लीसेस्टर विश्वविद्यालय में क्यों पढ़ें?

2 minute read
लीसेस्टर विश्वविद्यालय

लीसेस्टर विश्वविद्यालय यूके के 20 बेहतरीन विश्वविद्यालयों में से एक माना गया है। लीसेस्टर विश्वविद्यालय की नींव 1921 में रखी गई थी। उस वक़्त इस विश्वविद्यालय का मूल उद्देश्य पहले विश्वयुद्ध से पीड़ित लोगों को पनाह देना था। नींव रखने के 30 साल बाद, लीसेस्टर विश्वविद्यालय को रॉयल चार्टर से मान्यता प्राप्त हुई। जिसके बाद ये विश्वविद्यालय अपनी डिग्री देने योग्य माना गया। ‘पहले विश्वयुद्ध’ के दौरान इस विश्वविद्यालय की इमारत को मिलिट्री हॉस्पिटल के रूप में भी इस्तेमाल किया जा चुका है। आइए लीसेस्टर विश्वविद्यालय के बारे में विस्तार से जानते हैं।

विश्वविद्यालय का नाम लीसेस्टर विश्वविद्यालय (पब्लिक)
स्थापना वर्ष 1921
स्थित स्थानलीसेस्टर , UK
प्रोग्राम के मोड फुल टाइम/पार्ट टाइम/ऑनलाइन
अवार्ड जीते विद्यार्थी 95%
कुल विद्यार्थी लगभग 19,000
This Blog Includes:
  1. लीसेस्टर विश्वविद्यालय के बारे में
  2. लीसेस्टर विश्वविद्यालय क्यों चुनें?
  3. लीसेस्टर विश्वविद्यालय की रैंकिंग 
  4. लीसेस्टर विश्वविद्यालय में स्वीकृति दर
  5. लीसेस्टर विश्वविद्यालय के टॉप कोर्सेज और टयूशन फीस
  6. रहने का खर्च
  7. लीसेस्टर विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए योग्यता
  8. लीसेस्टर विश्वविद्यालय के लिए आवेदन प्रक्रिया
  9. लीसेस्टर विश्वविद्यालय के लिए आवश्यक दस्तावेज़
  10. लीसेस्टर विश्वविद्यालय के लिए स्कॉलरशिप 
  11. लीसेस्टर विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट
    1. ईयर इन इंडस्ट्री -अंडरग्रेजुएट के लिए प्लेसमेंट 
    2. इंडस्ट्रियल प्लेसमेंट -पोस्टग्रेजुएट के लिए प्लेसमेंट
  12. उल्लेखनीय पूर्व छात्र
  13. FAQs

लीसेस्टर विश्वविद्यालय के बारे में

लीसेस्टर विश्वविद्यालय
Source – University of Leicester

आंकड़ों की बात करें तो लीसेस्टर विश्वविद्यालय दुनिया भर से आए छात्रों को 200 से भी ज़्यादा डिग्री प्रोग्राम्स, 400 से ज़्यादा सर्टिफिकेट कोर्सेज़ और बाकी रूचि में आने वाले प्रोग्राम जैसे संगीत एव नृत्य से लेकर अन्य कोर्सेज़ में भागीदारी देने की क्षमता रखता है। हर साल 140 से भी ज़्यादा दाखिले यहाँ देखने को मिलते हैं। हालांकि ये आंकड़े घटते-बढ़ते भी रहते हैं। बाहरी देशो से आए छात्रों की संख्या के अनुसार वैश्विक शिक्षा प्रदान करने हेतु, इस विश्वविद्यालय को UK के दूसरे सबसे बड़े और बेहतरीन विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त है।

लीसेस्टर विश्वविद्यालय क्यों चुनें?

लीसेस्टर विश्वविद्यालय क्यों चुनें इसके कारण नीचे दिए गए हैं-

  • लीसेस्टर यूके का 10 वां सबसे बड़ा और इकोफ्रैंडली शहर है। लीसेस्टर विश्वविद्यालय को 2022 में HSBC द्वारा सबसे ज़्यादा बजट फ्रेडंली यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में टॉप रैंक दिया गया।
  • लीसेस्टर विश्वविद्यालय UK का अकेला ऐसा विश्वविद्यालय है, जो लगातार सात सालों से ‘THE’ यानी Times Higher Education अवार्ड जीत रहा है।
  • इस विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के कई बेहतरीन फायदे आपको देखने को मिल सकते है, जिसमें बजट फ्रेडंली जगहों पर पढ़ाई और रहने की सुविधा में निपूर्णता शामिल है। लीसेस्टर विश्वविद्यालय अपने स्पेस रिसर्च और एक्सप्लोरेशन प्रोग्राम के कारण काफी मशहूर है।
  • 1957 में मान्यता मिलने के बाद लीसेस्टर UK की लीडिंग रीसर्च यूनिवर्सिटी में से एक मानी गई है। विश्व में एक सकारात्मक सोच और बदलाव हेतु लीसेस्टर विश्वविद्यालय 350 के लगभग प्रोग्राम ऑफर करता है। जिसमें मेडिसिन, बायोलॉजिकल साइंस, साइकोलॉजी, साइंस, इंजीनियरिंग, आर्ट्स और हयूमैनिटिज़ शामिल है।
  • प्लेसमेंट की बात की जाए तो यहां का प्लेसमेंट रेट 95% है जोकि एक अच्छा प्रतिशत है जिसके बलबूते आप अपने आगे की प्रक्रिया को निसंदेह आगे बढ़ा सकते हैं।

लीसेस्टर विश्वविद्यालय की रैंकिंग 

पिछले साल ‘Times Higher Education’’ द्वारा ‘वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग ‘ में लीसेस्टर विश्वविद्यालय को 185वीं रैंकिंग दी। विश्व भर में लीसेस्टर विश्वविद्यालय 167 वीं रैंक पर आता है। अगर सिर्फ यूके की बात की जाए तो ये नंबर 25वें पड़ाव पर है। इसी के साथ-साथ लीसेस्टर विश्वविद्यालय को बेस्ट ग्लोबल यूनिवर्सिटी के खिताब के साथ 212 रैंक भी दी गयी हैं-

ग्लोबल रैंकिंग QS 2023#170
ग्लोबल रैंकिंग THE 2022#23
ग्लोबल रैंकिंग QS 2022#242
ग्लोबल रैंकिंग Times 2022#37
Guardian University Guide 2022#30
Shanghai Ranking 2022#29-33
ग्लोबल रैंकिंग THE 2022#185

लीसेस्टर विश्वविद्यालय में स्वीकृति दर

लीसेस्टर विश्वविद्यालय की स्वीकृति दर 71.2% है। किसी भी विश्वविद्यालय का स्वीकृति दर उसमें शामिल होने वाले सभी स्वीकृत छात्रों की संख्या को सभी एनरोल करने वाले छात्रों की संख्या से भाग करके निकाला जाता है। किसी भी विश्वविद्यालय का स्वीकृति दर उसकी ‘यूनिवर्सिटी एडमिशन पॉलिसी’ पर निर्धारित करता है। लीसेस्टर विश्वविद्यालय में एनरोल करने वाले सभी छात्र अलग प्रांतों व देशों से आते है लेकिन ‘यूनिवर्सिटी पॉलिसी’ के आधार पर ही उन्हें विश्वविद्यालय का हिस्सा बनाया जा सकता है।

लीसेस्टर विश्वविद्यालय के टॉप कोर्सेज और टयूशन फीस

लीसेस्टर विश्वविद्यालय के टॉप कोर्सेज और टयूशन फीस नीचे दिए गए हैं-

कोर्सेजअवधिसालाना ट्यूशन फीस (GBP)
MPhy in Master of Physics4 साल21,078 (INR 21.62 लाख) 
MComp in Master of Computers4 साल 21,078 (INR 21.62 लाख)
MChem in Master of Chemistry4 साल21,078 (INR 21.62 लाख)
MGeol in Master of Geology 4 साल21,078 (INR 21.62 लाख)
MMath in Master of Mathematics4 साल17,078 (INR 17.53 लाख)
MBiolSci in Master of Biological Science4 साल21,078 (INR 21.62 लाख)
MComp in Computer Science with Foundation Year5 साल21,078 (INR 21.62 लाख)
MComp in Computer Science with Foundation Year with Year Abroad5 साल21,078 (INR 21.62 लाख)
MComp in Computer Science with Foundation Year with Year in Industry5 साल21,078 (INR 21.62 लाख)
BEng in Engineering with Foundation Year4 साल21,078 (INR 21.62 लाख)

आप AI Course Finder के ज़रिए भी कोर्सेज़ और यूनिवर्सिटीज का चुनाव कर सकते हैं। 

रहने का खर्च

यूके में छात्रों के लिए रहने की लागत उनके लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे आम रहने की लागत दी गई है-

खर्चों के प्रकारराशि (GBP)
फूड130 (INR 13,000)                          
किराया1,150 (INR 1.15 लाख)                       
स्पोर्ट्स सामान220 (INR 22,000)                           
यात्रा77 (INR 7,700)                 

एक व्यक्ति के हिसाब से अगर देखा जाए तो ये लागत लगभग 60,887 INR तक पड़ती है। जिसमे रेंट शामिल नहीं है।   

विभिन्न देशों में रहन-सहन के खर्चों का अधिक विस्तृत विवरण जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें। 

लीसेस्टर विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए योग्यता

लीसेस्टर विश्वविद्यालय
Source – University of Leicester

योग्यता की बात की जाए तो हर कोर्स और विश्वविद्यालय का मापदंड अलग पाया जा सकता है। लीसेस्टर विश्वविद्यालय की बैचलर डिग्री, मास्टर डिग्री और पीएचडी डिग्री  के लिए आवश्यक योग्यताएं निम्नलिखित है। 

बैचलर डिग्री के लिए

  • अगर आपने CISCE / CBSE एग्ज़ाम बोर्ड या किसी भी अन्य मान्य बोर्ड से अपनी बारहवीं की परीक्षा दी है और आपके कम से कम  75% अर्जित किए हैं तो आप एडमिशन के लिए योग्य कैंडिडेट हो सकते है। 
  • कई ऐसे कॉर्सेज़ ऐसे भी होते है जिनकी शुरुवाती परसेंटेज 80% मानी गयी है। 
  • अगर आप A लेवल या IB एग्जाम के लिए पढ़ रहे हैं तो आप बैचलर पहले साल से ही शुरू कर सकते हैं। 
  • बकाया सभी साल यूनिवर्सिटी आपको ‘प्रोग्रेशन अरेंजमेंट’ भी करके देगी जो कि इंडिया के बाकी इंस्टीटूशन के साथ होता है। 
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL के अंक ज़रूरी हैं।
  • GRE/GMAT के अंक भी ज़रूरी हैं।

मास्टर डिग्री के लिए

अगर आपके पास किसी भी भारतीय यूनिवर्सिटी से मिली एक बैचलर डिग्री है। जिसे आपने फर्स्ट क्लास क्लासिफिकेशन और कम से कम 60-75% मार्क्स से हासिल किया है। तब आप इस डिग्री के लिए अप्लाई कर सकते है। 

PHDs और अन्य डिग्री

  • आपके पास बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है। तभी आप इस डिग्री के लिए एनरोल कर पाएंगे। 
  • पीएचडी और अन्य कुछ डिग्रीज़ हमेशा किसी विशेष विषय की और झुकी होती है। जिसके मुताबिक़ ही अनिवार्य डिग्री का चयन किया जा सकता है। 
  • इस डिग्री के लिए आपकी पिछली डिग्री यानी बैचलर डिग्री में कम से कम 60 से 75%  मार्क्स होना अनिवार्य है। यह आंकड़े आपकी चुनें गए विषय पर भी निर्भर करते है। 
  • डिग्री किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होनी ज़रूरी है। 
  • इस डिग्री में अप्लाई करने वाले व्यक्ति का मोटिवेटेड रहना और आत्मनिर्भर होना ज़रूरी है। 

लीसेस्टर विश्वविद्यालय के लिए आवेदन प्रक्रिया

लीसेस्टर विश्वविद्यालय के लिए आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स से परामर्श ले सकते हैं। नीचे स्टेप बाय स्टेप आवेदन प्रक्रिया दी गई है-

एक कोर्स चुनें 

  1. अपनी पिछली की गयी पढ़ाई एंव इच्छा अनुसार पहला कदम अपने लिए एक कोर्स ढूँढना है। 
  2. इसके लिए आप इंटरनेट का भरपूर सहारा ले सकते है और देख सकते है कि क्या चीज़े अनिवार्य है और किन बातो पर ख़ास ध्यान देना महत्वपूर्ण है। 

दस्तावेज़ इकट्ठे करें 

जब आप अपना कोर्स निर्धारित कर चुकें हों। तब आपका अगला कदम उस कोर्स के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ इखट्टा करना है जिनकी मौजूदगी एप्लीकेशन की प्रक्रिया में अनिवार्य है। 

  1. सभी मौजूदा डिग्रीज़ एंड सर्टिफिकेट। 
  2. पर्सनल स्टेटमेंट 
  3. दो लोगो की रेफरेंस। जिसमे एक का जुड़ाव आपके स्कूल या कॉलेज से होना चाहिए। 
  4. अंग्रेज़ी भाषा में निपूर्ण होने का प्रमाण पत्र। 
  5. इन सभी दस्तावेज़ों को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से भी अपलोड किया जा सकता है। 
  6. ध्यान रखिये जितने प्रमाण और डाक्यूमेंट्स आप अपने साथ रखेंगे फैसला लेना और प्रोसेस का आगे बढ़ना उतना ही आसान रहेगा। 

विद्यार्थी अपनी एप्लीकेशन UCAS एप के द्वारा भी अप्लाई कर सकते है। 

  1. सबसे पहले आपको यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल साइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा। 
  2. रजिस्टर करने क बाद आपको आपका यूज़र नाम की जानकारी मिल जाएगी। 
  3. फिर दिए गए यूज़र नाम से साइन इन कर , अपनी जानकारी भर दें। 
  4. अपनी पसंद की यूनिवर्सिटी एंड डिग्री चुने। 
  5. अपनी पिछली सभी डिग्री एव कॉर्सेज़ की जानकारी भरें। 
  6. अपनी पिछली नौकरी की जानकारी भरें। 
  7. पर्सनल डिटेल्स भरें। 
  8. अनिवार्य फीस का भुगतान करें। 
  9. सबमिट बटन दबाकर एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें। 

लीसेस्टर विश्वविद्यालय के लिए आवश्यक दस्तावेज़

आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट दी गई है- 

  • सभी सर्टिफिकेट और शैक्षणिक दस्तावेज़। 
  • पहले की सभी परीक्षाओं के सर्टिफिकेट। 
  • आपके कोर्स के लिए अनिवार्य सभी सर्टिफिकेट। 
  • पासपोर्ट की फोटोकॉपी। 
  • सिफारिशी पत्र। 
  • बैंक स्टेटमेंट।
  • SOP और LOR
  • अंग्रेज़ी भाषा में निपुर्णता जानने हेतु हुई परीक्षा जैसे- IELTS/TOEFL के परिणाम। 

लीसेस्टर विश्वविद्यालय के लिए स्कॉलरशिप 

लीसेस्टर विश्वविद्यालय का मानना है कि काबिलियत और परिश्रम को रिवॉर्ड देना आवश्यक है। जो भी व्यक्ति परिश्रम से और मेहनत से अपनी शिक्षा एवं अपना आगे का जीवन जीना चाहता है उसे यूनिवर्सिटी द्वारा कुछ लाभ दिए जाने की एक प्रक्रिया है। लीसेस्टर विश्वविद्यालय द्वारा मूल रूप से तीन प्रकार की स्कॉलरशिप प्रदान करने की स्कीम है। जिसमें निम्नलिखित स्कॉलरशिप  शामिल है :

बैचलर डिग्री से जुड़ी स्कॉलरशिप और फीस में छूट 

स्कॉलरशिपकौन हैं योग्यछूट
Citizens of Change 100 Scholarshipकोई भी छात्र जिसके पास लीसेस्टर विश्वविद्यालय द्वारा दिया ऑफर लेटर हो।पहले साल की फीस पर 50 % डिस्काउंट ।
Science and Engineering International Merit Scholarshipसाइंस एंड इंजीनियरिंग के लिए आये सभी विदेशी छात्रों के लिए उपलब्ध ।3.03 लाख INR से लेकर 5.05 लाख INR की सालाना छूट
(3000 GBP-5000 GBP) 
Family Loyalty Discountविदेश से आये छात्र जिनके घर का कोई सदस्य या करीबी रिश्तेदार लीसेस्टर विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहा हो या कर चुका हो। फीस में 10 % छूट 
Media, Communications and Sociology International Merit Scholarship‘मीडिया, कम्युनिकेशन और सोशियोलॉजी’ के क्षेत्र में बैचलर डिग्री के लिए आये सभी विदेशी छात्रों के लिए।3.03 INR से लेकर 5.05 INR की सालाना छूट
(3000 GBP-5000 GBP) 
Sanctuary Scholarshipsशरण चाहने वालो के लिए।टूशन फी का त्याग + 3.54 लाख INR (3500 GBP) की सालाना छूट 
GSC Principal’s Awardसबसे ज़्यादा अंक अर्जित करने वाले छात्र जो Leicester Global Study Centre (GSC) से अपना फाउंडेशन प्रोग्राम पूरा कर रहे हैं। फीस में 10 % की छूट। 
GSC High Achiever’s AwardLeicester Global Study Centre (GSC). से किसी भी क्षेत्र में सबसे ज़्यादा अंक अर्जित वाले छात्रों के लिए। ट्यूशन फी का त्याग + 2.52 लाख INR (2500 GBP) की सालाना छूट
University of Leicester School of Business Undergraduate Scholarshipबिज़नेस स्कूल में अप्लाई करने वाले सभी छात्रों के लिए।2.02 लाख INR (2000 GBP) की सालाना छूट

मास्टर डिग्री से जुड़ी स्कॉलरशिप और फीस में छूट

स्कॉलरशिपकौन हैं योग्यछूट
College of Science and Engineering Postgraduate Scholarshipविदेश से आये छात्र जिन्होंने ‘साइंस एंड इंजीनियरिंग की डिग्री के लिए अप्लाई किया है जिसकी शुरुआत जनवरी 2022 है। फीस पर 22 % – 28 % की छूट। 
College of Science and Engineering Postgraduate Scholarshipविदेश से आये छात्र जिन्होंने ‘साइंस एंड इंजीनियरिंग’  की डिग्री के लिए अप्लाई किया है जिसकी शुरुआत सितम्बर 2022 या उसके बाद से है।5.05 लाख INR (5000 GBP) तक की सालाना छूट। 
Family Loyalty Discountविदेश से आये छात्र जिनके घर का कोई सदस्य या करीबी रिश्तेदार लीसेस्टर विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहा हो या कर चुका हो। फीस में 10 % छूट
Centenary Alumni Discountसभी छात्र जिन्होंने लीसेस्टर विश्वविद्यालय से अपनी बैचलर डिग्री प्राप्त की हो। फीस में 20 % छूट
Sanctuary Scholarshipsशरण चाहने वालों के लिए।ट्यूशन फी का त्याग,अन्य पैकेज शामिल। 
LLM Scholarship
LAW के लिए एनरोल करने वाले सभी छात्रों के लिए।
2.32 लाख INR (2300 GBP)
Media, Communications and Sociology International Merit Scholarshipमीडिया,कम्युनिकेशन एंड सोशियोलॉजी  के क्षेत्र में मास्टर डिग्री के लिए आये सभी विदेशी छात्रों के लिए।
3.03 लाख INR से लेकर 505984 INR की सालाना छूट
(3000 GBP-5000 GBP)
ULSB Postgraduate Scholarshipबिज़नेस स्कूल में अप्लाई करने वाले सभी छात्रों के लिए। जिसकी शुरुआत जनवरी 2022 है। 3.03 लाख INR (3000 GBP)की सालाना छूट
ULSB Postgraduate Scholarshipबिज़नेस स्कूल में अप्लाई करने वाले सभी छात्रों के लिए। जिसकी शुरुआत सितम्बर 2022 है। 3.03 लाख INR (3000 GBP)की सालाना छूट

लीसेस्टर विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट

लीसेस्टर विश्ववद्यालय अपने विद्यार्थियों के भविष्य को मद्दे नज़र रखते हुए कई बेहतरीन आइडियाज़ का चयन करता रहता है। जिसमें उनकी डिग्री के दौरान होने वाला प्लेसमेंट्स शामिल है। यह प्लेसमेंट्स उनके कोर्स से जुड़े कामों पर निर्धारित की जाती है। जिसका मूल उद्देश्य उनके विषय के बारे में सही और सटीक जानकारी देना है। इससे उन्हें अपने चल रहे कोर्स की बेहतर परख हो पाती है।

लीसेस्टर विश्वविद्यालय दो प्रकार की प्लेसमेंट को लेकर सज्य हैं 

  • Year in Industry जो कि  बैचलर डिग्री कर रहे विद्यार्थियों यानी Undergraduates के लिए है 
  • Industrial Placement जो कि मास्टर डिग्री कर रहे विद्यार्थियों यानी Postgraduates के लिए है।

ईयर इन इंडस्ट्री -अंडरग्रेजुएट के लिए प्लेसमेंट 

ईयर इन इंडस्ट्री एक नौ से बारह महीने चलने वाली पेड प्लेसमेंट है जिसमें कोर्स कर रहे छात्र मूलतः दूसरे और तीसरे वर्ष के छात्र होते हैं। यह प्लेसमेंट आमतौर पर जुलाई अगस्त के महीने में शुरू की जाती है। लीसेस्टर विश्वविद्यालय द्वारा इस तरह का इनिशिएटिव छात्रों को उनके काम से रूबरू करना और भार की दुनिया से वाकिफ कराना है ताकि जब वह कोर्स पूरा करने के बाद भार दुनिया में कदम रखे तो पूरी तैयारी के साथ आने वाली मुश्किलों का सामना कर पाए। इस तरह की ऐक्टिविटीज़ छात्रों को और लगन के साथ आगे बढ़ने का हौसला भी देती है। 

किन कॉर्सेज़ में इस तरह की प्लेसमेंट उपलब्ध हैं?

  • College of Science and Engineering में आने वाले सभी कॉर्सेज़। 
  • School of Business में आने वाले सभी कॉर्सेज़।
  • Biosciences ( Natural Sciences भी शामिल) 
  • Psychology

इंडस्ट्रियल प्लेसमेंट -पोस्टग्रेजुएट के लिए प्लेसमेंट

इंडस्ट्रियल प्लेसमेंट उन छात्रों के लिए उपलब्ध है जिन्होंने अपनी मास्टर डिग्री टेक्निकल विषयों से पूर्ण की है और जो अपनी पोस्टग्रेडुएशन पूरी करने के बाद 3,6,9 या 12 महीने की प्लेसमेंट की खोज में है। इन प्लेसमेंट की शुरुआत फरवरी और जुलाई के इर्द गिर्द शुरू होती है। लीसेस्टर विश्वविद्यालय में ज़्यादातर पोस्टग्रेजुएट इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, मैथमैटिक, और जियोग्राफी के बैकग्राउंड से आते है। 

उल्लेखनीय पूर्व छात्र

उल्लेखनीय पूर्व छात्रों के नाम इस प्रकार हैं:

उल्लेखनीय पूर्व छात्रप्रोफेशन
बॉब मोर्टिमरकॉमेडियन
माको कोमुरोप्रिंस
स्टॉर्म थोरगर्सनवीडियो डायरेक्टर
अतिफेटे जजगाराजनेता
ज़ोहर स्ट्रॉसअभिनेता
पीटर एटकिन्सकेमिस्ट
नताली बेनेटराजनेता
जॉय बेलमोंटेराजनेता
नॉर्मन लैम्बराजनेता
जस्टिन चाडविकडायरेक्टर

FAQs

लीसेस्टर विश्वविद्यालय किस रैंक पर आता है?

लीसेस्टर विश्वविद्यालय दुनिया के 766 विश्वविद्यालयों में 19 वें स्थान पर आता है। Times Higher Education (THE) ने इसे टॉप 3% की रैंकिंग में रखा है।

क्या लीसेस्टर विश्वविद्यालय प्रतिष्ठित है ?

लीसेस्टर विश्वविद्यालय UK के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों की लिस्ट में 25 वें स्थान पर आता है। विश्व के सभी विश्वविद्यालयों की अगर बात की जाए तो इसकी ग्लोबल रैंकिंग 170 वें स्थान पर आती है।

क्या लीसेस्टर यूनिवर्सिटी एक रसल ग्रुप यूनिवर्सिटी है?

विश्व के सभी लाजवाब विश्वविद्यालय जैसे सेंट एंड्रयूज, लैंकेस्टर, बाथ, लॉफबोरो, ससेक्स और लीसेस्टर जिनकी गिनती विश्व के सबसे अच्छे विश्वविद्यालयों में होती है लेकिन ये Russell Group से ताल्लुक नहीं रखते हैं।

लीसेस्टर विश्वविद्यालय किस वजह से प्रचलित है?

लीसेस्टर विश्वविद्यालय की बेहतरीन उपब्धियो में से एक इन्वेंशन ऑफ़ जेनेटिक फिंगरप्रिंटिंग है और हाल ही में ‘लीसेस्टर कार पार्क ’ में मिले रिचर्ड  III के अवशेष इसके प्रच्वलित होने का कारण है। लीसेस्टर विश्वविद्यालय UK का इकलौता विश्वविद्यालय है, जो पिछले सात सालों से लगातार Times Higher Education (THE) अवार्ड जीत रहा है।

हम आशा करते हैं कि इस ब्लॉग से आपको लीसेस्टर विश्वविद्यालय से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल गई होगी। यदि आप UK में पढ़ना चाहते है तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*