बिल्ली के गले में घंटी बांधना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Billi ke gale mein ghanti bandhna muhavare ka arth) ‘कोई असंभव कार्य करने का प्रयत्न करना’ होता है। जहां किसी असंभव काम को संभव करने की कोशिश की जा रही हो वहाँ बिल्ली के गले में घंटी बांधना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘बिल्ली के गले में घंटी बांधना मुहावरे का अर्थ’ (Billi ke gale mein ghanti bandhna muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
बिल्ली के गले में घंटी बांधना मुहावरे का अर्थ क्या है?
बिल्ली के गले में घंटी बांधना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Billi ke gale mein ghanti bandhna muhavare ka arth) ‘कोई असंभव कार्य करने का प्रयत्न करना’ होता है।
- पानी में मगरमच्छ के मुँह में हाथ देना बिल्ली के गले में घंटी बांधने के समान है।
- आग के सामने करतब दिखाना बिल्ली के गले में घंटी बांधने के समान है।
- बंद आँखों से शिकार करना बिल्ली के गले में घंटी बांधने के समान है।
- पिताजी ने अंशुल को बताया कि लाखों कैंडिडेट्स के बीच पहले प्रयास में UPSC परीक्षा पास करना बिल्ली के गले में घंटी बांधने के समान है।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, बिल्ली के गले में घंटी बांधना मुहावरे का अर्थ (Billi ke gale mein ghanti bandhna muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।