हैलो सोहन,
जैसे ही हम किसी शादी, पार्टी या किसी फंक्शन में जाते हैं, तो वहां की डेकोरेशन, खाना हमे बहुत आकर्षित करता हकिसी भी जगह का डेकोरेशन पैटर्न सेलेक्ट करना, फ़ूड मेन्यू का सिलेक्शन और बहुत सी चीजें किसी भी इवेंट को सक्सेसफुल बनाती हैं। यह इवेंट प्लानिंग का छोटा सा हिस्सा है। इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए डिग्री या डिप्लोमा कर सकते हैं। इवेंट मैनेजमेंट में डिग्री या डिप्लोमा करने के बाद युवा कई क्षेत्रों में अपना बेहतर करियर बना सकते हैं। इवेंट मैनेजमेंट के कोर्सेज करने के बाद आप इस फील्ड में अपना भविष्य बना सकते हैं। इवेंट प्लानिंग और मैनेजमेंट की फील्ड में करियर बनाने के लिए विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए आपकी पीआर स्किल, क्रिएटिविटी और ऑर्गेनाइजेशनल स्किल अच्छी होनी चाहिए। कोर्सेज करने के बाद आप किसी कंपनी में काम के साथ अनुभव के आधार पर आगे बढ़ते रहते हैं।
इवेंट प्लानिंग और मैनेजमेंट के लिए योग्यता (एलजिबिलिटी) इस प्रकार है-
- अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए: कैंडिडेट की 10+2 किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा किसी भी स्ट्रीम से पास होना अनिवार्य है।
- पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए: किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री, जिसमें प्रोग्राम के लिए आवश्यक मिनिमम मार्क्स होना अनिवार्य है।
इवेंट प्लानिंग और मैनेजमेंट के लिए अंडरग्रेजुएट कोर्सेज इस प्रकार हैं-
- BSc Tourism and Events Management
- BSc Event Management
- Bachelor of Business in Event Management
- Bachelor of Hotel Management
- BS in Event Management
- BA Creative Design
इवेंट प्लानिंग और मैनेजमेंट के लिए पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज इस प्रकार हैं-
- MSc Event Management
- Master of Business in Event Management
- MBA in Sports Management
- MSc Events Management Event Management- PG Certificate
- MSc International Events Management
- MSc Global Meetings and Events Management
इवेंट प्लानिंग और मैनेजमेंट के लिए टाॅप विदेशी यूनिवर्सिटीज इस प्रकार हैं-
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ वेस्टमिंस्टर
- स्टाफोर्डशायर यूनिवर्सिटी
- द हॉन्ग कॉन्ग पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी
- विक्टोरिया यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ सॉउथर्न क्वींसलैंड
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ वेस्ट लंदन
इवेंट प्लानिंग और मैनेजमेंट के लिए टाॅप भारतीय यूनिवर्सिटीज इस प्रकार हैं-
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
- असम डाउन टाउन यूनिवर्सिटी, गुवाहाटी
- गुलज़ार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट
- शुलिनी यूनिवर्सिटी, सोलन
- मनिपाल यूनिवर्सिटी, मनिपाल
- देश भगत यूनिवर्सिटी, फतेहगढ़ साहिब
- पारुल यूनिवर्सिटी, वड़ोदरा
- NIMS यूनिवर्सिटी, जयपुर
आप इन कोर्सेज की पढ़ाई करने के लिए विदेश भी जा सकते हैं। इन कोर्सेज के लिए विदेश में एडमिशन कौनसी यूनिवर्सिटी में ले या कैसे लें? विदेश में पढ़ाई के लिए कौन से टेस्ट जरूरी हैं? विदेश जाने के लिए वीजा के लिए कैसे अप्लाई करें? इन प्रश्नों के उत्तर के लिए Leverage Edu पर जाएं और सपनों को उड़ान दें। विदेश में एडमिशन लेने के लिए आप इस नंबर 1800572000 पर कॉल करें और हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से बात सकते हैं।