Current Affairs Quiz In Hindi: 03 मई 2024- ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस’ आज 

1 minute read
Current Affairs Quiz In Hindi

यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 03 मई 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है। आज के इस क्विज में भारत और इंडोनेशिया की बैठक, लॉजिस्टिक्स हब, EZTax और NISE के महानिदेशक से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है। 

1. वर्ष 2024 में कौनसा देश प्रतिष्ठित ‘46वीं अंटार्कटिक संधि परामर्शदात्री बैठक’ की मेजबानी करेगा?

(A) साउथ कोरिया 
(B) भारत 
(C) चीन 
(D) जापान 

2. भारत और किस देश के बीच सातवीं संयुक्त रक्षा सहयोग समिति (जेडीसीसी) की बैठक आयोजित हुई है?

(A) श्रीलंका
(B) कंबोडिया
(C) मोजाम्बिक
(D) इंडोनेशिया 

3. ‘डेल्हीवेरी’ ने कहाँ महिलाओं के लिए लॉजिस्टिक्स हब लॉन्च किया है?

(A) सीकर  
(B) इंदौर  
(C) पटना 
(D) अहमदाबाद  

4. EZTax ने कहाँ पहला AI-सक्षम आईटी फाइलिंग मोबाइल ऐप लॉन्च किया है?

(A) सिंगापुर
(B) मलेशिया
(C) फिलिपींस
(D) भारत    

5.  ‘राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान’ (NISE) के नए महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? 

(A) कृष्णा स्वामीनाथन
(B) हितेश कुमार सेठिया
(C) मोहम्मद रिहान
(D) दिनेश कुमार त्रिपाठी

6. भारत सरकार ने किस IIT संस्थान को स्वदेशी रूप से विकसित कॉम्पैक्ट इन्वर्टर पर पेटेंट से सम्मानित किया है?

(A) IIT दिल्ली 
(B) IIT मद्रास
(C) IIT कानपुर
(D) IIT पटना 

7. अंतर्राष्‍ट्रीय शतरंज महासंघ ने किसे ‘ग्रैंडमास्टर’ की उपाधि से सम्मानित किया है?

(A) गुकेश डी
(B) रमेशबाबू प्रज्ञाननंद
(C) वैशाली रमेश बाबू
(D) निहाल सरीन

 8. हाल ही में पॉल ऑस्टर का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, वे कौन थे?

(A) साहित्यकार 
(B) अर्थशास्त्री 
(C) शिक्षाविद 
(D) राजनीतिज्ञ

उत्तर:-

1. (B) भारत 

भारत का पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (एमओईएस) राष्ट्रीय ध्रुवीय और महासागर अनुसंधान केंद्र (एनसीपीओआर) के माध्यम से केरल के कोच्चि में 20 से 30 मई, 2024 तक 46वीं अंटार्कटिक संधि परामर्शदात्री बैठक की मेजबानी करेगा। 

2. (D) इंडोनेशिया 

भारत और इंडोनेशिया के बीच सातवीं संयुक्त रक्षा सहयोग समिति (जेडीसीसी) की बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई है। इस बैठक की सह-अध्यक्षता रक्षा सचिव श्री गिरिधर अरामाने और इंडोनेशिया के रक्षा महासचिव एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डोनी एर्मावान टौफैंटो, एमडीएस ने की है। 

3. (A) सीकर  

डेल्हीवेरी ने राजस्थान के सीकर में महिलाओं के लिए लॉजिस्टिक्स हब लॉन्च किया है। 

4. (D) भारत    

EZTax ने भारत का पहला AI-सक्षम आयकर फाइलिंग मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। 

5. (C) मोहम्मद रिहान

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. मोहम्मद रिहान को नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के NISE में महानिदेशक नियुक्त किया गया है। 

6. (D) IIT पटना 

IIT पटना को भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय की ओर से स्वदेशी रूप से विकसित हल्के, कॉम्पैक्ट और सूटकेस इनवर्टर के लिए पेटेंट से सम्मानित किया गया है। 

7. (C) वैशाली रमेश बाबू

अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने भारत की युवा शतरंज खिलाड़ी वैशाली रमेश बाबू को ‘ग्रैंडमास्टर’ की उपाधि से सम्मानित किया है। 

8. (A) साहित्यकार 

“द न्यूयॉर्क ट्रिलॉजी” के विख्यात अमेरिकी लेखक और फिल्म निर्माता पॉल ऑस्टर का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित Current Affairs Quiz In Hindi के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*