completing her work.
  • He will have dressed before you reach home.

Future Perfect Tense in Hindi– Negative Sentence

sub + will/shall + not + have + v3rd form+ obj

  • You will not have done this work before.
  • She will not have slept before completing her work.
  • He will not have dressed before you reach home.

Future Perfect Tense in Hindi- Interrogative Sentence

will/shall + sub + have + v3rd form + obj ? 

  • Will you have done this work before?
  • Will she have slept before completing her work?
  • Will he have dressed before you reach home?

Future Perfect Tense in Hindi- Negative Interrogative Sentence

will/shall + sub + not + have + v3rd form + obj? 

  • Will you not have done this work before?
  • Will she not have slept before completing her work?
  • Will he not have dressed before you reach home?

संबंधित आर्टिकल

आशा है कि आपको इस ब्लॉग में फ्यूचर परफेक्ट टेंस (Future Perfect Tense in Hindi) की संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही इंग्लिश व्याकरण, हिंदी व्याकरण और सामान्य ज्ञान से संबंधित अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*