1 Litre Mein Kitne ml Hote Hain: 1 लीटर में कितने मिलीलीटर (ml) होते हैं?

1 minute read
1 Litre Mein Kitne ml Hote Hain
A. 1000 मिलीमीटर
B. 900 मिलीमीटर
C. 800 मिलीमीटर
D. 700 मिलीमीटर
Answer
Verified

उत्तर: A, इस प्रश्न का सही उत्तर है। 1 लीटर = 1000 मिलीलीटर (ml) होते हैं।

इस प्रश्न का विस्तृत उत्तर:

बता दें कि जब द्रवित पदार्थ जैसे – दवा, दूध, पानी या किसी तरल पदार्थ की माप की आती है, तब लीटर और मिलीलीटर का प्रयोग करके इसका मापन किया जाता है।

बता दें कि लीटर (L) एक बड़ी इकाई है, जिसका उपयोग तरल पदार्थ की मात्रा को मापने के लिए किया जाता है। जैसे – दूध, पानी, तेल, पेट्रोल आदि।

तो वहीं मिलीलीटर (ml) लीटर की छोटी इकाई है। यह ‘मिली’ (milli) उपसर्ग से बना है, जिसका अर्थ होता है ‘हज़ारवां भाग’। आसान भाषा में समझें तो,

1 लीटर = 1000 भागों में बाँटा जा सकता है और इसका हर एक भाग 1 मिलीलीटर के बराबर होता है।

इसलिए 1 लीटर = 1000 मिलीलीटर (ml) होते हैं।

उदाहरण से समझिए

उदाहरण 1: अगर आपके पास 1 लीटर दूध है, और आप उसे छोटे-छोटे बर्तनों में बांटना चाहते हैं, जिसमें हर बर्तन 250 ml दूध रख सकता है। तो उसके लिए आपको कितने बर्तन की आवश्यकता होगी?

कुल दूध = 1 लीटर

प्रत्येक बर्तन में रखा दूध = 250 ml

1000 ml ÷ 250 ml = 4 बर्तन

उदाहरण 2: अगर आपके पास 10 लीटर जूस है, तो मिलीलीटर में उसकी कितनी कीमत होगी?

जूस की कुल मात्रा = 10 लीटर

जूस की कुल मात्रा = 10 × 1000 = 10,000 मिलीमीटर

संबंधित आर्टिकल

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*