आँखें चार होना मुहावरे का अर्थ (Aankhein Char Hona Muhavare Ka Arth) होता है, एक-दूसरे को देखना। जब कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति को बिना पलक झपकाएं देखता है, तो उस इस स्थिति में इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप आँखें चार होना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
आँखें चार होना मुहावरे का अर्थ क्या है?
आँखें चार होना मुहावरे का अर्थ (Aankhein Char Hona Muhavare Ka Arth) होता है- आमने-सामने होना, एक-दूसरे को देखना। आसान शब्दों में समझें तो यह मुहावरा दो व्यक्तियों के प्रेम को दर्शाने के लिए प्रयोग में लाया जाता है। जिसका अर्थ प्रेम में एक-दूसरे को निरंतर देखना होता है।
आँखें चार होना पर व्याख्या
इस मुहावरे में “आँखें चार होना” का अर्थ है कि किसी के प्रेम में निरंतर बिना पलक झपकाएं किसी को देखना। जब दो व्यक्ति एक-दूसरे को निरंतर आमने-सामने से देखते हैं तो इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है।
आँखें चार होना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
आँखें चार होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है;
- नुपुर और प्रेक्षा कई महीनों बाद जैसे ही मिली, वैसी ही उनकी आँखें चार हो गयी।
- माधव और माधवी की आँखें चार क्या हुई, सुबह से शाम कब हुई कुछ पता नहीं चला।
- अपनी प्रेमिका से मिलते ही पुष्कर की आँखें चार हो गयीं।
- दोस्तों से कई साल बाद मिलते ही दिवाकर की आँखें चार हो गयीं।
- कॉलेज के गेट पर टकराते ही अमन और आशा की आँखें चार हो गईं।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको आँखें चार होना मुहावरे का अर्थ (Aankhein Char Hona Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।