12th PSEB 8th Result 2024 Merit List : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB), मोहाली ने क्लास 8वीं और 12वीं के रिजल्ट 30 अप्रैल, 2024 शाम 4:20 बजे जारी कर दिए हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। पिछले वर्षों की तरह, PSEB रिजल्ट घोषणा के अगले दिन 1 मई को सुबह 10 बजे कक्षा 8वीं और 12वीं के रिजल्ट लिंक को सक्रिय करेगा।
पीएसईबी उम्मीदवारों को स्कोरकार्ड की जांच करने के लिए अपना पंजीकरण नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा। यदि छात्र एग्जाम में असफल हो गए हैं, वे पंजाब बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। कंपार्टमेंटल परीक्षा की जानकारी पंजाब बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद जारी की जाएगी। PSEB बोर्ड ने क्लास 8th के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 98.31 प्रतिशत दर्ज किया। स्टूडेंट्स 12th PSEB 8th Result 2024 Merit List नीचे देख सकते हैं।
PSEB 8th Result 2024 ये रहे राज्य के टॉपर्स
- रैंक 1- बठिंडा से हरनूरप्रीत कौर और भाई रूपा
- रैंक 2- अमृतसर से गुरलीन कौर
- रैंक 3- संगरूर से अरमानदीप सिंह
जिला लेवल पर टॉप परफॉरमेंस
इस वर्ष 8वीं में जिला पठानकोट में 99.68 प्रतिशत के साथ सबसे ज्यादा पास प्रतिशत रहा जबकि मोगा में सबसे कम 97.14 प्रतिशत रहा। पीएसईबी पंजाब परीक्षा में कुल 2,91,917 छात्र शामिल हुए, जिनमें से 2,86,987 ने पंजाब बोर्ड परीक्षा पास की। वहीं लड़कियों का पास प्रतिशत 98.83 रहा और लड़कों का पास प्रतिशत 97.84 प्रतिशत रहा।
क्लास 8वीं राज्य के दूसरे टॉपर
न्यू फ्लावर्स पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अमृतसर की गुरलीन कौर 99.67 प्रतिशत अंकों के साथ राज्य में दूसरे स्थान पर रहीं।
क्लास 8वीं राज्य के तीसरे टॉपर
सरकारी प्राथमिक विद्यालय, रतोके, संगरूर के अरमानदीप सिंह पीएसईबी कक्षा 8वीं परीक्षा में 99.5 % अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
PSEB 12th Result 2024 का पास प्रतिशत 93.04 प्रतिशत दर्ज किया।
2024 non state topper from humanities
- रैंक 1 – लुधियाना से एकमप्रीत सिंह (कॉमर्स स्ट्रीम)
- रैंक 2- मुक्तसर साहिब से रवि उदय सिंह (नॉन-मेडिकल स्ट्रीम)
- रैंक 3- बठिंडा से अश्विनी (मेडिकल स्ट्रीम)
इस बार पीएसईबी ने 93.04 % पास प्रतिशत रहा। लड़कियों का पास प्रतिशत 95.74 था, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 90.74 % है. बता दें की इस साल पीएसईबी पंजाब बोर्ड परीक्षा में कुल 2,84,452 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 2,64,662 ने परीक्षा पास की। पंजाब बोर्ड परीक्षा में कुल 2981 छात्र असफल रहे, जो परीक्षा देने वाले कुल छात्रों का 1.04 प्रतिशत है।
पंजाब बोर्ड रिजल्ट में अमृतसर जिले ने 97.27 % पास प्रतिशत के साथ राज्य में टॉप स्थान हासिल किया, जबकि श्री मुक्तसर साहिब सबसे कम 87.86 प्रतिशत रहा।
ये भी पढ़ें :
- State Board Result 2024 : सीबीएसई, उत्तराखंड, हिमाचल सहित अन्य बोर्ड रिजल्ट की डेट यहां देखें
- Punjab Board Class 12 Result 2024 : 30 अप्रैल तक जारी हो सकता है रिजल्ट, इन वेबसाइट से कर पाएंगे डाउनलोड
- Punjab Board 10th Result Pass Percentage: कैसा रहा पिछले पांच सालों में 2024 तक का रिजल्ट
- Punjab Board Date Sheet 2024 : जारी हुई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, यहां है पूरा शेड्यूल
- Punjab Board 12th Result 2023: रिजल्ट हुआ आउट, सुजान कौर ने पाए 100%
- PSEB 10th Toppers List 2024 : अदिति ने हासिल किए 100 प्रतिशत अंक, अलीशा और करमनप्रीत कौर भी रहीं 10वीं बोर्ड की टॉपर
- Punjab Board 10th Result 2023: जानिए किस दिन आ रहा है कक्षा 10वीं का रिजल्ट In Short
- Punjab Board 10th Result 2023: जानिए किस दिन आ रहा है कक्षा 10वीं का रिजल्ट
- पीएसईबी डेट शीट 2024 : 10वीं 12वीं की डेट शीट, सिलेबस और एडमिट कार्ड सहित अन्य जरूरी जानकारी
- PSEB Date Sheet 2024 Class 12 : 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म, 13 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं
- PSEB Date Sheet 2024 Class 10 : 13 फरवरी से शुरू हो रहे हैं एग्जाम, यहां देखें पूरी डेटशीट
उम्मीद है आप सभी को 12th PSEB 8th Result 2024 Merit List से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।