BSc Nursing ke liye NEET me Kitne Marks Chahiye

1 minute read
BSc Nursing ke liye NEET me Kitne Marks Chahiye
Answer
Verified

BSc Nursing यानी Bachelor of Science in Nursing, एक ऐसा प्रोफेशनल कोर्स है जो छात्र-छात्राओं को नर्सिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का अवसर देता है। बता दें कि BSc Nursing के लिए NEET में मिलने वाले अंक पूरी तरह कॉलेज और कैटेगरी (General, OBC, SC/ST) पर निर्भर करते हैं। हालांकि पिछले वर्षों के आंकड़ों के आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है कि जनरल कैटेगरी के लिए लगभग 480-580 अंक, ओबीसी कैटेगरी के लिए 420-480 अंक, एससी-एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 350-420 अंक और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 450–500 अंक लाने अनिवार्य होंगे।

NEET 2025 में BSc Nursing के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

NEET 2025 में BSc Nursing के लिए आवश्यक अनुमानित मार्क्स की जानकारी निम्नलिखित तालिका में दी गई है, जो इस प्रकार है –

कॉलेज का प्रकारश्रेणी (Category)NEET में अनुमानित न्यूनतम अंक (Out of 720)
सरकारी कॉलेजGeneral (UR)480 – 580 अंक
OBC420 – 480 अंक
SC/ST350 – 420 अंक
EWS450 – 500 अंक
AIIMS जैसे प्रीमियम कॉलेजGeneral (UR)620+ अंक
OBC580+ अंक
SC/ST520+ अंक
प्राइवेट कॉलेजसभी कैटेगरी250 – 400 अंक (कॉलेज के अनुसार अलग-अलग)

नोट – यह आंकड़े 2024 की कटऑफ और काउंसलिंग ट्रेंड पर आधारित अनुमानित लिस्ट है। वास्तविक कटऑफ 2025 के NEET रिजल्ट और सीट की उपलब्धता पर निर्भर करेगी।

BSc नर्सिंग कोर्स की जानकारी

BSc नर्सिंग कोर्स की अवधि 4 साल की होती है, इसके साथ ही यह कोर्स भारत सरकार के Indian Nursing Council (INC) द्वारा मान्यता प्राप्त होता है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों में स्टाफ नर्स, नर्सिंग ऑफिसर, हेल्थ केयर एडवाइज़र जैसे पदों पर नौकरी पा सकते हैं।

BSc नर्सिंग के लिए NEET क्यों है जरुरी?

साल 2021 से BSc Nursing कोर्स में एडमिशन के लिए NEET (National Eligibility cum Entrance Test) को अनिवार्य कर दिया गया है। बता दें कि BSc Nursing के लिए भी अब वही एग्जाम देना होता है, जो MBBS या BDS के लिए दिया जाता है। NEET एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसे NTA (National Testing Agency) आयोजित करता है।

संबंधित आर्टिकल्स

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*