Current Affairs Quiz in Hindi: 09 दिसंबर 2024 – राहुल नार्वेकर महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर चुने गए 

1 minute read
Current Affairs Quiz In Hindi 09 December 2024

भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 09 दिसंबर, 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है। 

आज के इस क्विज में भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड, Amul, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग एक्सपो-2024 और बीमा सखी योजना से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है। 

Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 09 दिसंबर 2024

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-

1. ‘दिवालियापन समाधान: विकास एवं वैश्विक परिप्रेक्ष्य’ पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 2024 का आयोजन कहां किया गया है?

(A) भोपाल 
(B) चेन्नई 
(C) गांधीनगर
(D) नई दिल्ली 

2. Amul का मैनेजिंग डायरेक्टर किसे नियुक्त किया गया है?

(A) आर एस सोढ़ी 
(B) जयेन मेहता 
(C) विक्रम सिन्हा 
(D) अनुज श्रीवास्तव 

3. भारत ने मानवीय सहायता के रूप में किस देश को 2200 मीट्रिक टन चावल भेजा है?

(A) गुयाना  
(B) कंबोडिया 
(C) म्यांमा 
(D) उज्बेकिस्तान

4. आगामी इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग एक्सपो-2024 कहां शुरू होगा?

(A) मुंबई 
(B) बेंगलुरु 
(C) इंदौर 
(D) शिलांग  

5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 09 दिसंबर को कहाँ से ‘बीमा सखी योजना’ का शुभारंभ करेंगे? 

(A) पानीपत 
(B) चंडीगढ़ 
(C) अहमदाबाद 
(D) हैदराबाद 

यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न

उत्तर

1. (D) नई दिल्ली 

भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड (IBBI) ने आईएनएसओएल इंडिया के सहयोग से नई दिल्ली में ‘दिवालियापन समाधान: विकास एवं वैश्विक परिप्रेक्ष्य’ पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 2024 का आयोजन किया है। इस अवसर पर भारतीय रिज़र्व बैंक-RBI के डिप्टी गवर्नर श्री एम. राजेश्वर राव ने बैंक परिसंपत्तियों की गुणवत्ता में सुधार लाने में आईबीसी की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। 

2. (B) जयेन मेहता 

जयेन मेहता (Jayen Mehta) को Amul का मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) नियुक्त किया गया है। जयेन मेहता को पांच साल की अवधि के लिए 2029-30 तक यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं पिछले 34 वर्षों से वह GCMMF (अमूल) में काम कर रहे हैं। इसके साथ ही वह इंटरनेशलन डेयरी फेडरेशन (IDF) की स्टैंडिंग कमेटी ऑफ़ मार्केटिंग के सदस्य हैं।  

3. (C) म्यांमा 

हाल ही में भारत ने मानवीय सहायता के रूप में ‘म्‍यांमा’ को 2200 मीट्रिक टन चावल भेजा है। आपको बता दें कि म्यांमा बारूदी सुरंगों से होने वाली मौतों के मामले में दुनिया का सबसे खतरनाक देश बन गया है। इससे म्यांमा में केवल वर्ष 2023 में ही 1 हजार 52 लोगों की जान गई है, जो किसी भी अन्य देश से अधिक है। 

4. (C) इंदौर 

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में 13 से 16 दिसंबर तक ‘इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग एक्सपो-2024’ का आयोजन किया जाएगा। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्य प्रदेश और फ्यूचर इवेंस्ट द्वारा औद्योगिक विकास व यहां के उद्यमियों को एक उन्नत तकनीकी का प्लेटफार्म प्रदान करने के लिए एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है।

5. (A) पानीपत 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 09 दिसंबर को हरियाणा के पानीपत में ‘बीमा सखी योजना’ (Bima Sakhi Yojana) का शुभारंभ करेंगे। इसका उद्देश्‍य महिलाओं में वित्तीय साक्षरता और बीमा जागरूकता को बढ़ावा देना है। भारत की जीवन बीमा निगम -LIC की यह पहल कक्षा 10वीं पास 18 से 70 वर्ष की आयु की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई है। 

यह भी पढ़ें – 09 दिसंबर 2024 हिंदी करंट अफेयर्स

यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 09 दिसंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*