Current Affairs Quiz in Hindi: 11 सितंबर 2024 – ‘राष्ट्रीय वन शहीद दिवस’ आज 

1 minute read
Current Affairs Quiz In Hindi 11 September 2024

भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 11 सितंबर 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है। 

आज के इस क्विज में संसदीय राजभाषा समिति, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, संयुक्त राष्ट्र महासभा, 45वां फिडे शतरंज ओलंपियाड, दूसरा एशिया प्रशांत मंत्रिस्‍तरीय सम्‍मेलन और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है। 

Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 11 सितंबर 2024

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-

1. संसदीय राजभाषा समिति का पुनः अध्यक्ष किसे चुना गया है?

(A) नरेंद्र मोदी 
(B) अमित शाह
(C) डॉ. जितेंद्र सिंह
(D) अनुप्रिया पटेल 

2. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने वैधानिक और नियामकीय अनुपालन में कुछ खामियों के लिए किस बैंक पर कुल 2.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?

(A) एक्सिस बैंक 
(B) पेटीएम पेमेंट्स बैंक
(C) पंजाब नेशनल बैंक 
(D) यूको बैंक 

3. संयुक्त राष्ट्र महासभा का 79वां सत्र कहाँ शुरू हुआ है?

(A) कोलंबो
(B) मनीला 
(C) जकार्ता 
(D) न्यूयॉर्क

4. 45वां फिडे शतरंज ओलंपियाड कहाँ शुरू हुआ है?

(A) नई दिल्ली
(B) बुडापेस्ट
(C) लंदन 
(D) सिनसिनाटी

5. नागरिक उड्डयन मंत्रालय का दूसरा एशिया प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन कहाँ शुरू होगा?

(A) नई दिल्ली
(B) बेंगलुरु  
(C) पटना 
(D) अहमदाबाद 

6. टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड और किस विदेशी कंपनी के बीच एयरलिफ्टर प्रोजेक्ट को लेकर महत्वपूर्ण समझौता हुआ है।

(A) जनरल डायनामिक्स 
(B) बोइंग 
(C) BAE सिस्टम्स 
(D) लॉकहीड मार्टिन

यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न

उत्तर

1. (B) अमित शाह 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को सर्वसम्मति से पुनः संसदीय राजभाषा समिति का अध्यक्ष चुना गया है। 

2. (A) एक्सिस बैंक 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने वैधानिक और नियामकीय अनुपालन में कुछ खामियों के लिए एक्सिस बैंक पर सख्‍त कार्रवाई करते हुए कुल 2.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

3. (D) न्यूयॉर्क

संयुक्त राष्ट्र महासभा का 79वां सत्र 10 सितंबर से न्यूयॉर्क में शुरू हुआ है। इसमें महासभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ‘फाइलीमेन येंग’ (Philémon Yang) ने जलवायु परिवर्तन, बढ़ते संघर्ष और सतत विकास में कमी जैसी गंभीर वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग का आह्वान किया है।

4. (B) बुडापेस्ट

45वां फिडे शतरंज ओलंपियाड 11 सितंबर से हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में शुरू होगा। इसमें 1800 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। बता दें कि इस ओलंपियाड में भारत को अमरीका के बाद दूसरी वरीयता दी गई है।

5. (A) नई दिल्ली 

नागरिक उड्डयन मंत्रालय का ‘दूसरा एशिया प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन’ 11 सितंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में शुरू होगा। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन ‘अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन’ (International Civil Aviation Organization) और ‘नागरिक उड्डयन मंत्रालय’ (Ministry of Civil Aviation) के सहयोग से किया जा रहा है।

6. (D) लॉकहीड मार्टिन

हाल ही में टाटा ग्रुप की कंपनी ‘टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड’ (Tata Advanced Systems Limited) और रक्षा उत्पाद बनाने वाली अमेरिकी कंपनी ‘लॉकहीड मार्टिन’ (Lockheed Martin) के बीच एयरलिफ्टर प्रोजेक्ट को लेकर महत्वपूर्ण समझौता हुआ है। 

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 11 सितंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित Current Affairs Quiz In Hindi के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*