दाँत किरकिरे होना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Daant kirkire hona muhavare ka arth) ‘पराजित होना’ या ‘हार मानना’ होता है। जब कोई व्यक्ति जंग या प्रतिस्पर्धा में हार जाता है तब दांत किरकिरे होना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘दाँत किरकिरे होना मुहावरे का अर्थ’ (Daant kirkire hona muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
दाँत किरकिरे होना मुहावरे का अर्थ क्या है?
दाँत किरकिरे होना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Daant kirkire hona muhavare ka arth) ‘पराजित होना’ या ‘हार मानना’ होता है।
दाँत किरकिरे होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
दाँत किरकिरे होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- राजेश से झगड़ा मोल लेकर तो दाँत किरकिरे हो गए।
- राजा की विशाल सेना को देखकर दुश्मनों के दाँत किरकिरे हो गए।
- इस पहलवान ने बहुत से लोगों के दांत किरकिरे किए हैं।
- मोहन ने कहा शक्तिशाली व्यक्ति से लड़ने के बाद दांत किरकिरे होना स्वाभाविक है।
- कल सुनील ने प्रतियोगिता में अपने प्रतिद्वंदियों के दाँत किरकिरे कर दिए।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, दाँत किरकिरे होना मुहावरे का अर्थ (Daant kirkire hona muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।