आपके सवालः करियर ग्रोथ के लिए कौन-कौन सी स्किल्स सीखनी जरूरी है?

1 minute read
आपके सवाल

हैलो संचित,

भारत में नौकरियों का परिदृश्य तेजी से बदल रहा है। लगातार आगे बढ़ती दुनिया में आपको एक भी अनोखी स्किल, दूसरों से बेहतर बना सकती है। अगर आप नौकरी करते समय बेहतर करियर ग्रोथ चाहते हैं तो आपको इन स्किल्स पर ध्यान देना चाहिए और काम करना चाहिए। 

अपनी प्रोफेशनल लाइफ में कामयाब होने के लिए आपको अपनी लैंग्वेज और डिजिटल स्किल्स को लगातार इंप्रूव करना होगा। क्लाउड सॉफ्टवेयर, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस या फिर, कम से कम बेसिक कंप्यूटर नॉलेज के साथ-साथ आपके पास कुछ आवश्यक टेक्निकल नॉलेज भी जरूर होनी चाहिए।

जाॅब में रहकर करियर ग्रोथ के लिए इन स्किल्स को सीखना जरूरी-

  • कंप्यूटर की नाॅलेज बेहतर करना
  • कम्युनिकेशन स्किल
  • टाइम मैनेजमेंट
  • सही शब्दों का इस्तेमाल
  • SEO और अन्य तकनीकी कौशल
  • डिजाइन और रचनात्मक कौशल
  • लेखन कौशल और व्याकरण
  • बाॅडी लैंग्वेज पर काम करना आदि। 

करियर ग्रोथ में स्किल्स के लिए कुछ कोर्सेज इस प्रकार हैं-

  • The Strategy of Content Marketing
  • Search Engine Optimization (SEO) Specialization
  • Online English-Hindi typing course
  • Online English speaking course 
  • Brand & Content Marketing
  • Professional Certificate in Digital Marketing Fundamentals
  • Online Personality Development Courses

इन कोर्सेज के लिए टाॅप विदेशी यूनिवर्सिटीज इस प्रकार हैं-

इन कोर्सेज के लिए टाॅप भारतीय यूनिवर्सिटीज इस प्रकार हैं-

  • AIMA- अखिल भारतीय प्रबंधन संघ, दिल्ली
  • लर्निंग कैटलिस्ट, मुंबई
  • डिजिटल विद्या, पूरे भारत में शाखाएं
  • नई दिल्ली वाईएमसीए, दिल्ली

आप इन कोर्सेज की पढ़ाई करने के लिए विदेश भी जा सकते हैं। इन कोर्सेज के लिए विदेश में एडमिशन कौनसी यूनिवर्सिटी में ले या कैसे लें? विदेश में पढ़ाई के लिए कौन से टेस्ट जरूरी हैं? विदेश जाने के लिए वीजा के लिए कैसे अप्लाई करें? इन प्रश्नों के उत्तर के लिए Leverage Edu पर जाएं और सपनों को उड़ान दें। विदेश में एडमिशन लेने के लिए आप इस नंबर 1800572000 पर कॉल करें और हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से बात सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*