आँखों में आँखें डालना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Ankho Me Ankhe Dalna Muhavare Ka Arth) वस्तुस्थिति या तथ्य जानने के लिए किसी की आँखों में एकटक देखना होता है। जब कोई व्यक्ति सच या वस्तुस्थिति को जानने के लिए दूसरे व्यक्ति की आँखों से आँखें मिलाकर बात करता है तब आँखों में आँखें डालना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘आँखों में आँखें डालना मुहावरे का अर्थ’ (Ankho Me Ankhe Dalna Muhavare Ka Arth) और इसके वाक्यों में प्रयोग के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
आँखों में आँखें डालना मुहावरे का अर्थ क्या है?
आँखों में आँखें डालना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Ankho Me Ankhe Dalna Muhavare Ka Arth) वस्तुस्थिति या तथ्य जानने के लिए किसी की आँखों में एकटक देखना होता है।
आँखों में आँखें डालना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
आँखों में आँखें डालना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग निम्नलिखित है :-
- अधिकारी ने बताया कि वस्तुस्थिति को जानने के लिए आँखों में आँखें डालकर बात करनी चाहिए।
- पिताजी ने अंशुल को समझाया कि हमेशा आँखों में आँखें डालकर बात करनी चाहिए।
- सोहन के कहा, आँखों में आँखें डालकर बात करना साहसी होने की एक निशानी होती है।
- वह अनजान लोगों से आँखों में आँखें डालकर बात नहीं करता।
- कमजोर व्यक्ति आँखों में आँखें डालकर बात नहीं कर पाते।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको आँखों में आँखें डालना मुहावरे का अर्थ (Ankho Me Ankhe Dalna Muhavare Ka Arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।