Today’s Current Affairs in Hindi | 25 फरवरी 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 25 February 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 25 फरवरी के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. हाल ही में 24 फरवरी को ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस 2024 मनाया गया है।
  2. भारत की सबसे बड़ी ‘रक्षा उपकरण प्रदर्शनी’ पुणे के पास मोशी में शुरू हुई है।
  3. दुबई में ‘महाबिज- 2024′ का आयोजन 24 और 25 फरवरी तक किया गया है।
  4. भारत और अमेरिका देश के बीच वाणिज्‍य दूत स्‍तर का ‘11वां द्विपक्षीय संवाद’ हुआ है।
  5. मशहूर अभिनेता ‘अशोक सराफ’ को ‘महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2023’ से सम्मानित किया गया हैं।
  6. राष्ट्रपति के द्वारा बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पूर्व एमडी एवं सीईओ ‘ए.एस. राजीव’ को नया सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया है।
  7. दिल्ली में ‘राष्‍ट्र सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य भारत सम्‍मेलन 2024’ का आयोजन किया गया है।
  8. वित्त मंत्री ‘निर्मला सीतारामन’ ने नई दिल्ली में वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद की 28वीं बैठक की अध्यक्षता की है।
  9. हाल ही में भारतीय मूल की ‘लीना नायर’ को टाइम्स मैगजीन में ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ में जगह मिली हैं।
  10. हाल ही में ‘असम’ राज्य सरकार ने मुस्लिम विवाह और तलाक़ पंजीकरण अधिनियम, 1935 को समाप्त कर दिया है।

यह भी पढ़ें – 1962 में आज ही के दिन आम चुनाव में हुई थी कांग्रेस पार्टी की जीत

25 फरवरी 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-

1 ‘एशियन ट्रैक सायकलिंग चैंपियनशिप 2024’ कहाँ शुरू हुई है?

(A) बेंगलुरु
(B) मुंबई
(C) नई दिल्ली
(D) हैदराबाद
उत्तर- नई दिल्ली

2. ‘अंतराष्ट्रीय सौर संगठन’ में शामिल होने वाला 119वां देश कौन बना है?

(A) मोनाको
(B) बुल्गारिया
(C) माल्टा
(D) हंगरी
उत्तर- माल्टा

3. ‘ग्लोबल टेक्सटाइल एक्सपो-भारत टेक्स 2024’ का उद्घाटन कहाँ किया जाएगा?

(A) नई दिल्ली
(B) अहमदाबाद
(C) कोलकाता
(D) भुवनेश्वर
उत्तर- नई दिल्ली

 4. हाल ही में ‘गणसमरागिनी लता मंगेशकर पुरस्कार’ से किसे सम्मानित किया गया हैं?

(A) शंकर महादेवन
(B) ए आर रहमान
(C) हरिहरन
(D) सुरेश वाडकर
उत्तर- सुरेश वाडकर

5. भारत और किस देश के बीच अभिलेखागार के क्षेत्र में सहयोग करने पर सहमति हुई है?

(A) ओमान
(B) सऊदी अरब
(C) क़तर
(D) संयुक्त अरब अमीरात
उत्तर- ओमान

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 202

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*