Bihar Board 12th Result Kab Aayega : बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं एग्जाम खत्म हो चुके हैं। बता दें की 10वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 22 फरवरी और 12वीं का 1 फरवरी से शुरू होकर 12 फरवरी को समाप्त हो गई थी। 12वीं बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जारी किया जायेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उम्मीद जताई जा रही है की 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 23 मार्च 2024 को रिलीज किया जयेगा। वहीं 10वीं (हाईस्कूल) बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में ही जारी किए जा सकते हैं। बिहार बोर्ड परीक्षा में स्टूडेंट्स को पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33% मार्क्स स्कोर जरूरी है।
टॉप 20 कैंडिडेट्स का वेरिफिकेशन
देखा जाए तो पिछले कुछ वर्षों से बिहार बोर्ड सभी स्टेट बोर्ड्स से भी पहले ही बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करता आ रहा है। बिहार बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी करने से पहले टॉपर्स का वेरिफिकेशन भी किया जाता है। आज से बिहार बोर्ड टॉपर वेरिफिकेशन का प्रोसेस भी शुरू हो चुके हैं। बता दें की साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स को वेरिफिकेशन के लिए BSEB ऑफिस में बुलाया जाता है। वहीं टॉपर वेरिफिकेशन के समय टॉप 20 कैंडिडेट्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम के लिए 38 जिलों में 1500 से ज्यादा केंद्रों में 16 लाख से अधिक छात्र ने बोर्ड एग्जाम दिए थे। 10वीं के बोर्ड एग्जाम के लिए 16,94,781 स्टूडेंट्स ने पंजीकरण किया था। तो वहीं 12वीं (इंटरमीडिएट) की बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 13 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था। इस बार परीक्षा में 8,72,194 लड़कियां और 8,22,587 लड़कों ने एग्जाम के लिए रजिस्टर किया था।
Bihar Board 12 Result ऐसे कर सकेंगे चेक
- सबसे पहले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
- अब बिहार बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- 12वीं परीक्षा का चयन करें और अपना रोल नंबर आदि डिटेल्स दर्ज करें।
- बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट आपके सामने होगा।
- रिजल्ट की एक प्रिंटआउट डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
ये भी पढ़ें :
उम्मीद है आप सभी को Bihar Board 12th Result Kab Aayega से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।