चोली दामन का साथ मुहावरे का हिंदी अर्थ (Choli Daman Ka Sath Muhavare Ka Arth) ‘बहुत घनिष्ठ होना’ या ‘मजबूत संबंध होना’ होता है। जब दो व्यक्तियों का एक-दूसरे से बहुत घनिष्ठ संबंध होता हैं तब चोली दामन का साथ होना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘चोली दामन का साथ मुहावरे का अर्थ’ (Choli Daman Ka Sath Muhavare Ka Arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
चोली दामन का साथ मुहावरे का अर्थ क्या है?
चोली दामन का साथ मुहावरे का हिंदी अर्थ (Choli Daman Ka Sath Muhavare Ka Arth) ‘बहुत घनिष्ठ होना’ या ‘मजबूत संबंध होना’ होता है।
चोली दामन का साथ मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
चोली दामन का साथ मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- सोहन और मोहन का तो बचपन से ही चोली दामन का साथ है।
- एक लेखक का कलम से चोली दामन का साथ होता है।
- अंशुल अपने मित्र से भले ही झगड़ा कर ले किंतु फिर भी दोनों का चोली दामन का साथ रहता है।
- सुनील और मोहित का चोली दामन का साथ है उन्हें कभी कोई अलग नहीं कर सकता।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, चोली दामन का साथ मुहावरे का अर्थ (Choli Daman Ka Sath Muhavare Ka Arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।