Future Perfect Tense in Hindi: परिभाषा, नियम, उदाहरण

2 minute read
Future Perfect Tense in Hindi

टेंस इंग्लिश ग्रामर का सबसे बेसिक और महत्वपूर्ण टॉपिक होता है। इंग्लिश सिखने और बोलने के लिए टेंस का ज्ञान होना बहुत जरुरी है। इसके बिना न हम कोई सेंटेंस बना सकते हैं और न ही समझ सकते हैं। हमें टेंस के माध्यम से किसी कार्य के समय का पता चलता है। दूसरे शब्दों में कहे तो टेंस से हमें किसी कार्य के घटित होने का सही समय पता चलता है यानी कि वह घटना वर्तमान में घटित हुई है, बीते हुए समय में घटित हुई है या आने वाले समय में घटित होगी। इंग्लिश में टेंस तीन प्रकार के होते हैं- Past Tense, Present Tense, Future Tense, जिन्हें चार-चार भाग में बांटा गया है। टेंस को विस्तार से समझने के लिए हमे उसके हर भाग को बारीकी से समझना होगा। आज के इस ब्लॉग में हम Future Perfect Tense in Hindi के नियम, उदाहरण, एक्सरसाइज के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Future Perfect Tense क्या है?

Future Perfect Tense को हिंदी में पूर्ण भविष्यत काल कहते हैं। इस टेंस के अंतर्गत हम भविष्य में होने वाले कार्य के समाप्त होने के भाव का अनुभव करते हैं। इस टेंस के वाक्यों के अन्त “चुकेगा, चुकेगी, चुकेंगे, चुकूँगा” आदि शब्दों से होता है।

Future Perfect Tense in Hindi के उदाहरण

Future Perfect Tense के उदाहरण निम्नलिखित हैं:-

  1. Shayam will have beaten Ram/ श्याम ने राम को मारा होगा।
  2. I will have finished this work/ मैं यह काम पूरा कर चुकी होउंगी।
  3. We will have met you/ हम आपसे मिल चुके होंगे।
  4. I will have cooked the dinner/ मैंने रात का खाना बना लिया होगा।
  5. She will have left for America/ वह अमेरिका के लिए रवाना हो चुकी होगी।

Future Perfect Tense in Hindi में क्रिया (Verb)

Future Perfect Tense in Hindi में हेल्पिंग वर्ब (Verb) “will have” or “shall have” के साथ वर्ब की थर्ड फॉर्म का प्रयोग किया जाता है।

जैसे: shall have done, will have eaten, will have buyed, will have left आदि।

Helping Verb

Future Perfect Tense में shall have or will have जैसे helping verb का प्रयोग किया जाता है और Main Verb- Verb की 3rd फॉर्म।

  • I और WE के साथ shall have जबकि HE, SHE , IT, THEY, YOU के साथ will have का प्रयोग किया जाता है।

Future Perfect Tense में वाक्यों की पहचान कैसे करें?

जब हम Future Perfect Tense की बात कर रहे हैं तो हमें उसकी वाक्य पहचान भी आनी चाहिए अन्यथा आप कंफ्यूज हो जाएंगे कि यह किस प्रकार का वाक्य है। इसके लिए हम आपको इस टेंस का सेंटेंस स्ट्रक्चर बता रहे हैं:

सेंटेंसनियम
Affirmativesub + will have/ shall have + v3rd form + obj
Negativesub + will/shall + not + have + v3rd form + obj
Interrogativewill/shall + sub + have + v3rd form + obj ? 
Interogative Negativewill/shall + sub + not + have + v3rd form + obj? 
Question wordWh_questions + will/shall + sub + v3rd form + object?

Subject किसे कहते हैं?

किसी भी वाक्य में कार्य करने वाला सब्जेट होता हैं। जैसे: राम आम खाता है, इस वाक्य में राम आम खा रहा है इसलिए राम सब्जेक्ट है खाना क्रिया है और आम ऑब्जेक्ट है।

Verb किसे कहते हैं?

किसी भी वाक्य में सब्जेक्ट के द्वारा जिस कार्य को किया जाता है उसे क्रिया कहते है जैसे: खाना, खेलना, गाना, रोना, नहाना आदि। सामान्यत: verb की पांच फॉर्म होती हैं लेकिन इस टेंस में verb की सिर्फ थर्ड फॉर्म का प्रयोग किया जाता है।

Object किसे कहते हैं?

सब्जेक्ट द्वारा किसी कार्य को करने से क्रिया का असर जिस पर पड़ता है उसे ऑब्जेक्ट कहते हैं।

Future Perfect Tense in Hindi में सेंटेंस के प्रकार

इस टेंस में 4 प्रकार के सेंटेंस होते हैं:

  • Affirmative sentences
  • Negative Sentences 
  • Interrogative Sentences
  • Negative Interrogative Sentences

Future Perfect Tense in Hindi– Affirmative Sentence 

sub + will have/ shall have + v3rd form + obj

  • You will have done this work before.
  • She will have slept before completing her work.
  • He will have dressed before you reach home.

Future Perfect Tense in Hindi– Negative Sentence

sub + will/shall + not + have + v3rd form+ obj

  • You will not have done this work before.
  • She will not have slept before completing her work.
  • He will not have dressed before you reach home.

Future Perfect Tense in Hindi- Interrogative Sentence

will/shall + sub + have + v3rd form + obj ? 

  • Will you have done this work before?
  • Will she have slept before completing her work?
  • Will he have dressed before you reach home?

Future Perfect Tense in Hindi- Negative Interrogative Sentence

will/shall + sub + not + have + v3rd form + obj? 

  • Will you not have done this work before?
  • Will she not have slept before completing her work?
  • Will he not have dressed before you reach home?

संबंधित आर्टिकल

उम्मीद है कि इस ब्लॉग में आपको Future Perfect Tense in Hindi के बारे में रोचक जानकारी मिल गयी होगी। ऐसे ही अन्य रोचक और महत्वपूर्ण ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*