AIIMS BSc Nursing Exam Date 2024: 8 और 9 जून को होगा एग्जाम, 18 जून को आएगा रिजल्ट

1 minute read
AIIMS BSc Nursing Exam Date 2024

AIIMS BSc Nursing Exam Date 2024 जारी कर दी गई हैं। यह एग्जाम 8 और 9 जून को आयोजित किया जाएगा। AIIMS BSc नर्सिंग का एडमिट कार्ड एग्जाम एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा। AIIMS BSc नर्सिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चली थी। इस एग्जाम का रिजल्ट 18 जून को जारी कर दिया जाएगा। AIIMS BSc नर्सिंग की फुलफॉर्म ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस – बैचलर ऑफ साइंस नर्सिंग होती है।

AIIMS BSc Nursing Exam Date 2024

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम का ब्यौरा जारी कर दिया गया है-

महत्वपूर्ण डेट्सइवेंट्स
12 मार्च से 30 अप्रैल 2024AIIMS BSc रजिस्ट्रेशन
जून 2024AIIMS BSc नर्सिंग एडमिट कार्ड
8 जून से 9 जून 2024AIIMS BSc Nursing Exam Date 2024
जून 2024AIIMS BSc नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) एडमिट कार्ड
18 जून 2024AIIMS BSc नर्सिंग रिजल्ट 2024
22 जून 2024AIIMS BSc नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) एग्जाम
28 जून 2024AIIMS BSc नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) एग्जाम रिजल्ट 2024

यह भी पढ़ें: Today’s Current Affairs in Hindi | 15 मई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

AIIMS BSc नर्सिंग 2024 का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

AIIMS BSc नर्सिंग 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • AIIMS की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org विजिट करें।
  • अब होमपेज खुलने पर नए नोटिफिकेशन सेक्शन में ‘बीएससी नर्सिंग एडमिट कार्ड 2024’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अब कैंडिडेट्स को अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड करके लॉगिन करने की आवश्यकता है।
  • डिटेल्स जमा करने के लिए ‘लॉगिन’ बटन पर क्लिक करें।
  • कैंडिडेट्स को उनके एडमिट कार्ड दिखाने वाले पेज पर दोबारा डायरेक्ट किया जाएगा।
  • एडमिट कार्ड PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करके उसका आगे के उपयोग के लिए प्रिंट निकाल लें।

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (15 May) : स्कूल असेंबली के लिए 15 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

AIIMS BSc नर्सिंग 2024 के लिए एग्जाम पैटर्न

AIIMS BSc नर्सिंग 2024 के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है:

एग्जाम ड्यूरेशन2 घंटे
एग्जाम मोडकंप्यूटर बेस्ड टेस्ट
क्वेश्चन टाइपMCQs
सेक्शंस-फिजिक्स (30 मार्क्स)
-केमिस्ट्री (30 मार्क्स)
-बायोलॉजी (30 मार्क्स)
-जनरल नॉलेज (10 मार्क्स)
नेगेटिव मार्किंगउपलब्ध है (-1/3)
टोटल मार्क्स100

यह भी पढ़ें: AIIMS PG 2024 Exam Date: 19 मई को होगा एग्जाम, ऐसे करें aiimsexams.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड

AIIMS BSc नर्सिंग 2024 रिजल्ट

AIIMS BSc नर्सिंग 2024 रिजल्ट 18 जून को जारी किया जाएगा, नीचे इसे चेक करने के स्टेप्स दिए गए हैं-

  • कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट bsccourses.aiimsexams.org/ विजिट करने की आवश्यकता होगी।
  • कैंडिडेट्स को होमपेज खुलने के बाद लॉगिन पेज पर दोबारा डायरेक्ट किया जाएगा।
  • अब कैंडिडेट्स को अपनी यूजर ID और पासवर्ड भरके लॉगिन करना होगा।
  • क्रेडेंशियल्स भरने के बाद कैंडिडेट्स को अब जानकारी जमा करनी होगी।
  • अब कैंडिडेट्स को रिजल्ट पर दोबारा डायरेक्ट किया जाएगा।
  • इसके बाद छात्र अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

उम्मीद है कि AIIMS BSc Nursing Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

2 comments