Current Affairs Quiz in Hindi: 18 सितंबर 2024 – भारत ने पांचवीं बार एशियाई हॉकी चैंपियनशिप का खिताब जीता

1 minute read
Current Affairs Quiz In Hindi 18 September 2024

भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 18 सितंबर 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है। 

आज के इस क्विज में गति शक्ति विश्वविद्यालय, पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय, अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र, राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और क्‍वाड नेताओं के चौथे शिखर सम्‍मेलन से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है। 

Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 18 सितंबर 2024

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-

1. गति शक्ति विश्वविद्यालय और किस विश्वविद्यालय ने रेलवे इंजीनियरिंग अनुसंधान और शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?

(A) बनारस हिंदू विश्व विद्यालय 
(B) मोनाश विश्वविद्यालय
(C) टोरंटो विश्वविद्यालय
(D) क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ़ लंदन 

2. पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय ने किस ओलिंपिक पदक विजेता को अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की है?

(A) नीरज चोपड़ा 
(B) अमन सहरावत
(C) मनु भाकर
(D) स्वप्निल कुसाले

3. IMF ने तकनीकी कारणों से किस देश के साथ परामर्श मिशन अनिश्चितकाल तक स्‍थगित कर दिया है?

(A) ईरान 
(B) यूक्रेन
(C) इज़राइल
(D) रूस 

4. प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र किस राज्य के सभी जिला चिकित्सालयों में शुरू हुए हैं?

(A) मध्य प्रदेश 
(B) राजस्थान 
(C) छत्तीसगढ़ 
(D) उत्तर प्रदेश 

5. NDMA और सेना की दक्षिणी कमान की दो दिन की राष्‍ट्रीय संगोष्ठी-ऐक्‍य कहाँ आयोजित की जाएगी?

(A) कोच्चि  
(B) अहमदाबाद
(C) चेन्नई 
(D) शिलांग 

6. पीएम नरेंद्र मोदी क्‍वाड नेताओं के चौथे शिखर सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए 21 सितंबर को कौन से देश जाएंगे?

(A) जर्मनी  
(B) अमरीका
(C) स्पेन 
(D) कुवैत 

यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न

उत्तर

1. (B) मोनाश विश्वविद्यालय

गति शक्ति विश्वविद्यालय और ऑस्ट्रेलिया के ‘मोनाश विश्वविद्यालय’ ने रेलवे इंजीनियरिंग अनुसंधान और शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है। इस समझौते का उद्देश्य मोनाश रेलवे प्रौद्योगिकी संस्थान के माध्यम से रेलवे इंजीनियरिंग में संयुक्त अनुसंधान, शिक्षा और कार्यकारी प्रशिक्षण में सहयोग की सुविधा प्रदान करना है।

2. (C) मनु भाकर

पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय ने ओलिंपिक पदक विजेता ‘मनु भाकर’ (Manu Bhaker) को अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की है। 

3. (D) रूस 

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने तकनीकी कारणों से रूस के साथ परामर्श मिशन अनिश्चितकाल तक स्‍थगित कर दिया है। 

4. (A) मध्य प्रदेश 

मध्य प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों में 17 सितंबर से ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र’ (Pradhan Mantri Bhartiya Janaushadhi Kendra) शुरू हुए हैं। 

5. (C) चेन्नई 

राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और सेना की दक्षिणी कमान की दो दिन की राष्‍ट्रीय संगोष्ठी-ऐक्‍य 18 सितंबर को चेन्‍नई में आयोजित की जाएगी।

6. (B) अमरीका 

प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ क्‍वाड नेताओं के चौथे शिखर सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए 21 सितंबर को अमरीका जाएंगे। 

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 18 सितंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित Current Affairs Quiz In Hindi के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*