हैलो, सुखविंदर।
जी हाँ, आप 10 वीं के बाद पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करके इंडियन आर्मी में जा सकते हैं। इसके लिए आपको एक निश्चित योग्यता को और प्रोसेस को पूरा करना होगा जिसके बारे में यहाँ नीचे बताया गया है। 10वीं कक्षा आर्मी में आप दो पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं –
- सोल्जर (जनरल ड्यूटी) और
- सोल्जर (ट्रेड्समेन)।
इन दोनों ही पदों के लिए चुने जाने के बाद उम्मीदवारों को सिपाही की रैंक दी जाती है।
- सोल्जर (जनरल ड्यूटी): सोल्जर भारतीय सेना की रीढ़ होती है जिसमे सैनिक आर्म्स व सर्विसेज से चुने जाते हैं।
- आर्म्स:– आर्म्स के अंतर्गत इन्फैंट्री, आर्टिलरी, आर्मर्ड कॉर्प्स, इंजीनियर्स या आर्मी एयर डिफेंस (एएडी) सैनिकों, ड्राइवरों, ऑपरेटरों, बंदूकधारियों के रूप में आर्मी में अपनी सेवा दे सकते हैं।
- सर्विसेज:– सर्विसेज सेवाओं में आपको जनरल ड्यूटी, ऑपरेटर, ड्राइवर आदि पर सेना सेवा कोर (एएससी), सेना आयुध कोर (एओसी), सेना चिकित्सा कोर (एएमसी) में नामांकित किया जा सकता है।
- सोल्जर (ट्रेड्समेन): यह एक ऐसे समाज की तरह है जो पूरी तरह से आत्मनिर्भर है। प्रत्येक इकाई में 600-1000 कर्मचारी होते हैं जो एक परिसर में रहते हैं और उस परिसर / समाज से सभी सहायता प्राप्त करते हैं। इस प्रकार प्रत्येक यूनिट का अपना कुक हाउस, स्टोर, लिविंग क्वार्टर और लाइनें, कार्यालय, वाहन और उपकरण हैं। इस प्रकार विभिन्न संस्थानों को चलाने और इकाई क्षेत्र को बनाए रखने के लिए बहुत सारे सहायक कर्मचारियों की आवश्यकता है।
10 के बाद आर्मी में जाने के लिए योग्यता:
- सोल्जर (जनरल ड्यूटी) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वी में कम से कम 45% अंक होने चाहिए।
- हर एक विषय में 33% अंक होने अनिवार्य हैं।
- उम्मीदवारों की आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- सोल्जर (ट्रेड्समेन) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
- उनके लिए अंकों की कोई सीमा तय नहीं की गयी है।
- उम्मीदवारों की आयु साढ़े 17 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- सोल्जर (जनरल ड्यूटी) और सोल्जर (ट्रेड्समेन) के लिए तय किये गए सभी फिजिकल मापदंडों को पूरा करना अनिवार्य है।
- इसके साथ ही सभी मेडिकल मापदंडों को भी पूरा करना अनिवार्य है।
ऐसे ही अन्य सवालों के जवाब जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए।