CTET July Exam 2024 : सीटीईटी जुलाई एग्जाम के लिए बढ़ी आवेदन की अंतिम तिथि, यहां हैं अप्लाई करने का डाइरेक्ट लिंक  

1 minute read
CTET July Exam 2024

CTET July Exam 2024 : अगर आप भी CTET 2024 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और आप इस के लिए आवेदन करने से चूक गए हैं, तो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2024) उम्मीदवारों को आवेदन करने का एक और मौका दिया हैं। आपको बात दें की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा CTET 2024 परीक्षा के आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया गया है। 

अब उम्मीदवार 5 अप्रैल तक केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2024) परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। CTET 2024 जुलाई सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। “CTET-जुलाई, 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है।” 05/04/2024 (रात 11:59 बजे से पहले) है। सीटीईटी आवेदन करते समय अगर आपको कोई असुविधा हो रही हो तो आप सीबीएसई द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 8802580447 पर संपर्क कर सकते हैं। 

CTET July Exam 2024 कब होगा आयोजित 

CTET July 2024 परीक्षा 7 जुलाई को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। एग्जाम हर वर्ष की तरह पेपर -2 पहली पाली में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा और वहीं पेपर 1 दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

CTET 2023 में कितने उम्मीदवारों ने किये थे रजिस्ट्रेशन 

CTET 2023 परीक्षा के परिणाम 25 सितंबर को ctet.nic.in और cbseresults.nic.in पर जारी किए गए थे। जिसमे पहले पेपर पर 24.6% उम्मीदवार परीक्षा के लिए उत्तीर्ण हुए, वहीं दूसरे पेपर पर 8.66% उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए। CBSE द्वारा जारी परीक्षा आंकड़ों के अनुसार कुल 23.79 लाख उपस्थित उम्मीदवारों में से 3.99 लाख परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। एग्जाम के लिए कुल 29.03 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया।

आवेदन शुल्क 

सामान्य/ओबीसी (एनसीएल) श्रेणी के उम्मीदवारों को पेपर 1 या 2 के लिए 1000 रुपये और दोनों के लिए 1200 रुपये का भुगतान करना होगा। 

एससी/एसटी/दिव्यांग वर्ग के लिए केवल पेपर 1 या पेपर 2 के लिए उपस्थित होने पर 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये का भुगतान करना होगा।

Apply for Online Registration Direct Link

CTET July 2024: ऐसे करें आवेदन 

  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी ctet.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर CTET अप्लाई ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • एक नया लॉगिन पेज खुलेगा।
  • मांगी गई जानकारी दर्ज करें और आवेदन पत्र तक पहुंचें।
  • जानकारी भरें और मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*