इ, ई से पर्यायवाची शब्द क्या हैं जिनके बारे में पूछा जाता है हिंदी की परीक्षाओं में

1 minute read
इ, ई से पर्यायवाची शब्द

पर्यायवाची शब्द उन्हें कहते हैं, जब भिन्न-भिन्न शब्दों का अर्थ समान हो, अर्थात एक ही शब्द के स्थान पर समान अर्थ वाले अलग अलग शब्द प्रयोग किये जा सके। हिंदी की परीक्षाओं के अलावा कई प्रतियोगी परक्षीओं में भी पर्यायवाची शब्दों के बारे में पूछा जाता है। इसलिए हिंदी के अक्षरों से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्दों के बारे में समझना जरूरी है, इस ब्लाॅग में स्टूडेंट्स के लिए इ, ई से पर्यायवाची शब्द दिए जा रहे हैं जो परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण हैं।

इ से पर्यायवाची शब्द

इ से पर्यायवाची शब्द यहां बताए जा रहे हैंः

  1. इंद्र का पर्यायवाची पुरंदर, शक्र,  शचिपति, सुरपति, देवराज, मघवा, देवेश, शतक्रतु, सुत्रामा, वासव, सुरेश, वृहत्रा, अमरपति, पर्वतारि, वीडौजा, कौशिक, शतमन्यु।
  2. इंद्रधनुष का पर्यायवाची सूरधनु, इंद्रायुध, शक्रचाप, सप्तवर्ण।
  3. इन्द्राणि का पर्यायावाची इन्द्रवधू, मधवानी, शची, शतावरी, पोलोमी
  4. इतिहास का पर्यायावाची- इतिवृत, प्रचीनकथा, पुरावृत्त, पूर्ववृत्तांत, पुराण, पूर्वकथा, अतीत।
  5. इशारे करना का पर्यायवाची- मौन संभाषण करना, आँखों से भाव प्रकट करना, संकेत करना, इंगित करना।
  6. इठलाना का पर्यायवाची – चोंचले करना, नखरे करना, इतराना, ऐंठना, हाव-भाव दिखाना, शान दिखाना, शेखी, मदांध मारना, तड़क-भड़क दिखाना, अकड़ना, मटकाना, चमकाना।
  7. इनाम का पर्यायवाची पुरस्कार, पारितोषिक, पारितोषित करना, बख्शीश।
  8. इजाजत का पर्यायवाची – स्वीकृति, मंजूरी, अनुमति।
  9. इज्जत का पर्यायवाची मान, प्रतिष्ठा, आदर, आबरू।
  10. इकरार करना का पर्यायवाची- अनुबंध लिखना, ठेका करना, इकरारनामा लिखना, सट्टा लिखना, करार करना, संविदा करना, पट्टा लिखना।
  11. इरादा का पर्यायवाची- आशय, उद्देश्य, विचार, हेतु, मंशा, नियत, निश्चय, संकल्प।
  12. इलजाम का पर्यायावाची- लांछन, दोषारोपण, अभियोग, आरोप।
  13. इशारा का पर्यायावाची- संकेत, इंगित, लक्ष्य, निर्देश।

ई से पर्यायवाची शब्द

ई से पर्यायवाची शब्द इस प्रकार दिए जा रहे हैंः

  1. ईप्सा का पर्यायवाची- इच्छा, ख्वाहिश, कामना, अभिलाषा।
  2. ईहा का पर्यायवाची- मनोकामना, इच्छा, आकांक्षा, कामना, अभिलाषा।
  3. ईमानदारी का पर्यायवाची- सत्यनिष्ठ, सच्चा, यथार्थता, सत्यता, निश्छलता।
  4. ईश्वर का पर्यायवाची जगदीश्वर, विधाता, ईश, जगदीश, भगवान, परमेश्वर, परमपिता, परमात्मा।
  5. ईमानदार का पर्यायवाची – सत्यपरायण, सदाशय, ऋजु, शुद्धमति, निश्छल, निष्कपट, सत्यनिष्ठ।
  6. ईर्ष्यालु का पर्यायवाची विद्वेषी, ईर्ष्यायुक्त, स्पृहालु, डाहीद्वेषी। 
  7. ईख का पर्यायवाची ऊख, गन्ना, इक्षु।
  8. ईसा का पर्यायवाची- मसीहा, यीशु, ईसामसीह। 
  9. ईर्ष्या का पर्यायवाची कुढ़न, विद्वेष, जलन, ढाह।

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको इ, ई से पर्यायवाची शब्द से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य पर्यायावाची शब्दों को जानने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*