आने वाली 3 मार्च 2024 को गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सेकेंडरी एजुकेशन क्षेत्र में INR 25 करोड़ के बहुमूल्य एजुकेशनल प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ करेंगे। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, वह 26 माध्यमिक विद्यालयों में ‘प्रोजेक्ट अलंकार’ का उद्घाटन करेंगे और 141 माध्यमिक विद्यालयों में प्रीमियम स्मार्ट क्लासरूम की शुरुआत करेंगे।
यह आयोजन लखनऊ के जुबली इंटर कॉलेज में होगा। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ स्मार्टफोन और टैबलेट की डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी में भाग लेंगे, जिसमें 3,000 छात्रों को स्मार्टफोन और 1,500 अन्य को टैबलेट मिलेंगे। वह व्यक्तिगत रूप से कुछ छात्रों को ये उपकरण सौंपेंगे।
यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines in Hindi (1 March) : स्कूल असेंबली के लिए 1 मार्च की मुख्य सुर्खियां
21 सरकारी स्कूलों में रेनोवेशन और सुविधएं देने के लिए लगेंगे INR 12.05 करोड़
इसके साथ ही साथ, योगी आदित्यनाथ प्रोजेक्ट अलंकार के तहत 21 सरकारी स्कूलों में रेनोवेशन और सुविधाओं की स्थापना की नींव रखेंगे, जिसकी कुल लागत INR 12.05 करोड़ है। सहायता प्राप्त करने वाले पांच गैर-सरकारी सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों का रेनोवेशन किया जाएगा, जिस पर कुल INR 5.29 करोड़ खर्च होंगे।
141 सेकेंडरी स्कूल्स में हाईटेक एजुकेशन के लिए आएगा INR 7.57 करोड़ का खर्च
मुख्यमंत्री गोरखपुर के 141 सेकेंडरी स्कूल्स में हाईटेक एजुकेशन के लिए 330 प्रीमियम स्मार्ट क्लास का भी उद्घाटन करेंगे। INR 2.29 लाख की लागत वाली इन क्लासेज पर कुल INR 7.57 करोड़ का खर्च आएगा।
कितने हैं यूपी में स्कूल
वर्ष 2023 के सरकारी आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में 866,361 प्राइमरी स्कूल, 8,459 हायर सेकेंडरी स्कूल हैं। वहीँ इस प्रदेश में 1.41 लाख काउंसिल और सेकेंडरी स्कूल हैं।
इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।