बाड़मेर जिला कब बना : साथ में जानिए बाड़मेर जिले से जुड़े रोचक तथ्य भी 

1 minute read
बाड़मेर जिला कब बना

बाड़मेर ज़िला भारत के राजस्थान राज्य का एक ज़िला है। बाड़मेर जिले में राजपुरोहित समाज की राजधानी श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ भी मौजूद है। यहाँ के कपड़े विश्व में प्रसिद्ध  हैं। बाड़मेर जिला राजस्थान के बड़े जिलों में से एक है। यहाँ बाड़मेर जिला कब बना? इस बारे में बताया जा रहा है। इसके अतिरिक्त यहाँ बाड़मेर जिले से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में भी बताया जा रहा है।  

यह भी पढ़ें : जानिए बाड़मेर में कुल कितने गांव हैं? 

बाड़मेर जिला कब बना 

7 अप्रेल 1948 को भारत सरकार ने राजस्थान राज्य मे बाड़मेर को नया जिला बनाया गया। 

बाड़मेर का इतिहास 

बाड़मेर की स्थापना 13वी शदी मे राव बाहड राव परमार ने की ओर उन्ही का नाम पर बाड़मेर नाम पड़ा, बाहड राव परमार जूना बाड़मेर के शासक थे तथा जूना बाडमेर की पहाडी पर ही बाहड राव परमार ने एक छोटे से किले का निर्माण भी कराया जो जो जूना बाड़मेर गढ नाम (13वी सदी) से जाना जाता था।

जूना बाड़मेर वर्तमान बाडमेर शहर से 25 km दूर स्थित है। परमारो के बाद जूना बाहडमेर पर चौहानो का अधिपत्य हुआ। उसके बाद रावत लूंका (रावल जगमाल के पुत्र व रावल मल्लीनाथ के पौत्र) ने अपने भाई रावल मंडलीक की सहायता से चौहान शासक (राव मुंधा जी) से बाडमेर जीता व जूना बाड़मेर में अपना राज्य स्थापित कर जूना को अपनी राजधानी बनाया।

बाड़मेर से जुड़े रोचक तथ्य 

यहाँ बाड़मेर जिले से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में बताया जा रहा है : 

  • बाड़मेर राजस्थान के थार मरुस्थल क्षेत्र के पश्चिम में पड़ता है।  
  • बाड़मेर में गर्मियों के दिनों में भीषण गर्मी पड़ती है तो वहीं सर्दी के दिनों में भीषण सर्दी भी पड़ती है।  
  • बाड़मेर जिले में भगवन विष्णु का प्रसिद्ध मंदिर भी स्थित है।  
  • बाड़मेर में प्रासिद्ध सिणधरी पशु मेला भी लगता है।  
  • बाड़मेर के पचपदरा में एक अत्याधुनिक रिफ़ाइनरी निर्माणाधीन है। ‌‌‍‍‌

उम्मीद है कि इस ब्लॉग में आपको बाड़मेर जिला कब बना? इसके बारे में जानकारी मिल गयी होगी। ऐसे ही अन्य रोचक और महत्वपूर्ण ब्लॉग पढ़ने के लिए बने रहिये Leverage Edu के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*