क्या हम बीए और बीसीए का कोर्स एक साथ कर सकते हैं?

1 minute read
क्या मैं बीए और बीसीए का कोर्स एक साथ कर सकते हैं?

बीए और बीसीए दोनों अलग-अलग बैचलर डिग्री है। बीए की फुल फॉर्म बैचलर और आर्ट्स है और बीसीए की फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लिकेशन्स है। लेकिन यहाँ सवाल यह है कि क्या बीए और बीसीए की पढ़ाई एक साथ कर सकते हैं तो इस जवाब है हाँ। हाँ आप बीए और बीसीए दोनों की पढ़ाई एक साथ कर सकते हैं लेकिन इसके लिए कुछ निर्देश हैं, जिन्हें आपको फॉलो करना होगा।

  • आप दोनों डिग्री रेगुलर नहीं कर सकते हैं।
  • दोनों डिग्री एक यूनिवर्सिटी से नहीं कर सकते हैं।
  • आपको एक डिग्री रेगुलर और दूसरी डिग्री प्राइवेट करनी होगी।

बीए और बीसीए दोनों कोर्स एक साथ करने के फायदे

बीए और बीसीए दोनों कोर्स एक साथ करने से आपके समय की बचत होगी। बीए और बीसीए दोनों बैचलर डिग्री है जिन्हें करने में 3 साल का समय लगता हैं। यदि दोनों डिग्री अलग-अलग करेंगे तो आपको 6 साल का समय लगेगा वहीं अगर आप ये दोनों डिग्री एक साथ करेंगे तो आपके तीन साल बच जाएंगे।

बीए और बीसीए दोनों कोर्स एक साथ करने के नुकसान

बीए और बीसीए दोनों कोर्स एक साथ करने का नुकसान यह होगा कि आप दोनों डिग्री एक साथ काम में नहीं ले सकते हैं। जब आपको किसी जॉब के लिए आवेदन करेंगे उस समय आप एक बार में एक ही डिग्री दिखा सकते हैं। इससे आपकी दोनों डिग्री एक साथ काम में नहीं आएंगी।

उम्मीद है आपको आपके सवाल का मिल गया होगा। ऐसे ही अन्य सवालों के जवाब के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

2 comments