इस राज्य में मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के तहत मिलेंगे INR 50 हजार, यहां देखें आवेदन प्रक्रिया

1 minute read
Bihar me Chief Minister Girls Graduation Incentive Scheme ke tahat INR 50 thousand diye jayenge

बिहार सरकार ने राज्य में छात्राओं को हायर एजुकेशन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना शुरू की है। इसके तहत छात्राओं को स्नातक की पढ़ाई पूरी होने तक प्रोत्साहन के रूप में INR 50,000 दिए जाएंगे। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, योजना में पहले छात्राओं को INR 25,000 प्रोत्साहन राशि दी जाती थी, जिसे बाद में बढ़ाकर INR 50 हजार कर दिया गया है। सहायता राशि छात्रा के अकाउंट में एक बार में ही ट्रांसफर की जाती है, जिससे छात्राओं को उनकी उच्च शिक्षा पूरी करने में सहायता मिलती है। 

इस योजना के लिए बिहार की स्थाई निवासी छात्राएं ही अप्लाई कर सकती हैं और इसके तहत राज्य में फर्स्ट डिवीजन से स्नातक पास छात्राएं एलिजिबिल हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ एक परिवार की केवल 2 बेटियां ही उठा सकती हैं और पूरे राज्य में इस योजना का लाभ करीब 1.50 करोड़ छात्राओं को मिलेगा।

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य

बिहार में सरकार की ओर से इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य छात्राओं को शिक्षा पूरी करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की लड़कियों को पोस्टग्रेजुएशन करने में मदद मिलेगी। योजना से मिलने वाली राशि से राज्य में अधिक से अधिक छात्राएं अपनी आगे की पढ़ाई का खर्च खुद से वहन कर आत्मनिर्भर बन सकेंगी।

यह भी पढ़ें- PM YASASVI Scheme : लाखों स्टूडेंट्स को ऐसे मिलता है फायदा, आवेदन करने के लिए करना होगा ये काम

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार हैः

  • कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट medhasoft.bih.nic.in पर जाना होगा। अब वेबसाइट के होम पेज पर अप्लाई लिंक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलने पर सभी डिटेल को सेव करें।
  • अब अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजे गए यूजर आईडी और पासवर्ड से पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होने पर सभी डिटेल सबमिट करें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • अब फाॅर्म के सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।

एप्लिकेशन प्रोसेस के लिए लिए जरूरी दस्तावेज 

योजना के तहत अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज इस प्रकार हैंः

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • स्नातक उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र (मार्कशीट)
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर।

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*