एलन मस्क की अनोखी कहानी जो देगी आपको प्रेरणा

1 minute read
Elon Musk Biography in Hindi

भारत के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अम्बानी के बारे में तो आप जानते होंगे। लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार एलन मस्क के बारे में भी बहुत कुछ जाने के लिए रोचक है। एलन मस्क का नाम दुनिया के सबसे धनी और प्रतिभाशाली व्यक्तियों में शुमार है। उन्हें साइबर वर्ल्ड और स्पेस रिसर्च की दुनिया का जीनियस माना जाता है। एलन मस्क की कम्पनी पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी काफी क्रांतिकारी कार्य कर रही है। इस ब्लॉग Elon Musk Biography in Hindi में दुनिया की सबसे प्रभावशाली सख्शियतों में से एक एलन मस्क के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। 

नामएलन मस्क
जन्मदिन28 जून 1971
जन्म स्थानप्रिटोरिया, ट्रांसवाल, दक्षिण अफ्रीका
उम्र50 वर्ष
मातामैय मस्क
पिताएरॉल मस्क
पत्नीतालुलाह राइली
शिक्षाBS और BA डिग्री
कॉलेजQueen’s University
University Of Pennsylvania
नागरिकतादक्षिण अफ्रीका [1971 वर्तमान कनाडा] [1989 वर्तमान] संयुक्त राज्य [2002 वर्तमान]
शादीशादीशुदा
संपत्ति184 बिलियन अमेरिकी डॉलर
होम टाउनबेल एयर्स, लॉस एंजेलिस, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य
बच्चे7
कंपनी नाम-Tesla
-SpaceX
-Neuralink
व्यवसायआविष्कारक, एंटरप्रेन्योर और इंजीनियर

जीवन की शुरुआत (Elon Musk Biography in Hindi)

Elon Musk Biography
Source : Wikipedia

एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को प्रिटोरिया, दक्षिण अफ़्रीका में हुआ था। एलन मस्क के पिता एरोल मस्क इलेक्ट्रिक इंजीनियर और पायलेट थे। एलन मस्क की माता का नाम मई मस्क एक आहार विशेषज्ञ थी। एलोन ने अपने पिताजी के साथ रहते हुए अपनी शुरुआती पढ़ाई अफ्रीका में ही पूरी की।

शिक्षा में भी अव्वल (Elon Musk Biography in Hindi)

Elon Musk Biography
Source : Wikipedia

एलन को कंप्यूटर विषय सबसे पसंदीदा था, उन्होंने किताबों की मदद से कंप्यूटर सीख प्रोग्रामिंग करके एक गेम बनाया। इस गेम का नाम उन्होंने ब्लास्ट रखा। यह गेम उन्होंने एक अमेरिकन कंपनी को मात्र 500$ में बेच दिया था। इसी से ही आप उनके बचपन से उनकी बुद्धिमानी के बारे में जान सकते हैं।

एलन मस्क बाद के वर्षों में कनाडा जाकर अपनी पढाई पूरी करते हैं और कनाडा की नागरिकता भी हासिल कर लेते हैं। वहां पर यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेनसिलवेनिया से फिजिक्स की BA की डिग्री प्राप्त कर ली, और व्हार्टन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस से इकोनॉमिक्स (BE) की डिग्री भी प्राप्त की। Elon Musk Biography in Hindi में उन्होंने अपनी पढ़ाई को केवल पढ़ाई की तरह ही नहीं बल्कि उसे जीवन में उतारा भी था।

अमेरिका आने से बदली एलन की लाइफ (Elon Musk Biography in Hindi)

1995 में एलन ने फिजिक्स में पीएचडी करने के लिए अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया, एलन जब अमेरिका आए तब वो इंटरनेट से रूबरू हुए और उन्होंने पीएचडी से 2 दिनों के बाद ही अपना एडमिशन वापस ले लिया और अपना पूरा ध्यान इंटरनेट के तरफ लगा दिया। यहीं उन्होंने अपने भाई के साथ एक कंपनी शुरू कर दी थी। Elon Musk Biography in Hindi के अमेरिका जाने से उनकी किस्मत और समय दोनों बदल गया।

Elon Musk Biography
Source : Tech To Facts

Zip2 कंपनी से करियर में मचाई धूम (Elon Musk Biography in Hindi)

Elon Musk Biography in Hindi में एलन मस्क ने अपने भाई के साथ जो पहली कंपनी शुरू की थी, उसका नाम था Zip2। उसमें उनके शेयर 7 प्रतिशत थे और यह एक न्यूज़ पेपर को सिटी गाइड करने का काम करती थी। 1999 में यह कंपनी Compaq के पास चली गई और एलन को उसमें अपनी हिस्सेदारी के अनुसार USD 22 मिलियन मिले।

X.com और Paypal से आगे बढ़े (Elon Musk Biography in Hindi)

1999 में ही उन्होंने अपनी दूसरी कंपनी X.com (पैसों के ट्रांजेक्शन करने वाली) शुरू की। तब कॉन्फ़िनिटी नाम की एक कंपनी का भी यही काम था और वह कंपनी भी X.COM में मिल गई और X.com का नाम हो गया PAYPAL। उसके बाद एलन मस्क और PayPal के बोर्ड सदस्य में अनबनी के चलते उन्होंने PayPal को बेचने का मन बनाया। बाद में eBay ने PayPal को खरीद लिया जिससे एलन को USD 165 मिलियन मिले।

SpaceX ने बदली तकदीर (Elon Musk Biography in Hindi)

एलन ने अपनी पिछली 2 कंपनी से मुनाफा कमा के स्पेस (Rockets) में हाथ आजमाया। 2003 में रूस गए, वहां पर वह 3 इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल्स (ICBM) रोकेट लेना चाहते थे। लेकिन एक रोकेट ही 8 मिलियन डॉलर का था। उन्होंने इरादा बदला और वापस आ गए और रोकेट साइंस पढ़ने लगे और एक साल बाद उन्होंने अपना खुद का रोकेट तैयार किया। उसके बाद उन्होंने SpaceX कंपनी का निर्माण कर डाला, लेकिन उनका पहला,दूसरा और तीसरा प्रयास भी फ़ैल रहा।

उन्होंने एक बार फिर उन्ही पार्ट्स और अन्य नई पार्ट्स की मदद से रॉकेट तैयार किया। इस बार उन्हें सफलता मिली और उन्होंने बहुत कम लागत में रॉकेट तैयार किया और उसे अंतरिक्ष तक पहुंचाया। Elon Musk Biography in Hindi में आज एलन मस्क की SpaceX के बनाए रॉकेट नासा भी उपयोग करती है और बहुत ही कम लागत में यानि विनिर्माण की मदद से रॉकेट को अंतरिक्ष तक पहुंचाते हैं।

Source : CB insights

टेस्ला

टेस्ला, इलेक्ट्रिकल वाहन बनाने वाली कंपनी है, इसका नाम एलन मस्क के नाम के साथ आता है। 2004 में जब एलन मस्क इस कंपनी में आए तो उससे यह इलेक्ट्रिकल वाहन बनाती थी, लेकिन उनपर कॉस्ट बहुत ज्यादा आती थी इसलिए कारें मार्किट में बिकती नहीं थी। एलन के बाद इस कंपनी में उन्होंने बहुत ही सस्ती दरों में इलेक्ट्रिकल कारों का निर्माण करवाया और मार्किट में बहुत तेजी से यह कारें बिकने लगी जिससे टेस्ला आज इतनी बड़ी कंपनी है कि पूरे विश्व में इनकी बनाई कारें जाती है और अब तो AI की मदद से ड्राइवर रहित कारें भी टेस्ला बना चुकी है।

सोलर सिटी का टेस्ला में विलय

2006 में एलन ने अपने चचेरे भाई की कंपनी सोलर सिटी में निवेश किया और कुछ ही कम समय में यह अमेरिका की दूसरी बड़ी सोलर कंपनी बन गई। 2013 में इस कंपनी को एलन मस्क ने टेस्ला में विलय किया और आज सोलर सिटी और टेस्ला मिलकर नई टेक्नोलॉजी के साथ बहुत अच्छी गाड़ियाँ बना रहें।

एलन मस्क की अन्य और कंपनी (Elon Musk Biography in Hindi)

अभी Elon Musk Biography in Hindi में अभी आप इनकी अन्य कंपनी के बारे में भी जानेंगे। तो आइए, देते हैं आपको इनकी और कंपनियों का ब्यौरा।

हाइपरलूप

वर्जिन हाइपरलूप एक अमेरिकी परिवहन टेक्नोलॉजी कंपनी है जो वैक्यूम ट्रेन के एक संस्करण, हाइपरलूप नामक उच्च गति प्रौद्योगिकी अवधारणा के व्यवसायीकरण का काम करती है। कंपनी को 1 जून 2014 को स्थापित किया गया और 12 अक्टूबर, 2017 को इसका पुनर्गठन और नाम बदल दिया गया।

ओपनएआई (OpenAI)

OpenAI एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च लैब है, स्थापना 11 दिसंबर 2015 में हुई थी, जिसमें फ़ायदेमंद कॉर्पोरेशन OpenAI LP और इसकी मूल कंपनी, OpenAi है। OpenAI, नॉन प्रॉफिट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च आर्गेनाईजेशन है, जिसकी स्थापना एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन ने की थी।

न्यूरेलिंक कॉरपोरेशन एक न्यूरोटेक्नोलोजी कंपनी है जिसकी स्थापना एलोन मस्क ने की थी, जिससे इम्प्लांटेबल ब्रेन-मशीन इंटरफेस विकसित किया गया था। कंपनी का मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को में है; यह 2016 में शुरू किया गया था और पहली बार मार्च 2017 में सार्वजनिक रूप से रिपोर्ट किया गया था।

द बोरिंग कंपनी (The Boring Company)

बोरिंग कंपनी एक अमेरिकी अवसंरचना और सुरंग निर्माण सेवा कंपनी है जिसकी स्थापना एलन मस्क ने 17 दिसंबर 2016 की थी। बोरिंग कंपनी सुरक्षित, तेज़-से-खुदाई और कम लागत वाली परिवहन, उपयोगिता और माल सुरंगों का निर्माण करती है।

मस्क बनाएंगे ट्विटर को फ्री स्पीच का प्लैटफॉर्म

दुनिया के सबसे सफल और सबसे मशहूर बिज़नेस टाइकून एलन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर्स में अपने नाम कर लिया है। उनका ये कदम इसलिए भी सबसे सही माना जा रहा है क्योंकि ट्विटर पर पिछले कई सालो से ये डिबेट चल रही थी ट्विटर पर फ्री स्पीच का अधिकार रिस्ट्रिक्टेड है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के साथ यह घोषित किया की वे इस कंट्रोवर्सी से भरी बातो और डिसकशंस को प्लेटफॉर्म पर आने से नहीं रोकेंगे और सभी को उनकी बात रखने और तर्क करने का मौका दिया जाएगा। उनका मानना है कि बात चीत चाहे जैसी भी हो उसे सबसे सामने रखना गलत नहीं होना चाहिए।

मस्क के ट्विटर को खरीदने के पीछे कई कारण भी शामिल है जिसमें से एक माना जाता है कि वे दुनियां में अपने प्रथम स्थान को बनाये रखने के साथ कुछ ऐसे स्टेप्स भी लें जिससे समाज में उनके नज़रिए और लोगो की नज़र में उनका स्थान अव्वल बना रहे ना की सिर्फ वित्तीय तौर पर लेकिन समानता के तौर पर भी। ट्विटर को लेकर ये कदम उनको काफी सुर्ख़ियों में लाता दिखाई दिया है जिससे एलन मस्क काफी चर्चा में नज़र आते दिखाई दिए। अब देखना ये है के पिछले सालो में हुए ट्विटर को लेकर हंगामें और लोगो के ट्विटर हैंडल्स के सस्पेंशन पे इसका क्या असर पढ़ता है।

एलन मस्क की उपलब्धियां

यहाँ एलन मस्क की उपलब्धियां गिनाई जा रही हैं :

  • एलन मस्क ने इलेक्ट्रॉनिक भुगतान फर्म पेपाल की सह स्थापना की थी। 
  • उन्होंने वर्ष 2002 में स्पेस रिसर्च संस्था स्पेस एक्स की  स्थापना की थी।  
  • वह टेस्ला कम्पनी के फाउंडर हैं जो इलेक्ट्रिक कार और बैटरी बनाती है। 
  • 2016 में उन्होंने एक न्यूरोटेक्नोलॉजी कंपनी की स्थापना की जिसके वे को फाउंडर हैं।  
  • सोशल मीडिया कम्पनी ट्विटर को खरीदकर उसका नाम एक्स रखा।  
  • वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कम्पनी ओपन एआई के भी को फाउंडर रह चुके हैं।

पुरस्कार और सम्मान

एलन मस्क को प्राप्त पुरस्कार और सम्मान इस प्रकार हैं:

  • सन 2007 में एलन मस्क को स्पेसएक्स, टेस्ला, सोलर सिटी के अच्छे कार्य के लिए उनकी कंपनी को आर एंड डी मैगजीन इनोवेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार प्राप्त हुआ था।
  • सन 2007 में ही एलेन वर्क को टेस्ला रोडस्टर के डिजाइन के लिए इंडेक्स डिजाइन पुरस्कार मिला था।
  • 2006 में मिखाईल गोबरचेवा द्वारा टेस्ला रोडस्टर के डिजाइन के लिए ग्लोबल ग्रीन प्रोडक्ट डिजाइन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk Biography in Hindi)

Source : YouTube

फोर्ब्स की अप्रैल 2021 की लिस्ट के मुताबिक एलन मस्क फ़िलहाल दुनिया के दुसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। इनकी कुल संपत्ति $151 बिलियन है। Elon Musk Biography in Hindi में 2021 जनवरी में एलन दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति भी बन गए थे।

निजी जीवन

Elon Musk
Source : Pinterest

एलन मस्क ने 2000 में जस्टिन बिल्सोन से शादी की, इस शादी से उनके पांच बच्चे हुए। लेकिन 2008 में जस्टिन और एलोन का तलाक हो गया था। उसके बाद उन्होंने 2010 में तालुला रियाल से शादी की, लेकिन यह शादी भी ज्यादा दिन नहीं चली और 2012 में उनका तलाक हो गया। आपको हैरानी होगी की 2013 में एलन मस्क ने तीसरी शादी एक बार फिर से तालुला रियाल से की और उनका 2016 में फिर से तलाक हो गया। Elon Musk Biography in Hindi में एलन के कुल 7 बच्चे हैं।

रोचक तथ्य

Elon Musk Biography in Hindi में अब आप जानेंगे उनके जीवन से जुड़े रोचक तथ्य। जो आपको इनके जीवन के बारे में और अधिक से जानने का मौका देंगे।

  • एलन मस्क जब कॉलेज में थे, तो उनके पास इतना पैसा नहीं हुआ करता था। इसलिए वो केवल हॉटडॉग और संतरे से ही अपना पूरा दिन गुजार देते थे। और जब उन्हें ये भी नहीं मिलता था तो वे केवल पास्ता के साथ हरी मिर्च और सॉस से ही अपनी भूख मिटा लेते थे।
  • एलन को उनकी रिस्क लेने की क्षमता के कारण Iron Man भी कहा जाता है।
  • एलन को बचपन में तंग किया जाता था। एक बार उनसे लड़ते हुए वे सीढ़ी से गिर गए और बेहोश हो गए थे। उसी घटना के बाद आज भी एलोन को सांस लेने में तकलीफ होती है।
  • उनक IQ 155 है, जो उन्हें जीनियस की केटेगरी में ला देता है।
  • एक किताब में दावा किया गया है कि मस्क अपनी कंपनी टेस्ला को बेचना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने Apple के सीईओ टिम कुक से फोन पर बात की। दावा है कि मस्क Apple का सीईओ बनना चाहते थे।

FAQs

एलन मस्क किस देश के हैं?

दक्षिण अफ्रीका।

एलोन मस्क की एक दिन की कमाई कितनी है?

एलोन मस्क की प्रति दिन की आय जो कि लगभग 432 मिलियन डॉलर प्रतिदिन है।

एलन मस्क का IQ कितना है?

एलन मस्क का IQ 155 है।

एलन मस्क की कुल संपत्ति कितनी है?

उनकी कुल संपत्ति $151 बिलियन है।

एलन मस्क के कुल कितने बच्चे हैं?

एलन मस्क के कुल 7 बच्चे हैं।

आशा करते हैं आपको हमारा यह ब्लॉग Elon Musk Biography in Hindi पसंद आया होगा। अगर आप भी विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके Leverage Edu एक्सपर्ट के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

12 comments
    1. कृष्णा जी, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।

    1. आपका धन्यवाद, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।

    1. आपका शुक्रिया, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।

  1. जजीवन मे कुछ ऐसे लोग सामने आते ह जिनसे हम प्रेरणा मिलती ह बस मिल नही पाता एक अच्छा प्लेटफॉर्म।।

    1. आपका आभार, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।

    1. आपका आभार, ऐसे ही आप हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।

    1. आपका आभार, ऐसे ही आप हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।