उत्तर प्रदेश सरकार का शिक्षा विभाग प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नए नए प्रयोग करता रहता है। इसी क्रम में अब उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों के लिए नई योजना पर काम किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नई योजना के अनुसार स्किल इंडिया के कार्य्रकम के तहत छात्रों को स्कूल के समय में ही नौकरी की ट्रेनिंग दी जाएगी।
कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को मिलेगा नौकरी का प्रशिक्षण
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्किल इंडिया के तहत कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग की ओर से 12 ट्रेड्स का चयन किया गया है। इन 12 ट्रेड्स की ट्रेनिंग ही छात्रों को दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : 24 मई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)
रोज़ 40 मिनट का पीरियड स्किल ट्रेनिंग के लिए होगा निर्धारित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छात्रों को स्किल ट्रेनिंग देने के लिए कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिए 40 मिनट का एक पीरियड निर्धारित किया गया है। इस 40 मिनट के पीरियड में छात्र नौकरी से जुड़ी स्किल्स की ट्रेनिंग लेंगे ताकि वे भविष्य में रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त कर सकें। बच्चों को ट्रेनिंग देने के लिए प्राइवेट ट्रेनिंग पार्टनर्स को नियुक्त किया जाएगा।
इन ट्रेड्स में मिलेगी ट्रेनिंग
- टूरिज़्म एंड हॉस्पिटेलिटी
- ब्यूटी एंड वेलनेस
- सिलाई
- फ़ूड प्रोसेसिंग
- आईटी, आईटीईएस
- प्लम्बिंग
- रिटेल
- पावर
- बैंकिंग
- फाइनेंस सर्विसेज़ एंड इंश्योरेंस
- इलेक्ट्रॉनिक्स
- हेल्थ केयर
- मीडिया एंड एंटरटेनमेंट
यह भी पढ़ें : स्कूल असेंबली के लिए 24 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां
इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।