Viram Chinh In Hindi | जानिए विराम चिन्ह का प्रयोग क्यों किया जाता है?

1 minute read
विराम चिन्ह

भाषा में विराम-चिन्हों का बहुत बड़ा महत्व है। यदि विराम चिन्ह का प्रयोग न किया जाए तो कभी-कभी अर्थ का अनर्थ हो जाता है। स्कूली स्तर और सरकारी परीक्षाओं में अक्सर विराम चिन्ह से प्रश्न पूछे जाते है। इस ब्लाॅग Viram Chinh In Hindi में viram chinh के बारे में विस्तृत जानेंगे।

यह भी पढ़ें- विराम चिन्ह वर्कशीट

विराम चिन्ह की परिभाषा क्या है?

विराम का अर्थ “रुकना” है। लिखित भाषा में प्रयोग किए जाने वाले लिखित चिन्हों को viram chinh कहते हैं। लेखक के भाव बोध को सुबोध और सरल बनाने के लिए विराम चिह्नों की आवश्यकता होती है।

विरामचिन्ह
Source : Pinterest

               यह भी पढ़ें : जानिए रस की परिभाषा

विराम चिन्ह के प्रकार क्या है?

Viram Chinh In Hindi में हिंदी में 13 प्रकार के viram chinh इस प्रकार है:

viram chinh kitne prakar ke hote hain
पूर्ण विरामFull Stop (।)
अर्द्ध विरामSemi Colon (;)
अल्प विरामComma (,)
उप विरामColon (:)
प्रश्नवाचक चिन्हQuestion Mark (?)
योजक चिन्हHyphen (–)
कोष्ठक चिन्हBracket ()
अवतरण या उदहारणचिन्हInverted Comma ( “…” )
विस्मयादिबोदक चिह्नSign of Exclamation [ ! ]
लाघव चिन्ह/ संक्षेपसूचकAbbreviation Sign (०)
निर्देशक चिह्नSign of Dash  [ — ]
विवरण चिन्हSign of Following ( :- )
विस्मरण चिन्ह या त्रुटिपूरक चिन्ह/हंसपदOblivion Sign (^)
Source : Blueprint Digital

पूर्ण विराम-(।)

हम बोलते समय वाक्य ख़त्म होने के बाद विराम देते है। इसी प्रकार लिखते वक़्त वाक्य ख़त्म होने के बाद पूर्ण विराम लगाते है। इसका प्रयोग विस्मायवाचक वाक्यों और प्रश्नवाचक वाक्यों को छोड़ कर हर जगह किया जाता है। इस viram chinh के उदाहरण इस प्रकार है :-

जैसे-  लड़के का पैर फिसल गया। सब बच्चे उसके पास गए।  

दोहा शायरी, छंद  में भी पूर्ण  विराम का प्रयोग करते है | पहला चरण खत्म होने के बाद एक पूर्ण विराम आता है और दूसरा चरण ख़त्म होने पर दो पूर्ण  विराम लगाए जाते है |

अर्द्ध विराम-(;)

जहाँ पूर्ण विराम की अपेक्षा कम देर और अल्पविराम की अपेक्षा अधिक देर तक रुकना हो , वहां अर्द्धविराम का प्रयोग करते हैं। (;)। Viram Chinh In Hindi में इस viram chinh के उदाहरण इस प्रकार है :-

  • सूर्यास्त हो गया; लालिमा का स्थान कालिमा ने ले लिया ।
  • सूर्योदय हो गया; चिड़िया चहकने लगी और कमल खिल गए
  • फलों में आम को सर्वश्रेष्ठ फल माना गया है; लेकिन श्रीनगर में और ही किस्म के फल विशेष रूप से पैदा होते हैं।

अल्प विराम-(,)

वाक्य के बीच में विराम उत्पन्न करने वाले विराम चिन्ह को अल्प विराम कहते हैं। अल्प विराम का प्रयोग नीचे दी गई परिस्तिथियों में किया जाता है। Viram Chinh In Hindi में इस viram chinh के उदाहरण इस प्रकार है :-

  • किसी वाक्य में दो या दो से ज़्यादा समान पद वाले शब्दों में
  • हां/नहीं के बाद ; जैसे : नहीं, मैं नहीं चल सकता हूँ । हां, तुम जाना चाहो तो चले जाओ। 
  • उपाधियों के अलगाव के लिए; जैसे : बी.ए , एम.ए., पी.एच. डी.। 

उप विराम-(:)

अपूर्ण विराम भी कहा जाता है। जब किसी को अलग से दर्शाया जाता है। इस viram chinh के उदाहरण इस प्रकार है :-

जैसे- राम खाना खाता है।

  • शीर्षक – माँ : ममता की प्रतिमूर्ति 
  • सवांद –  सुमन : चलिए , आपको यमराज से मिलवाऊं।
  • अमित : भाई, अभी मेरा उनसे बात करने का मन नहीं है।  

प्रश्नवाचक चिन्ह-(?)

प्रश्नवाचक वाक्य के अंत में ‘प्रश्नसूचक चिन्ह’ (?) का प्रयोग किया जाता है। 

  • वाक्य में प्रश्नवाचक शब्दों कब, कहाँ , कैसे , क्यों, कब आदि के साथ।  
    जैसे :1. क्या आप  जा रही है? 2. आपने उसे क्यों बुलाया ?
  • व्यंग्यात्मक भाव प्रकट करने के लिए भी सामान्य कथन के बाद ; जैसे : उनके जैसा शरीफ आजतक पैदा नहीं हुआ ?

योजक चिन्ह-(–)

दो शब्दों में परस्पर संबंध स्पष्ट करने के लिए तथा उन्हें जोड़कर लिखने के लिए योजक-चिह्न (–) का प्रयोग किया जाता है। इस viram chinh के उदाहरण इस प्रकार है :-

  • तत्पुरुष और द्वंद समास दोनों पदों के बीच में :  गीता- संगीता, माता-पिता , खरा-खोटा।
  • मध्य  के अर्थ में : कालका-हावड़ा-मेल ।
  • तुलना सूचक सा/सी/से के पहले : तुम-सा, मीरा-सी भक्त । 
  • विभिन्न शब्द (युग्मों में)-भीड़ – भाड़ , डर-वर , पानी – वानी ।

कोष्ठक चिन्ह-()

वाक्य के बीच में आए शब्दों अथवा पदों का अर्थ स्पष्ट करने के लिए कोष्ठक का प्रयोग किया जाता है अथार्त कोष्ठक चिन्ह () का प्रयोग अर्थ को और अधिक स्पष्ट करने के लिए शब्द अथवा वाक्यांश को कोष्ठक के अन्दर लिखकर किया जाता है। इस viram chinh के उदाहरण इस प्रकार है :-

जैसे :-  दशहरे  के अवसर पर दशानन( रावण) का वध होता है ।
लता मंगेशकर भारत की कोकिला (मीठा गाने वाली ) ।

अवतरण या उदाहरण चिन्ह-( “…” )

किसी महान पुरुष द्वारा कही गई बात को उद्धरण करने या किसी वाक्य के खास शब्द पर जोर देने के लिए अवतरण चिह्न (”…”) का प्रयोग किया जाता है। इस viram chinh के उदाहरण इस प्रकार है :-

जैसे : महावीर ने कहा , “अहिंसा परमो धर्म “।
गाँधी ने कहा, “हमेशा सत्य बोलो “।

विस्मयादिबोधक चिह्न [ ! ]

वाक्य में हर्ष, विवाद, विस्मय, घृणा, आश्रर्य, करुणा, भय इत्यादि का बोध कराने के लिए विस्मयादिबोधक चिह्न का प्रयोग किया जाता है अर्थात विस्मयादिबोधक चिन्ह (!) का प्रयोग अव्यय शब्द से पहले किया जाता है। इस viram chinh के उदाहरण इस प्रकार है :-

जैसे – हे राम! यह क्या हो गया।
छी:छी ! कितना गन्दा है।
आह ! कितना सुहावना मौसम है।

लाघव चिन्ह/ संक्षेपसूचक -(०)

किसी बड़े अंश का संक्षिप्त रूप लिखने के लिए लाघव चिन्ह/ संक्षेपसूचक(०)  का प्रयोग किया जाता है। इस viram chinh के उदाहरण इस प्रकार है :-

अर्जित अवकाश  के लिए – अ० अ०
डॉक्टर  के लिए – डा० 
उत्तर प्रदेश के लिए ― उ० प्र०

निर्देशक चिह्न [ — ]

निर्देशक चिह्न भी बड़ी लकीर की तरह होता है लेकिन इसका आकार योजक चिन्ह से बड़ा होता है। इस viram chinh के उदाहरण इस प्रकार है :-

  • किसी वाक्यांश/ पद की परिभाषा स्पष्ट करने के लिए , जैसे : “तुम्हे एक अच्छा नागरिक बनना है” -परिश्रम ,लगन , निष्ठा से ।
  • किसी व्यक्ति के द्वारा कहे गए कथन  को अधिकृत करने से पहले ; जैसे:  गाँधी जी ने कहाँ – “सत्य अहिंसा से ही हम देश को आज़ाद करा सकते है । ” 

विवरण चिन्ह-( :- )

विवरण चिन्ह (:-)का प्रयोग वाक्यांश के विषयों में कुछ सूचक निर्देश आदि देने के लिए किया जाता है। इस viram chinh के उदाहरण इस प्रकार है :-

जैसे – हिमालय से कई नदियाँ निकलती है जिसमे  मुख्य है :- गंगा 

विस्मरण चिन्ह या त्रुटिपूरक चिन्ह/हंसपद – (^)

इसे त्रुटिपूरक भी कहा जाता है | लिखते समय जब कोई शब्द छूट जाता है तो इस चिन्ह को लगाकर उस शब्द को ऊपर लिख दिया जाता है। इस viram chinh के उदाहरण इस प्रकार है :-

जैसे – राम ^ गया — राम चला गया।
सीता ^ लायी — सीता खीर लाई।

Source : Rachna Sagar

विराम चिन्ह MCQ

विराम चिन्ह (Viram Chinh) का अर्थ क्या है?
1.चलना 
2.ठहरना या रुकना 
3.वाक्यों का दोहराव 
4. इनमे से कोई नहीं 

उत्तर -(2) ठहरना या रुकना

इनमे से हंसपद कौन सा है?
1. ^
2. “”
3. ?
4. :

उत्तर – (1) ^

जब  एक  ही वाक्य के में जब एक से अधिक उपवाक्य , शब्द या वाक्यांश समान रूप से होते है तो किस विराम चिन्ह (Viram Chinh) का उपयोग किया जाता है ?  
1.अल्प विराम 
2. पूर्ण विराम
3. अर्द्ध विराम 
4. हंसपद विराम  

उत्तर – (1)अल्प विराम 

प्रश्नवाचक तथा विस्मयादिबोधक को छोड़कर सभी वाक्यों के अन्त में प्रयुक्त होता है– 
1. अल्प विराम 
2. पूर्ण विराम
3 अर्द्ध विराम 
4. हंसपद विराम

उत्तर – (1) पूर्ण विराम     

आपने अपने खेत बेच दिये इसमें कौन सा विराम चिन्ह (Viram Chinh) आएगा ?
1. पूर्ण विराम 
2. अर्द्ध विराम 
3. अल्प विराम 
4. प्रश्न विराम

उत्तर (4) प्रश्न विराम

निम्नलिखित विराम चिन्ह (:) का सही नाम बताइए-
1. उपविराम
2. अल्पविराम
3.विवरण चिन्ह
4. प्रश्न विराम

उत्तर- (1) उपविराम

निम्नलिखित वाक्य में से सही विराम चिन्ह (Viram Chinh) युक्त वाक्य को चुनिए|
1.अरे! तुम इतनी जल्दी उठ गए|
2. अरे; तुम इतनी जल्दी उठ गए|
3. अरे, तुम इतनी जल्दी उठ गए|
4. अरे ? तुम इतनी जल्दी उठ गए|

 उत्तर- (1) अरे! तुम इतनी जल्दी उठ गए|

प्रैक्टिस वर्कशीट

viram chinh worksheet
Source : Pinterest

FAQs

विराम का क्या अर्थ होगा?

विराम का अर्थ “रुकना” है।

(;) चिन्ह का क्या नाम है?

अर्द्ध विराम-Semi Colon (;)

विराम चिन्ह का उपयोग क्यों किया जाता है?

लेखक के भाव बोध को सुबोध और सरल बनाने के लिए विराम चिह्नों की आवश्यकता होती है।

इंग्लिश में विराम चिन्ह को क्या कहते हैं?

विराम चिन्ह को इंग्लिश में (Punctuation) कहते हैं। 

प्रश्नवाचक चिन्ह का प्रयोग कब किया जाता है?

प्रश्नवाचक वाक्य के अंत में ‘प्रश्नसूचक चिन्ह’ (?) का प्रयोग किया जाता है। 

निर्देशक चिन्ह क्या है?

निर्देशक चिह्न  ( Sign of Dash)  [ — ]

विस्मय सूचक चिन्ह कौन सा है?

सेमी कॉलम को हिंदी में क्या बोलते हैं?

अर्द्ध विराम

विराम चिन्हों का क्या उपयोग है?

भावाभिव्यक्ति की स्पष्टता के लिए विराम चिन्हों का उपयोग होता है।

उम्मीद है कि Viram Chinh In Hindi ब्लाॅग में आपको viram chinh के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। यदि विदेश से पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल कर तुरंत ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

7 comments