UPSSSC PET Previous Year Paper In Hindi : परीक्षा के अंतिम समय में इन 100 प्रश्नों पर जरूर डालें एक नजर

9 minute read
UPSSSC PET Previous Year Paper In Hindi

UPSSSC PET Previous Year Paper In Hindi : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 28 व 29 अक्टूबर को होने वाली प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ने अपनी तैयारी पूरी कर ली होगी। लाखों अभ्यर्थियों का सपना है परीक्षा में सफलता प्राप्त करने का। परीक्षा में अच्छे स्कोर करने के लिए स्टूडेंट्स मॉक टेस्ट, स्पीड टेस्ट और प्रैक्टिस सेट का प्रतिदिन अभ्यास करते हैं। अब PET परीक्षा में कम समय बचा है, जिसे देखते हुए हमने उम्मीदवारों के लिए इस अंतिम समय में UPSSSC PET Previous Year Paper In Hindi तैयार किया है। जोकि यूपीएसएसएससी पीईटी प्रश्न पत्र एग्जाम में पूछे जाने वाले सब्जेक्ट के प्रश्नों पर आधारित है। UPSSSC PET Previous Year Paper अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यम में आपकी मदद करेंगे। इस पेपर में आपको प्रश्नों के साथ उनके सही उत्तर भी मिलेंगे।


प्रश्न 1. हड़प्पा सभ्यता के दौरान डांसिंग गर्ल (नर्तकी) की कांस्य प्रतिमा बनाने के लिए………………………. तकनीक का इस्तेमाल किया गया था।

उत्तर : मोम लोपी ढलाई (कास्टिंग)

___________ technique was used for making bronze statue of Dancing Girl during Harappa Civilisation.

Lost Wax casting 


प्रश्न 2. गौतम बुद्ध को ज्ञान की किस नदी के तट पर हुई थी?

 उत्तर : निरंजना

Gautam Buddha attained enlightenment on the bank of which river ? 

Niranjana 


प्रश्न 3. हर्षवर्द्धन के शासनकाल के दौरान निम्नलिखित में से कौन सी नई राजधानी थी जो थानेसर से स्थानांतरित हुई थी?

उत्तर : कन्नौज

Which of the following was new capital during Harshavardhan’s reign that shifted from Thanesar? 

Kannauj 


प्रश्न 4. निम्नलिखित में से किस सेना की ताकत छापमार (गुरिल्ला युद्ध) थी?

उत्तर : मराठा

Which of the following army’s strength was “Guerilla warfare” ? 

Maratha 


प्रश्न 5. ब्रिटिश ने निम्नलिखित में से किस भाषा को भारतीय समाज में प्रस्तुत करने की उत्सुकता दिखाई?

उत्तर : अंग्रेज़ी

In which of the following languages British showed keenness in introducing in Indian society ? English 


प्रश्न 6. पूर्ण स्वराज की मांग करने वाले प्रथम कार्यकर्ता का नाम लिखिए।

उत्तर : हसरत मोहानी

Write the name of first activist who demanded complete independence (Poorna Swaraj)?

Hasrat Mohani 


प्रश्न 7. निम्नलिखित में से किसे स्वदेशी आंदोलन का प्रमुख कारण माना जाता है?

उत्तर : बंगाल को विभाजित करने का निर्णय

Which of the following is considered as major cause of Swadeshi Movement ?

The decision to divide Bengal. 


प्रश्न 8. खिलाफत मुद्दे को उठाने के महात्मा गांधी के निर्णय के पीछे मुख्य कारण था?

उत्तर : हिंदू और मुसलमानों के बीच अधिक एकता लाने के लिए।

The main reason behind Mahatma Gandhi’s decision to take up the Khilafat Issue was: 

To bring more unity among Hindus and Muslims.


प्रश्न 9. भारत सरकार अधिनियम, 1935 के प्रावधानों में ब्रिटिश सरकार के अंतिम अधिकार का एक उदाहरण कौन सा था?

उत्तर : प्रांतीय सरकारों पर गवर्नर के लिए विशेष शक्तियाँ

Which was an example of the ultimate authority of the British government in the provisions of the Government of India Act, 1935 ? 

Special powers for governor over provincial governments


प्रश्न 10. फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना निम्नलिखित में से किसके द्वारा की गई थी?

उत्तर : सुभाष चंद्र बोस

Forward Bloc was founded by whom among the following ? 

Subhas Chandra Bose 


प्रश्न 11. लक्षद्वीप की राजधानी निम्नलिखित में से कौन है?

उत्तर : कावारत्ती

Which among the following is the capital of Lakshadweep? 

Kavaratti 


प्रश्न 12. भारत में निम्नलिखित में से किस स्थान पर दिन और रात के तापमान में व्यापक अंतर पाया जाता है?

उत्तर : थार रेगिस्तान

At which among the following places in India, one can find a wide difference in day and night temperatures ? 

Thar Desert 


प्रश्न 13. विश्व को कितने प्रमुख काल क्षेत्रों (टाइम जोन) में विभाजित किया गया है?

Into how many major time zones, is the world divided ? 

उत्तर : 24 


प्रश्न 14. निम्नलिखित में से कौन जनसंख्या परिवर्तन का घटक नहीं है?

उत्तर : रुग्णता 

Which of the following is not a component of population change ? 

Morbidity 


प्रश्न 15. उस जंगल का नाम बताइए जिसे “पृथ्वी ग्रह के फेफड़े” के रूप में जाना जाता है।

उत्तर : अमेज़न वर्षा वन

Name the forest which is known as the “lungs of the planet earth”. 

Amazon rain forest


प्रश्न 16. “स्थिरता के साथ विकास” के उद्देश्य से निम्नलिखित में से कौन सी पंचवर्षीय योजना शुरू की गई थी?

उत्तर : चौथी पंचवर्षीय योजना

With objective of “Growth with Stability”, which among the following Five Year Plans was launched ? 

4th Five Year Plan


प्रश्न 17. निम्नलिखित में से किसमें व्यक्तियों या व्यक्तियों के समूह के स्वामित्व वाला व्यवसाय शामिल है?

उत्तर : निजी क्षेत्र

Which among the following consists of business owned by individuals or a group of individuals ? Private Sector


प्रश्न 18. निम्नलिखित में से किसे भारत में हरित क्रांति के जनक के रूप में जाना जाता है?

उत्तर : एम.एस. स्वामीनाथन

Who among the following is known as the father of green revolution in India? 

M.S. Swaminathan 


प्रश्न 19. निम्नलिखित में से किस अधिनियम ने बैंकों के राष्ट्रीयकरण के लिए शर्तें निर्धारित कीं?

उत्तर : बैंकिंग कंपनियां (उपक्रमों का अधिग्रहण और हस्तांतरण) अधिनियम, 1970

Which among the following Act laid down the conditions for nationalisation of Banks? 

Banking Companies (Acquisition and Transfer of Undertakings) Act, 1970 


प्रश्न 20. 1991 में नई आर्थिक नीति (एन. ई. पी.) के तहत उदारीकरण और निजीकरण पहल का प्राथमिक परिणाम निम्नलिखित में से कौन सा था?

उत्तर : वैश्वीकरण 

Which among the following was the primary outcome of the liberalisation and privatisation initiatives under the New Economic Policy (NEP) in 1991? 

Globalisation


प्रश्न 21. निम्नलिखित में से कौन सी भारतीय संविधान की प्रमुख विशेषता नहीं है?

उत्तर : द्वि – स्तरीय सरकार

Which among the following is not a salient feature of Indian Constitution? 

Two-tier Government 


प्रश्न 22. भारतीय संविधान के लिए DPSP (राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांत) निम्नलिखित में से किस संविधान से प्रेरित थे?

उत्तर : आयरलैंड

DPSP (Directive Principles of State Policy) for Indian Constitution was inspired by which among the following Constitutions? 

Ireland 


प्रश्न 23. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 में कौन से अधिकार शामिल हैं?

उत्तर : भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार

Article 19 of the Indian Constitution includes which rights? 

Right to freedom of speech and expression 


प्रश्न 24. संसदीय प्रणाली में कार्यपालिका किसके प्रति उत्तरदायी होती है?

उत्तर : विधान-मंडल 

In a parliamentary system, to whom the executive is responsible? 

The legislature


प्रश्न 25. भारत की पंचायती राज व्यवस्था में कितने स्तर हैं?

उत्तर : तीन स्तर

How many tiers are there in the Panchayati Raj System of India? 

Three tiers 


प्रश्न 26. एक हॉर्स पावर लगभग कितने वाट के बराबर होती है?

उत्तर : 746 वाट

One horse power is equal to approximately how many watts? 

746 watts 


प्रश्न 27. निम्नलिखित में से कौन सी रासायनिक अभिक्रिया नहीं है?

उत्तर : पानी का भाप में रूपान्तरण

Which of the following is not a chemical reaction?

 Conversion of water into steam. 


प्रश्न 28. पायरिया निम्न में से किसका रोग है?

उत्तर : मसूड़ों का 

Pyorrhoea is a disease of which of the following? 

Gums


प्रश्न 29. फ्लोएम एक ऊतक है जो निम्नलिखित में से किसमें पाया जाता है?

उत्तर : पौधों में 

Phloem is a tissue found in which among the following? 

Plants


प्रश्न 30. निम्नलिखित में से कौन सा एसिड कार बैटरी में प्रयोग किया जाता है?

उत्तर : सल्फ्यूरिक एसिड

Which among the following acid is used in car battery? 

Sulphuric acid


प्रश्न 31. निम्नलिखित में से कौन सा भिन्न सबसे बड़ा है?

Which of the following fractions is the largest ?

उत्तर : 7/ 8


प्रश्न 32.          

उत्तर : 2.35


प्रश्न 33. 19 का कितना प्रतिशत 7.6 है ?

उत्तर : 40 प्रतिशत।

What percent of 19 is 7.6? 

40 percent 


प्रश्न 34. 60 से 80 के बीच सभी अभाज्य संख्याओं का औसत है :

उत्तर : 70.2

The average of all prime numbers between 60 to 80 is : 

70.2 


प्रश्न 35.

उत्तर : 2.35


प्रश्न 36. “सद्भावना” का संधि-विच्छेद क्या होगा?

उत्तर : ‘सत् + भावना’ 


प्रश्न 37. “श्वेत” और “स्वेद” का अर्थ है?

उत्तर : सफ़ेद और पसीना। 


प्रश्न 38. “खाक  में मिलना”- मुहावरे का अर्थ है?

उत्तर : सब कुछ नष्ट हो जाना। 


प्रश्न 39. ”अनिल” का पर्यायवाची शब्द है :

उत्तर : पवन 


प्रश्न 40. “गुप्त” का विलोम शब्द है : 

उत्तर : प्रकट 


Read the passage carefully and answer the corresponding questions : (41 and 42) 

For the past week Elizabeth would come home from work and discover that her apartment smelled like cigarette smoke. She did not know where the smell was coming from. Elizabeth didn’t smoke. No one else had the key to her apartment to smoke inside while she was at work. The smell of smoke especially bothered her because she had asthma. One day Elizabeth stayed home from work because she was expecting a package. When she woke up that morning, the apartment smelled fine. At one in the afternoon, Elizabeth went into the kitchen to make a sandwich for lunch. That was when she noticed the smell of cigarette smoke. She called the building’s superintendent. By the time he arrived at Elizabeth’s apartment, the whole place smelled like cigarette smoke. 

The superintendent told Elizabeth that he was pretty sure the smoke was coming up through the vents from her new downstair’s neighbour. The new neighbour was a smoker. The superintendent told Elizabeth that there was nothing to be done. The building was really old and the vents couldn’t be sealed. It was also perfectly legal for the downstair’s neighbour to smoke in his apartment. He suggested that Elizabeth should buy an air filter and see if that would help. Elizabeth bought an air filter but didn’t find it to be enough. Her asthma was getting worse. Her clothes and furniture were beginning to smell like cigarette smoke too. Elizabeth decided to go downstairs to talk to the neighbour. She was going to ask him not to smoke in his apartment. Elizabeth knocked on the door. When he opened the door, a huge wave of cigarette smoke came out. Elizabeth began coughing violently. The neighbour gave Elizabeth a disgusted look. “Are you trying to get me sick ?” the neighbour asked her. Elizabeth couldn’t believe what he was saying. “No, but you are ?” she said. 


प्रश्न 41. Elizabeth was suffering from _____?

उत्तर : Asthma 


प्रश्न 42. Elizabeth’s new neighbour lived ____?

उत्तर : downstairs 


प्रश्न 43. Choose the correct synonym “Exile” ?

उत्तर : Banishment


प्रश्न 44. Choose the correct antonym?

उत्तर : “Mourn” Joy


प्रश्न 45. Give one word substitute for the following : 

“one who sells articles at public sales” 

उत्तर : Auctioneer


प्रश्न 46. दोनों कथनों को पढ़ें और तय करें कि निम्नलिखित में से कौन सा उत्तर विकल्प इन दोनों कथनों के बीच संबंध को सही ढंग से दर्शाता है।

कथन :

I.पुलिस प्राधिकरण ने हाल ही में शहर में सुबह के समय चौकसी बढ़ा दी है।

II.शहर में छोटे-मोटे अपराध की घटनाओं में काफी कमी आई है.

उत्तर : कथन I कारण है और कथन II इसका प्रभाव है।

Read both the statements and decide which of the following answer choice correctly depicts the relationship between these two statements. 

Statements : 

I. Police authority has recently increased vigil during the morning hours in the city. 

II. There has been considerable reduction in the incidents of petty crimes in the city. 

Statement I is the cause and statement II is its effect. 


प्रश्न 47. गोपी ने विवेक से कहा, “वह व्यक्ति मेरी माँ के इकलौते भाई का पिता है।” गोपी उसे क्या कहेगी ?

उत्तर : नाना

Gopi said to Vivek, “That person is the father of the only brother of my mother.” What would Gopi call him ? 

Maternal Grandfather 


प्रश्न 48.  विषम चुनें  /  Find the odd one out : 

3, 13, 17, 23, 33, 67

उत्तर : 33


प्रश्न 49. 6:10 पर घड़ी की घंटे की सुई और मिनट की सुई के बीच का कोण ज्ञात कीजिए।

Find the angle between the hour hand and the minute hand of a clock at 6:10. 

उत्तर : 125 डिग्री 


प्रश्न 50. यदि A को 26 के रूप में कोडित किया गया है, B को 25 के रूप में कोडित किया गया है, C को 24 के रूप में कोडित किया गया है ……… और Z को 1 के रूप में कोडित किया गया है, तो MOBILE के लिए कोड खोजें।

उत्तर : 141225181522

If A is coded as 26, B is coded as 25, C is coded as 24 ……… and Z is coded as 1, then find the code for MOBILE?

141225181522 


प्रश्न 51. द अनामलाई रीड-टेल नाम की डेमजैल फ्लाई की एक नई प्रजाति की खोज किस राज्य में की गई है?

उत्तर : केरल

A new species of Damsel fly named The Anamalai Reed-tail has been discovered in which state? 

Kerala


प्रश्न 52. भारतीय पारंपरिक विज्ञान पर किस देश के सर्वदलीय संसदीय समूह ने आयुर्वेद रत्न पुरस्कार प्रदान किया?

उत्तर : यू. के.

Which country’s All-Party Parliamentary Group on Indian Traditional Sciences conferred the Ayurveda Ratna award? 

UK


प्रश्न 53 . INS तरकश ने लाल सागर में…………….. नौसेना के जहाजों अल्माज़ (पीसी 411) और निमेर (पीसी 413) के साथ समुद्री साझा अभ्यास आयोजन किया।

उत्तर : सूडान

INS Tarkash conducted a Maritime Partnership Exercise with _____ Navy ships Almazz

(PC 411) and Nimer (PC 413) in the Red Sea.

 Sudan


प्रश्न 54. ‘जागृति’ निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से संबंधित शुभंकर है?

उत्तर : उपभोक्ता जागरूकता

‘Jagriti’ is a mascot related to which among the following fields ? 

Consumer Awareness 


प्रश्न 55. महाराष्ट्र में स्थित औरंगाबाद का नया नाम लिखिए।

उत्तर : संभाजी नगर

Write the new name of Aurangabad located in Maharashtra?

Sambhaji Nagar


प्रश्न 56. निम्नलिखित में से किस कंपनी ने जुलाई, 2022 में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के साथ दीर्घकालिक साझेदारी की घोषणा की?

उत्तर : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड

In July, 2022 which of the following company announced a long-term partnership with Indian Olympic Association (IOA) to elevate the performances of Indian athletes? 

Reliance Industries Limited


प्रश्न 57. टाटा पावर सोलर किस राज्य में भारत का सबसे बड़ी फ्लोटिंग (तैरती) सौर ऊर्जा परियोजना शुरू की?

उत्तर : केरल

Tata Power Solar started, India’s largest Floating Solar Power Project in which state? 

Kerala 


प्रश्न 58. हिमाचल प्रदेश में 21 दिवसीय संयुक्त अभ्यास वज्र प्रहार 2022 किन देशों के बीच संपन्न हुआ?

उत्तर : भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका

Between which countries the 21-day joint exercise Vajra Prahar 2022 concluded in Himachal Pradesh? 

India and United States of America 


प्रश्न 59. ‘डाक कर्मयोगी’ पोर्टल का उद्देश्य है:

उत्तर : लगभग 4 लाख ग्रामीण डाक सेवकों की क्षमताओं में वृद्धि

The objective of the ‘Dak Karmayogi’ portal is : 

Enhance the competencies of about 4 lakh Gramin Dak Sevak 


प्रश्न 60. जुलाई, 2022 में, कॉफी बोर्ड ने कॉफी फसलों की जलवायु प्रतिरोधी किस्मों को विकसित करने के लिए किसके साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?

उत्तर : इसरो (ISRO)

In July, 2022, Coffee Board has signed an MoU with whom to develop climate-resistant varieties of the coffee crops? 

ISRO 


प्रश्न 61. निम्नलिखित में से कौन सा देश भारत के साथ सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा साझा करता है?

उत्तर : बांग्लादेश

Which among the following countries shares longest international boundary with India ?

Bangladesh


प्रश्न 62. निम्नलिखित में से कौन इजराइल की राजधानी है?

उत्तर : जेरूसलेम

Which among the following is the capital of Israel ? 

Jerusalem 


प्रश्न 63. निम्नलिखित में से 2014 में बनाया गया भारत का 29वां राज्य कौन सा है?

उत्तर : तेलंगाना

Which among the following is the 29th state of India created in 2014? 

Telangana 


प्रश्न 64. निम्नलिखित में से किस राज्य में विधान परिषद है?

उत्तर : कर्नाटक

Which of the following states has the Legislative Council? 

Karnataka 


प्रश्न 65. किस दिन को भारतीय वायु सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है?

उत्तर : 8 अक्टूबर

Which day is celebrated as Indian Air Force Day? 

8 October 


प्रश्न 66. निम्नलिखित में से किसे भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है?

उत्तर :कूर्ग

Which among the following is also known as Scotland of India? 

Coorg 


प्रश्न 67. ……………….कला मथुरा से स्टेंसिलिंग की पारंपरिक कला है।

उत्तर : सांझी

______ art is the traditional art of stenciling from Mathura. 

Sanjhi


प्रश्न 68. वॉलीबॉल निम्नलिखित में से किस देश का राष्ट्रीय खेल है?

उत्तर : नेपाल

Volleyball is a national game of which among the following countries? 

Nepal


प्रश्न 69. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने प्रसिद्ध पुस्तक “द स्टोरी ऑफ़ माई एक्स्पेरिमेंट्स विथ ट्रुथ ” लिखी है?

उत्तर : महात्मा गांधी

Who among the following persons wrote famous book “The Story of My Experiments with Truth”? 

Mahatma Gandhi 


प्रश्न 70.  वायुमंडल में ग्रीनहाउस गैसें पृथ्वी के अधिकांश उत्सर्जित ……………………..को अवशोषित करती हैं, जो निचले वायुमंडल को गर्म करती हैं।

उत्तर : अवरक्त विकिरण

Greenhouse gases in the atmosphere absorb most of the Earth’s emitted _______, which heats the lower atmosphere?

Infrared radiation


निम्नलिखित अनुच्छेद को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गये प्रश्नों (प्र. 71 से 75) के उत्तर दीजिए। 

मादक पदार्थों के प्रयोग की लत आज के युवाओं में तेजी से फैल रही है। कई बार फैशन की खातिर दोस्तों के उकसावे पर लिए गए ये मादक पदार्थ अकसर जानलेवा होते हैं। स्कूल-कॉलेजों या पास-पड़ोस में गलत संगति के दोस्तों के साथ ही गुटखा, सिगरेट, शराब, गाँजा, भाँग, अफीम और धूम्रपान सहित चरस, स्मैक, कोकीन, ब्राउन शुगर जैसे घातक मादक पदार्थों के सेवन की ओर अपने आप कदम बढ़ जाते हैं। पहले उन्हें मादक पदार्थ फ्री में उपलब्ध कराकर इसका लती बनाया जाता है और फिर लती बनने पर वे इसके लिए चोरी से लेकर अपराध तक करने को तैयार हो जाते हैं। माँ-बाप द्वारा दिया गया जेब खर्च कम पड़ने लगता है। नशे के लिए उपयोग में लाई जानी वाली सूइयाँ एच.आई.बी. का कारण भी बनती हैं, जो अंततः एड्स का रूप धारण कर लेती हैं। कई बार तो बच्चे घर के ही सदस्यों से नशे की आदत सीखते हैं। उन्हें लगता है कि जो बड़े कर रहे हैं, वह ठीक है और फिर वे भी घर में आरंभ कर देते हैं। 

चिकित्सकीय आधार पर देखें तो अफीम, हेरोइन, चरस, कोकीन तथा स्मैक जैसे मादक पदार्थों से व्यक्ति वास्तव में अपना मानसिक संतुलन खो बैठता है एवं पागल तथा सुभावस्था में हो जाता है। ये ऐसे उत्तेजना वाले पदार्थ हैं, जिनकी लत के प्रभाव में व्यक्ति अपराध तक कर बैठता है। ऐसे युवा उच्छृंखल, हिंसक, अनुशासनहीन, झगड़ालू, स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह और शारीरिक एवं मानसिक रूप से कमजोर होते हैं। मामला सिर्फ स्वास्थ्य से नहीं अपितु अपराध से भी जुड़ा हुआ है। कहा भी गया है कि जीवन अनमोल है। नशे के सेवन से यह अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है। भारत के अनेक राज्यों में युवा वर्ग में इन नशीली वस्तुओं का प्रयोग बढ़ता जा रहा है। कॉलेज ही नहीं स्कूलों तक ये बीमारी पहुँच चुकी है। भारत के कई राज्यों में गांजा व अफीम की खेती होती है और हेरोइन आदि का व्यापार खुले आम चल रहा है। कहाँ जा रही है हमारी युवा पीढ़ी ?


प्रश्न 71. आज की युवा पीढ़ी में मादक पदार्थों के प्रयोग की लत पड़ रही है। दिए गए कारणों में से इस लत का कौन सा कारण उचित नहीं लगता ?

उत्तर : यदा-कदा पान-सुपारी का सेवन।


प्रश्न 72. मादक द्रव्यों की लत पड़ने के बाद युवकों में कौन सी प्रवृत्ति प्रमुखता से दिखाई देती है ? 

(1) अनुशासनहीनता और हिंसा में शामिल होना।

(ii) स्वास्थ्य के प्रति सजगता ।

(iii) मानसिक संतुलन खो देना ।

(iv) चोरी करने की आदत ।

उत्तर : (i), (iii), (iv)


प्रश्न 73. मादक पदार्थों का सेवन करने वाले युवाओं को किस बीमारी का खतरा होता है ?.

  1. शारीरिक अक्षमता
  2. पागलपन और सुषुमि
  3. एच.आई.बी. और एड्स
  4. मानसिक असंतुलन

 उत्तर : उपर्युक्त सभी


प्रश्न 74 आपकी दृष्टि में मादक द्रव्यों का सेवन करने वाले बच्चों के लिए सबसे ज्यादा कौन दोषी है ?

उत्तर : बच्चों के माता-पिता


प्रश्न 75. भारत के अनेक राज्यों में युवा वर्ग में इन नशीली वस्तुओं का प्रयोग बढ़ता जा रहा है। इसके पीछे सबसे प्रबल कारण कौन सा है? 

उत्तर : माँ-बाप बच्चों पर ध्यान नहीं देते कि उनके बच्चे क्या कर रहे हैं, किन लोगों के साथ रहते हैं और किन लोगों के साथ उनका उठना-बैठना है।


निम्नलिखित अनुच्छेद को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गये प्रश्नों (प्र. 76 से 80) के उत्तर दीजिए । 

लोग नियमित बचत करते रहने के बावजूद अपने वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने के लिए संघर्ष करते रह जाते हैं। अपने जीवन के वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने के लिए यह जानना जरूरी है कि हम उन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कितनी बचत कर रहे हैं और उसे कहाँ निवेश कर रहे हैं, जिससे कि हम अपने निर्धारित उद्देश्य के अनुसार पैसा जोड़ सकें। साधारण भाषा में समझा जाए तो बचत और निवेश में अंतर इतना ही है कि जो राशि आप अपनी नियमित आय से बचा कर अलग रख लेते हैं, वह बचत है और यदि आप अपनी उस बचत को कुछ रिटर्न प्राप्त करने के लिए ऐसा कुछ खरीदते हैं जो कि भविष्य में आपकी सम्पत्ति बन सके, यह निवेश है। बचत अल्पकालिक लक्ष्यों के लिए है। 

बैंक और पोस्ट ऑफिस के बचत खातों या अन्य किसी जगह पर सीमित समय तक रखा गया पैसा बचत होता है, जो सुरक्षित होता है और आवश्यकता पड़ने पर आसानी से निकाला जा सकता गृहिणियों द्वारा बचाकर किचन में चावल के मर्तबान में रखा पैसा या साड़ियों की परतों के बीच छिपाकर रखा गया पैसा की श्रेणी में ही आएगा। बचत में रखा पैसा जब चाहिए हो तब सहजता से उपलब्ध होता है अक्सर यह बचत अल्प लक्ष्यों या आपातकालीन जरूरतों के लिए होती है। बचत में रखा गया आपका पैसा निवेश के मुकाबले अधिक सुरक्षित || इसमें बहुत कम या ना के बराबर जोखिम होता है। बचत में आपको रिटर्न बहुत कम मिलता है क्योंकि सभी बचत योजना ब्याज की दर कम होती है। इसमें आपको बहुत ही कम रिटर्न मिलता है जिससे मुद्रास्फीति भी कवर नहीं हो पाती है।

दीर्घकालिक आर्थिक लक्ष्यों के लिए निवेश किया जाता है। मुख्य बचत और निवेश में अंतर यही है कि निवेश में आप उच्च रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। निवेश में ऊंचे रिटर्न की सम्भावना के साथ रिस्क भी रहता है। निवेश से आप लंबे समय तक मुद्रास्फीति को पछाड़ कर अपने धन में वृद्धि कर सकते हैं। म्युचूअल फंड और एस. आई. पी. आदि निवेश के प्रारंभिक तरीके है। जमीन, सोना, कमोडिटीज या शेयर आदि में निवेश करने के लिए अधिक धन और अनुशासन की आवश्यकता होती है और रिस्क भी ज्यादा रहता है, परन्तु सही तरीके से किया गया निवेश सम्पदा में कई गुनी वृद्धि कर सकता है। निवेश किया गया पैसा एकदम से उपलब्ध नहीं रहता है और इसे बेचकर दुबारा पैसा बनाने में समय भी लग सकता है। उन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए समय सीमा निर्धारित करनी चाहिए। कोई सपना ऐसा नहीं होता जो पूरा ना किया जा सके।


प्रश्न 76. अनुच्छेद के आधार पर बताइए कि निम्नलिखित में निवेश की कौन सी सही विशेषताएँ हैं ? 

(i) निवेश से दीर्घकालिक आर्थिक लक्ष्य प्राप्त किए जा सकते हैं। 

(ii) निवेश अल्पावधि में पनार्जन का तरीका होता है।

(iii) गृहिणियों द्वारा परिवार के खचों से बचाई गई राशि अच्छा निवेश है। 

(iv) निवेश में ऊंचे रिटर्न की सम्भावना के साथ रिस्क भी रहता है।

उत्तर : (i) और (iv)


प्रश्न 77. रमेश ने पाँच हजार रुपए के शेयर खरीदे। इस आधार पर निम्न में से कौन से विकल्प सही है ?

  1. रमेश ने जोखिम रहित निवेश किया है। 
  2. रमेश की यह बचत जोखिम वाली है।
  3. शेयर खरीदना बचत है।
  4. शेयर खरीदना निवेश है।

उत्तर : शेयर खरीदना निवेश है।


प्रश्न 78 . अनुच्छेद के आधार पर बताइए कि दीर्घकालीन लक्ष्यों को पाने के लिए, निवेश के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा तथ्य अशुद्ध है ?

1. दीर्घकालीन लक्ष्यों की प्राप्ति लघु बचत द्वारा ही संभव हो सकती है। 

2. दीर्घकालीन लक्ष्यों की प्राप्ति दीर्घकालीन अच्छे निवेश द्वारा ही संभव हो सकती है।

3. दीर्घकालीन लक्ष्यों की प्राप्ति संभव नहीं है, क्योंकि दीर्घकालीन निवेश में धन हानि का जोखिम (खतरा) होता है।

4. बचत निवेश की तुलना में ज्यादा अच्छी है, क्योंकि निवेश में जोखिम शामिल है जो गाँठ के पैसे को भी ले जाएगा।

उत्तर : 1, 3 और 4


प्रश्न 79. निम्नलिखित में से बताइए कि कौन सा विकल्प निवेश का उदाहरण नहीं है ?

उत्तर : सेविंग बैंक खाते में रखा धन


प्रश्न 80. निम्नलिखित में से बताइए कि कौन सा विकल्प निवेश का उदाहरण है ?

उत्तर : सोने के गहने खरीदना ।


प्रश्न संख्या 81 से 85 : निम्नलिखित लाइन ग्राफ (रेखा ग्राफ) का अध्ययन करें जो 2011 से 2016 तक छह वर्षों के दौरान प्रत्येक वर्ष की शुरुआत में स्कूल में शामिल होने वाले और स्कूल छोड़ने वाले छात्रों की संख्या देता है।

Q. Nos. 81 to 85 : Study the following line graph which gives the number of students who joined the school and left the school in the beginning of each year during six years, from 2011 to 2016.         


प्रश्न 81 . 2014 के दौरान स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या थी:

The number of students studying in the school during 2014 was : 

उत्तर : 3150


प्रश्न 82.  किस वर्ष में पिछले वर्ष की तुलना में स्कूल छोड़ने वाले छात्रों की संख्या में प्रतिशत वृद्धि/गिरावट अधिकतम है?

In which year, the percentage rise/fall in the number of students who left the school compared to the previous year is maximum? 

उत्तर : 2012


प्रश्न 83. 2012 से 2013 तक स्कूल की संख्या में लगभग कितने प्रतिशत की वृद्धि/कमी हुई?

The strength of school increased / decreased from 2012 to 2013 by approximately what percent?

उत्तर : 1.7%


प्रश्न 84. 2013 में स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या 2016 में स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या का कितना प्रतिशत थी?

The number of students studying in the school in 2013 was what percent of the number of students studying in the school in 2016? 

उत्तर : 93.75%


प्रश्न 85. दी गई अवधि के दौरान किसी भी वर्ष में स्कूल में शामिल होने वाले छात्रों की न्यूनतम संख्या और स्कूल छोड़ने वाले छात्रों की अधिकतम संख्या का अनुपात कितना है:

The ratio of the least number of students who joined the school to the maximum number of students who left school in any of the years during the given period is : 

उत्तर : 7 :10


प्रश्न सं. 86 से 90 : दंड आलेख का अध्ययन करें और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें :

Q. Nos. 86 to 90 : Study the bar graph and answer the questions based on it : 


प्रश्न 86. 2003 से 2004 तक मोबाइल के उत्पादन में लगभग प्रतिशत गिरावट क्या थी?

What was the approximate percentage decline in the production of mobile from 2003 to 2004?

उत्तर : 23%


प्रश्न 87. 2005 और 2006 का औसत उत्पादन निम्नलिखित में से किस वर्ष क्र युग्म के औसत उत्पादन के ठीक बराबर था?

The average production of 2005 and 2006 was exactly equal to the average production of which of the following pairs of years?

उत्तर : 2002 और 2007


प्रश्न 88. 2001 की तुलना में 2008 में मोबाइल के उत्पादन में अनुमानित प्रतिशत वृद्धि क्या थी?

What was the approximate percentage increase in production of mobile in 2008 compared to that in 2001? 

उत्तर : 183.33%


प्रश्न 89. पिछले वर्ष की तुलना में किस वर्ष उत्पादन में प्रतिशत वृद्धि सबसे अधिक थी?

In which year the percentage increase in production as compared to the previous year was the maximum? 

उत्तर : 2002


प्रश्न 90. दिए गए कितने वर्षों में से मोबाइल का उत्पादन दिए गए वर्षों के औसत उत्पादन से अधिक था?

In how many of the given years was the production of mobiles more than the average production of the given years? 

उत्तर : 4 (चार)


प्रश्न संख्या 91 से 95: हमें विभिन्न पांच कंपनियां और इन कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या दी गई है। तालिका में हमें लेखा एवं अनुसंधान विभाग में कार्यरत पुरुष और महिला कर्मचारियों का प्रतिशत भी दिया गया है।

Q. Nos. 91 to 95 : There are five companies and we have been given the number of employees working in different companies. In the table we have also been given the percentage of male and female employees in account and research department. 


प्रश्न 91. यदि अकाउंट विभाग में कंपनी E के 60% कर्मचारियों के पास MBA की डिग्री है और अनुसंधान विभाग में उसी कंपनी के 40% कर्मचारियों के पास MBA की डिग्री है, तो कंपनी E में कितने कर्मचारियों के पास MBA की डिग्री है?

If 60% of the employees of company E in account department have MBA degree and 40% of the employees of the same company in the research department have MBA degree, then how many employees have MBA degree in company E ? 

उत्तर : 77


प्रश्न 92. लेखा विभाग में कंपनी B की महिला कर्मचारियों की संख्या का अनुसंधान विभाग में कंपनी C के पुरुष कर्मचारियों की संख्या से अनुपात कितना है?

What is the ratio of the number of female employees of company B in account department to the number of male employees of company C in research department? 

उत्तर : 35 : 11


प्रश्न 93. कंपनी A के खाता कर्मचारियों की कुल संख्या कंपनी E के शोध कर्मचारियों की कुल संख्या से लगभग कितने प्रतिशत अधिक है?

The total number of account employees of company A is approximately what percent more than the total number of research employees of company E? 

उत्तर : 234.29%


प्रश्न 94. कंपनी A और C के लेखा विभाग में कार्यरत कुल पुरुष कर्मचारियों का कंपनी B और D में अनुसंधान विभाग में कार्यरत कुल महिला कर्मचारियों से अनुपात कितना है?

What is the ratio of the male employees in account department of company A and C together to the female employees of research department in company B and D together? 

उत्तर : 208 : 115


प्रश्न 95. सभी कंपनियों (कंपनी D को छोड़कर) में लेखा विभाग की महिला कर्मचारियों की कुल मिलाकर संख्या और सभी कंपनियों (कंपनी A और E को छोड़कर) में अनुसंधान विभाग के पुरुष कर्मचारियों की कुल मिलाकर संख्या के बीच का अंतर कितना है?

What is the difference between the number of female employees of account department in all companies together (excluding company D) and the male employees of research department in all companies together (excluding company A and E)?

उत्तर : 138


प्रश्न संख्या 96 से 100: निम्न तालिका गरीबी रेखा के आधार पर पांच राज्यों A, B, C, D और E की जनसंख्या का प्रतिशत वितरण देती है।

Q. Nos. 96 to 100 : The following table gives the percentage distribution of population of five states A, B, C, D and E on the basis of poverty line and also on the basis of sex. 


प्रश्न 96.  यदि राज्य C के लिए गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले पुरुषों की जनसंख्या 1.5 मिलियन है, तो राज्य C की कुल जनसंख्या कितनी है? 

उत्तर : 5 मिलियन

If the male population above poverty line for state C is 1.5 million, then the total population of state C is : 

5 million 


प्रश्न 97. राज्य D में गरीबी रेखा से ऊपर महिलाओं की संख्या क्या होगी, यदि यह ज्ञात हो कि राज्य D की जनसंख्या 7 मिलियन है?

उत्तर : 2.4 मिलियन

What will be the number of females above the poverty line in the state D, if it is known that the population of state D is 7 million ?

2.4 million 


प्रश्न 98. राज्य A में गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले पुरुषों की लगभग जनसंख्या क्या होगी, यदि राज्य A के लिए गरीबी रेखा से ऊपर आने वाली महिलाएँ 1.8 मिलियन हैं?

उत्तर : 3.55 मिलियन

What will be the approximate male population above poverty line for state A if the female above poverty line for state A is 1.8 million? 

3.55 million 


प्रश्न 99. यदि राज्य B के लिए गरीबी रेखा से नीचे पुरुषों की जनसंख्या 2.4 मिलियन है और राज्य E के लिए 6 मिलियन है, तो राज्यों B और E की कुल जनसंख्या का अनुपात में है:

उत्तर : 1 :2

If the population of males below poverty line for state B is 2.4 million and that for state E is 6 million, then the total populations of states B and E are in the ratio : 

1 : 2


प्रश्न 100. यदि राज्य C की कुल जनसंख्या 4 मिलियन है, तो राज्य C में गरीबी रेखा से ऊपर की महिलाओं की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।

उत्तर : 1.8 मिलियन

If the total population of state C is 4 million, find the total number of females above poverty line in state C. 

1.8 million 

यह भी पढ़ें: UPSSSC PET in Hindi : जानिए इस एग्जाम के बारे में, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, योग्यता

आशा है आपको ये UPSSSC PET Previous Year Paper In Hindi का ये ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य लेटेस्ट एग्जाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।  

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

1 comment