Current Affairs Quiz in Hindi: 28 अक्टूबर 2024 – ‘अंतर्राष्ट्रीय एनीमेशन दिवस’ आज 

1 minute read
Current Affairs Quiz In Hindi 28 October 2024

भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 28 अक्टूबर, 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है। 

आज के इस क्विज में पेट्रापोल बंदरगाह, राष्ट्रीय एकता दिवस, जापान पैरा बैडमिंटन अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट, सोलर रूफटॉप सिस्टम, ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका और 17वें भारत शहरी गतिशीलता (UMI) सम्मेलन और प्रदर्शनी 2024 से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है। 

Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 28 अक्टूबर 2024

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-

1. दक्षिण एशिया के सबसे बड़े भूमि बंदरगाह, पेट्रापोल में नए यात्री टर्मिनल और ‘मित्रता द्वार’ का उद्घाटन किसने किया है?

(A) नरेंद्र मोदी 
(B) राजनाथ सिंह
(C) अमित शाह 
(D) डॉ.एस जयशंकर 

2. ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर होने वाली ‘Run for Unity’ का आयोजन इस बार कब किया जाएगा?

(A) 28 अक्टूबर 
(B) 29 अक्टूबर 
(C) 30 अक्टूबर 
(D) 31 अक्टूबर 

3. जापान पैरा बैडमिंटन अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के पुरूष सिंगल्स में किसने स्वर्ण पदक जीता है?

(A) दिनेश राजैया
(B) सौम्य शर्मा 
(C) सोहन चौधरी
(D) सुकांत कदम 

4. भारत ने किस देश के धार्मिक स्‍थलों के लिए ‘सोलर रूफटॉप सिस्टम’ प्रदान किए हैं?

(A) नेपाल 
(B) भूटान  
(C) श्रीलंका
(D) म्यांमार 

5. अमेरिका स्थित ‘ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका’ द्वारा किस भारतीय को शीर्ष केंद्रीय बैंकर का दर्जा दिया गया है?

(A) शक्तिकांत दास
(B) उदय कोटक 
(C) अदित्य पुरी
(D) निमेश कंपानी 

6. 17वें भारत शहरी गतिशीलता सम्मेलन और प्रदर्शनी 2024 में ‘सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक परिवहन प्रणाली वाला शहर’ का पुरस्कार किसे मिला है?

(A) चंडीगढ़ 
(B) भुवनेश्वर
(C) मुंबई 
(D) पटना 

यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न

उत्तर

1. (C) अमित शाह 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 27 अक्टूबर को भारत-बांग्लादेश की सीमा पर स्थित दक्षिण एशिया के सबसे बड़े भूमि बंदरगाह, पेट्रापोल में नए यात्री टर्मिनल और ‘मित्रता द्वार’ का उद्घाटन किया है। 

2. (B) 29 अक्टूबर 

‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर होने वाली ‘Run for Unity’ इस बार 29 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। 

3. (D) सुकांत कदम 

टोक्यो में जापान पैरा बैडमिंटन अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत के ‘सुकांत कदम’ (Sukant Kadam) ने पुरूष सिंगल्स में स्वर्ण पदक जीता है। इसके साथ ही उन्होंने ‘दिनेश राजैया’ के साथ पुरूष डबल्स में रजत पदक हासिल किया है।

4. (C) श्रीलंका   

हाल ही में भारत ने श्रीलंका को धार्मिक स्‍थलों के लिए ‘सोलर रूफटॉप सिस्टम’ प्रदान किए हैं। इन स्थानों में, होकन्दरा का बौद्ध मंदिर, श्री आंजनेयर मंदिर, सेंट एंथोनी चर्च और मुत्वल जुम्मा मस्जिद शामिल हैं।

5. (A) शक्तिकांत दास 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर ‘शक्तिकांत दास’ को 27 अक्टूबर को अमेरिका स्थित ‘ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका’ द्वारा शीर्ष केंद्रीय बैंकर का दर्जा दिया गया है। शक्तिकांत दास को सेंट्रल बैंक रिपोर्ट कार्ड 2024 में एक बार फिर A+ ग्रेड मिला है। 

6. (B) भुवनेश्वर

ओडिशा के भुवनेश्वर ने 17वें भारत शहरी गतिशीलता (UMI) सम्मेलन और प्रदर्शनी 2024 में ‘सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक परिवहन प्रणाली वाला शहर’ का पुरस्कार जीता है। वहीं श्रीनगर को ‘सर्वश्रेष्ठ गैर-मोटर चालित परिवहन प्रणाली वाला शहर’ का पुरस्कार मिला है। 

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

यह भी पढ़ें – आज ही के दिन बंगाल में हुई थी ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन की स्थापना 

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित Current Affairs Quiz In Hindi के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*