डर से अधमरा होना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Dar Se Adhmara Hona Muhavare Ka Arth) ‘बहुत ज्यादा डर जाना’ होता है। जब कोई व्यक्ति किसी कारणवश बहुत ज्यादा डर जाता है तब डर से अधमरा होना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘डर से अधमरा होना मुहावरे का अर्थ’ (Dar Se Adhmara Hona Muhavare Ka Arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
डर से अधमरा होना मुहावरे का अर्थ क्या है?
डर से अधमरा होना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Dar Se Adhmara Hona Muhavare Ka Arth) ‘बहुत ज्यादा डर जाना’ होता है।
डर से अधमरा होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
डर से अधमरा होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- बैल को अपने समीप आता देख सोहन डर से अधमरा हो गया।
- रात्रि के समय घर के पास विषैला साँप देखकर मोहित डर से अधमरा हो गया।
- रात में बुरा सपना देखकर अंशुल डर से अधमरा हो गया।
- पिताजी के क्रोधित होने पर रमेश डर से अधमरा हो जाता है।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, डर से अधमरा होना मुहावरे का अर्थ (Dar Se Adhmara Hona Muhavare Ka Arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।