BHU UG Admission 2024 : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने एकेडमिक सेशन 2024-2025 के लिए अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बीएचयू में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट bhcuet.samarth.edu.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक सूचना के मुताबिक आवेदन की प्रक्रिया 2 अगस्त 2024 से शुरू हो गई हैं और उम्मीदवारों के पास फीस भुगतान के साथ रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करने की लास्ट डेट 10 अगस्त 2024 है।
#AdmissionAlert #UGAdmissions
— BHU Official (@bhupro) August 2, 2024
Registration window for #admission to #undergraduate programs for academic session 2024-25 is open. Candidates may register, select preferences, & submit fee till 11.59 pm on 10.08.2024.
Please visit https://t.co/aBs34wEYGr. #BHU pic.twitter.com/APtRFVzWzX
यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 05 अगस्त 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)
आपको बता दें की उम्मीदवारों के लिए करेक्शन विंडो 11 अगस्त को रात के 12:10 बजे से 12 अगस्त 2024 की रात 11:59 बजे तक खुली रहेगी। इसके बाद 13 अगस्त 2024 को सुबह 10 बजे करेक्शन विंडो बंद कर दी जाएगी, जिसके बाद उम्मीदवार अपने सबमिट किए गए सभी प्रेफरेंसेस में किसी भी तरह का बदलाव नहीं कर पाएंगे।
वहीं, जो अभ्यर्थी नए सिरे से आवेदन कर रहे हैं या जिन्होंने पहले ही अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया है, वो CAP के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपने कोर्स, प्रेफरेंसेस और जगह को सिलेक्ट कर सकते हैं। उम्मीदवारों को उनकी प्रेफरेंसेस के अनुसार सीटें तभी एलोकेट की जाएंगी, जब वो बीएचयू वेबसाइट के सूचना बुलेटिन में दिए गए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करेंगे।
यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (5 August) : स्कूल असेंबली के लिए 5 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां
BHU UG Admission 2024 : यूजी कोर्सेज के लिए ऐसे करें आवेदन
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए ऐसे करें आवेदन :
- सबसे पहले बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट bhucuet.samarth.edu.in पर जाएं।
- यूजी रजिस्ट्रेशन कम काउंसलिंग 2024 या न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक को सेलेक्ट करें।
- उम्मीदवार को CUET एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ फिल करना होगा।
- फिर बीएचयू वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाने के लिए ‘रजिस्टर’ सेलेक्ट करें।
- सभी क्रेडेंशियल फिल करें और मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- एडमिशन फीस का भुगतान करके रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें।
इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।